Jio Pos Lite Sim Activation – अब तक हम में से सभी लोगो को पता चल गया होगा कि jio pos lite kya hai लेकिन क्या आपको यह याद है कि जियो ने जब JIO POS LITE APP को लांच किया था तो उन्होंने बताया था कि jio pos lite में sim activation भी जल्दी ही START कर दिया जाएगा तो आज के इस आर्टिकल में में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है ।
Jio Pos Lite App में Sim Activation फीचर inbuild नही है इसके लिए आपको Jio Pos Plus App से Jio Sim Activation या Jio MNP Sim Activation करना होता है लेकिन रुकिये अगर आप Jio Pos Lite यूज़ करते है तब भी अप्प एक्टिवेशन कर सकते है उसके लिए आपको Upgrade and Earn More वाले ऑप्शन से Apply करना पड़ेगा जो हम आपको अभी बताने वाले है ।
उससे पहले आपको JIO POS LITE DOWNLOAD करके फिर आपको Sign Up का Process पूरा करना पड़ेगा अगर आप पहले से ही Jio Pos Lite इस्तेमाल करते है तो अच्छी बात है लेकिन अगर आपको Jio Pos Lite App में Sign Up करना है तो आप नीचे दी गयी वीडियो को जरूर देखें ।
Jio Pos Lite Commission
बहुत से लोग अभी भी हमसे पूछते है आखिर Jio Pos Lite Commission कितना देता है तो हम आपको बता दे इसमे आपको 4 % का कमीशन कंपनी के तरफ से मिलता है यह कमीशन आपको तुरंत ही मिल जाता है ।
जब आप Jio Pos Lite App में Balance Load करते है तभी आपको 4.6 % का Commission जिओ आपको दे देता है मतलब अगर आप Jio Pos Lite में 1000 रुपये Add करते है तो आपके Wallet में 1046 रुपये आएगा ।
Jio Pos Lite Sim Activation Document
सबसे पहले हम आपको बता दे कि आपके पास ये दो Documents का होना अनिवार्य है नही तो आप इसमें Apply नही कर पाएंगे आपके पास AADHAR CARD और PAN CARD होना चाइये ।
इन DOCUMENTS को आपको UPLOAD करना पड़ेगा जिससे कंपनी आपको VERIFY कर पाए ।
Jio Pos Lite Sim Activation
अब हम आपको बताते है कि कैसे आप Jio Pos Lite App में Sim Activation के लिए Apply करके Jio Pos Plus App का Id और Password ले सकते है उसके बाद आप आसानी से Jio Sim Activation कर सकेंगे ।
- सबसे पहले आपको ऊपर के तरफ LADDER ICON मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपके सामने एक स्लाइड खुलेगा जिसमे वहुत सारी ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको Upgrade and Earn More पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद एक सामने Become an Activation Partner का इंटरफ़ेस मिलेगा जिसमे आपको नीचे के तरफ Proceed का बटन मिलेगा यो आपको उसपे क्लिक करना है ।
- फिर आपको अपना नाम Email Id, Aadhar card और Pan card का नंबर डालना है और डॉक्यूमेंट का front और back side का Scaning भी करना है ।
- सभी Details को अच्छे से भर कर आपको POA SAME AS AADHAR CARD पर टिक करना है और Continue पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपको अपना GPS ON करना है ताकि आपका LOCATION VERIFY हो पाए फिर आपको नीचे के तरफ Allow RJIO To Access your Location पर टिक करने के बाद Done पर click करना है ।
- फिर आपको अपने आधार कार्ड की मदद से अपना Local Address को Fill करे उसके बाद Continue पर Press करे ।
- फिर आपके सामने Terms and Condition, Activation Form और POS Information Form सभी को पढ़ लेना है और फिर Generate OTP पर क्लिक करे ।
- उसके बाद आपके Jio Mobile Number पर OTP आएगा जिससे आपको यहाँ डालकर Validate OTP पर CLICK करना है ।
- उसके बाद आपके पास Thankyou का मैसेज मिलेगा जिसका मतलब आपने पूरा process complete कर लिया है ।
- फिर आपके उसी नंबर पर 24 घण्टे के अंदर एक मैसेज मिलेगा जिसमे आपको User ID और Password दिया जाएगा ।
- उसके बाद आपको Jio Pos Plus App नीचे दिए गए लिंक से Download कर लेना है और जो Password आपके पास आया था उसे Change करना है आप नीचे दिए गए वीडियो की मदद से आसानी से कर सकते है ।
Jio Digital KYC Option Not Available Solution
आप लोगो ने कमेंट किया कि Jio Digital Kyc Option नही आ रहा है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नही है क्योंकि अब हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है ।
Jio Digital Kyc Option Not Available का 2 तरीका है जिससे यह ऑप्शन आपको मिलेगा पहला जब आप JIO POS PLUS APP को किसी अलग कंपनी के सिम से खोलते है तो अगर अपने Apn settings में Jionet लिखा होगा तो JIO POS PLUS खुल जायेगा लेकिन JIO DIGITAL KYC का ऑप्शन नही आएगा इसके लिए आपको अपने JIO LAPU SIM का DATA चलाना होगा तभी आपको DIGITAL KYC का ऑप्शन मिलेगा अगर आपको यह समझने में दिक्कत हो रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें ।
बात करते है दूसरे तरीके के बारे में तो अगर आप अभी अभी JIO RETAILER बने है और JIO POS PLUS का ID अभी जल्दी ही लिए है तो आपको JIO AGENT Verification करना पड़ेगा जिसका पूरा steps हम आपको बताने जा रहे है ।
- सबसे पहले आपको अपना Jio Pos Plus App Login कर लेना है Id और Password डालकर ।
- फिर आपको Ladder Icon पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपको Settings पर क्लिक करना है ।
- फिर Register Your Mobile पर Tap करना है ।
- फिर आपको Agent Mobile Number डालकर Update Mobile पर क्लिक करना है ।
- उसके तुरंत बाद आपके नंबर पर Otp आएगा जिससे आपको वहाँ डालकर Verify OTP पर क्लिक करना हैं ।
- फिर आप App से Log Out हो जाएंगे और आपको अपना Pos Id और पासवर्ड डालना होगा ।
- उसके बाद Jio Digital Kyc का ऑप्शन आ जायेगा ।
लेकिन जब आप Jio Digital KYC पर क्लिक करेंगे तो आपको एक Problem देखने को मिलेगा ।
Can’t Perform Digital KYC as Agent Photo is Not Registered Solution
यह तब होता है जब आपने अपना PHOTO UPLOAD नही किया होगा तो अब हम आपको इसके बारे में बताएंगे ।
- सबसे पहले आपको Ladder Icon पर जाना है ।
- उसके बाद आपको फिरसे Settings पर जाना है ।
- फिर आपको Register Agent Photo पर क्लिक करना है ।
- फिर आपके सामने जो भी Pos Agent Name दिख रहा आपको उसी नाम का Document Upload करना है |
- आप डॉक्यूमेंट में Pan card, aadhar card, voter id या Passport upload कर सकते है ।
- फिर आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और आपको नीचे के तरफ Tick करके Next पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद Agent Photo upload करना है जो कि आप front या back camera से खींच कर कर सकते है फिर tick करके save पर क्लिक करना है ।
Jio Pos Lite Sim Activation FAQs
Ques 1 – Jio Pos Plus me Balance Kaise Padega ?
Ans – AAP ko Jio pos lite app me jo bhi balance Hoga Woh jio pos lite me transfer ho jayega aur agar Kabhi Bhi ap ko balance add Karna Hoga to AAP jio pos lite me add karenge toh aapko woh balance jio pos plus app me bhi dikhega Matlab AAP dono me balance istemaal kar sakte hai
Ques 2 – Activation ke liye sim Kaha se milega ?
Ans – Jio sim lene ke liye aapko apne nazadiki jio store par jana hai aur waha se aapko batana hai ki main ek jio retailer hu aur mujhe jio sim chaiye toh woh aapko sim de denge .
Ques 3 – Kya jio pos plus sim activation commission milta hai
Ans – abhi company ne commission ke baare me koi jankari nhi diya hai jaise hi kuch pata chalega mai aapko bata dunga
आज अपने क्या सीखा – Jio Pos Lite Sim Activation
हमने Jio Pos Lite Sim Activation के बारे में आज के इस आर्टिकल में बात किया अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमें Comment करके जरूर बताएं और अपने सभी दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे साथी में हमारे Facebook पेज को लाइक करे ।
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!