Vi Retailer Kaise Bane 2023 पूरी जानकारी

Vi Retailer Kaise Bane क्या आप लोगों का रिचार्ज और Sim Activation करना चाहते है मतलब आप Vodafone Idea Vi retailer बनकर पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ते रहिए आज हम इसी के बारे मे बात करेंगे और आपको पूरा डिटेल्स मे सारी चीजों के बारे मे बताएंगे |

जैसा की हम सभी जानते है की Vodafone और Idea अब पूरी तरह से एक हो चुकी है और अब हम इन्हे Vi के नाम से जानते है जिसमे V मतलब वोडाफ़ोन और I = Idea और दोनों मिलकर वी (Vi) बनता है इसी के साथ कंपनी ने अपनी Website और Mobile App मे भी बहुत सही परिवर्तन कर दिए है |

पहले के समय मे हमे वोडाफ़ोन और आइडीअ कंपनी मे रीटैलर बनने के लिए अलग अलग से Apply करना पड़ता था तो चलिये आज के इस आर्टिकल Vi Retailer Kaise Bane को शुरू करते है |

Vi Retailer Kaise Bane – How to Become Vi agent

अब हम बात करते है की कैसे आप वी के रीटैलर बनकर पैसे छाप सकते है तो रीटैलर बनना उतना आसान नहीं है लेकिन निरास होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है | सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Vi Distributor से संपर्क करना होगा इनसे संपर्क करने के अगर आपके आस पास कोई भी टेलीकॉम शॉप हो जहा Vi Mobile Recharge होता है वहा आप पूछ लीजिएगा की वी डिस्ट्रिब्यटर का नंबर या फिर उनका ऑफिस कहा है तो हो सकता है की वह आपको बता दे लेकिन जदातर case मे वो आपको उनका नंबर नहीं देंगे | फिर भी आपको हार नहीं मानना है आपको आपके नजदीकी Vi Store पर जाना है वहा आप सभी डाक्यमेन्ट को लेकर जाएंगे तो वह आपको वी रीटैलर बना देंगे | अगर आपको vi store खोजने के परेसनी हो रही है तो आप उसके लिए गूगल मे जाकर सेरच कर सकते है “ Vi Distributor Near Me “ तो उससे आपको लोकैशन मिल जाएगा |

Vi Retailer क्या काम करते है ?

जो भी लोग अपनी खुद की दुकान चलते है वो लोग वी रीटैलर बन सकते है | जब भी कोई कस्टमर Vi Retailer के पास आते है तो वह अपने मोबाईल को रिचार्ज करवा सकते है और सिम activation, mnp sim activation, sim swap जैसी सर्विसेज़ को अपने नजदीकी वी रीटैलर से करवा सकते है और इसके बदले vi retailer कुछ न कुछ कमिशन कमाते है यह कमिशन कितना होता है उसके बारे मे हम आगे बात करेंगे |

Vi Retailer बनने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है ?

अगर हम Document की बात करे तो हमारे पास कुछ डाक्यमेन्ट होना चाहिए जैसे

  • आधार कार्ड
  • Pan कार्ड   
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

इसी के साथ आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिससे आप Vi Smart Connect App आसानी से use कर सके और अपने कस्टमर का रिचार्ज और बाकी services का लाभ भी उन्हे दे सके और अच्छे पैसे बना सकते है |

और एक सबसे Important बात यह है की वहा आपसे वह पूछेंगे की क्या आपके पास कोई वोडाफ़ोन या आइडीअ या फिर वी का सिम है अगर आपके पास सिम कोई सिम होगा तो वह आपके उसी सिम कार्ड को Lapu sim बना देंगे अगर आपके पास सिम नहीं होगा तो वह आपको एक नया सिम कार्ड देंगे |

Vi Retailer App कोन सा इस्तेमाल करते है ?

दोस्तों आम तोर पर हर एक कंपनी अपने सर्विसेज़ को दिन प्रतिदिन बेहतर करने मे लगी हुई है तो ऐसे मे इन्होंने मोबाईल ऐप्लकैशन लॉन्च करा है जिसकी मदद से हम अब सारी कामों को आसानी से कर सकते है पहले के समय मे अगर हमे रिचार्ज करना होता था या फिर सिम ऐक्टवैशन करना होता था तो हम SMS या USSD Code की मदद से करते थे लेकिन आज के समय मे हम वह सब काम बस एक mobile app के जरिए कर सकते है Vi ने अपना जो Mobile App Launch किया है सभी retailers के लिए उसका नाम है Vi Smart Connect App जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा जिससे एक रीटैलर मोबाईल रिचार्ज, सिम ऐक्टवैशन, Sim Swap जैसी सर्विसेज़ को अपने कस्टमर को Provide कर सकते है |

Vi Retailer Registration कहा से होगा ?

जब भी आप Vi Distributor के पास जाएंगे तो वह आपसे सारा Documents लेकर Vi Lapu Registration का सारा Process कर देंगे कहने का मतलब है की आपको रेजिस्ट्रैशन से जुड़ी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्यूंकी सारा काम वह करके देंगे या तक की Vi Retailer Login id भी बना कर देंगे जिससे आप अपने स्मार्ट कनेक्ट एप मे लॉगिन कर सकेंगे |

Vi Retailer Commission कितना पाते है ?

अब हम बात करते है Vi Retailer Commission के बारे मे जो की आप मे से बहुत से लोग यह जानना चाहते होंगे तो दोस्तों हम आपको बता दे की आमतौर पर वी रीटैलर कमिशन 3% है लेकिन काफी डिस्ट्रिब्यटर नए retailers को कम कमिशन देते है जो नए retailer होते है तो इस तरह का धोखा वी डिस्ट्रिब्यटर उनके साथ करते है तो इससे बचने के लिए आपको खुद से ही अपने Smart connect app से Add Balance ऑप्शन का इस्तेमाल करके बैलन्स Add करना चाहिए जिससे आपको पूरा 3% का कमिशन मिले |

और हा ये कमिशन आप 3% से जादा भी प सकते है अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे possible है तो हम आपको बता दे की स्मार्ट कनेक्ट app मे हाल ही मे एक नया feature आया है जिसकी नाम है My Rewards तो जब भी आप अपने Smart Connect Appसे Add Balance करेंगे तो आपको हर एक बार जब भी आप पैसा ऐड करेंगे तो आपको एक कूपन मिलेगा जिसे आप जब Scratch करेंगे तो आपको उसमे 5 रुपये या 10 रुपये मिलेगा या फिर कुछ भी मिल सकता है तो जो भी पैसा आपको coupon मे मिलेगा वह directly आपके Lapu Balance मे जाकर ऐड हो जाएगा |

Vi Retailer Customer Care number

आप मे से बहुत से लोग पूछते है की vi retailer customer care number क्या है तो ऐसे मे ये सवाल आना बिल्कुल जायज है क्यूंकी कई बार हम कस्टमर के मोबाईल नंबर मे रिचार्ज करते है या फिर सिम चालू करते है तो हमे परेशानी होती है जो हम चाहते है की कस्टमर केयर से पूछ ले तो ऐसे केस मे हमे कस्टमर केयर वालों के नंबर की जरूरत पड़ती है तो अगर आप वी के रीटैलर है तो आप 18345 पर कॉल करके कोई भी जानकारी  ले सकते है |

Conclusion :- Vi Retailer kaise bane

हमे उम्मीद है आपको आज का Vi Retailer Kaise Bane से आपको पूरी जानकारी मिली होगी या फिर एक आइडीअ मिला होगा की कैसे आप वी रीटैलर बन सकते है आपको पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेन्ट करके जरूर पूछे साथ ही मे आप हमारे ब्लॉग को सबस्क्राइब कर लीजिएगा जिससे आपको ऐसी ही आर्टिकल पढ़ने को मिलती रहे और इसे शेयर करना बिल्कुल मत भूलिएगा तो फिर मिलते है किसी नए लेख के साथ |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

This Post Has One Comment

  1. Dilip kumar

    Make a new vi retailer

Leave a Reply