Msc Code kya hai – सभी के पास मोबाइल नंबर तो जरूर होगा अगर हम एक सिम कार्ड चलाते हैं क्योंकि हर सिम कार्ड का अलग-अलग मोबाइल नंबर होता है तो क्या आप मोबाइल नंबर के रहस्य के बारे में जानते हैं मेरे कहने का मतलब है Msc Code क्या होता है ? क्या आपको पता है अगर आपका जवाब है नहीं तो चलिए आज के इस लेख में हम बात करते हैं इसके बारे में और आपको पूरी जानकारी देंगे |
MSC Codes in Telecom
Msc का Full Form होता है Mobile Switching Center यदि हम कोई Calls या s.m.s. करते हैं तो यह इसी के अंतर्गत आते हैं Msc Primary Service Delivery node है GSM या CDMA के लिए यह और भी चीज़ों के लिए Responsible है जैसे – Conference Call, FAX और Circuit Switching Data इन सभी के लिए MSC CODE की आवश्यकता पड़ती है ।
Telecom Msc Code
अगर आसान भाषा में बात करें तो आपके Mobile Number का पहला 5 अंक Msc Code कहलाता है जब भी किसी Telecom Company को अपने Subscribers को बढ़ाना होता है या फिर यह कह सकते हैं की बहुत से लोग नए सिम कार्ड को लेना चाहते हैं तो ऐसे में कंपनी को Msc Code लेना पड़ता है जिसकी वजह से वह अपने Operator में ज्यादा से ज्यादा Customer को जोड़ सकें एम एस सी कोड को तभी Generate करवाया जाता है जब कॉफी ज्यादा यूजर का डिमांड होता है कि हमें Jio Airtel या फिर vodafone-idea Vi का Sim Card चाहिए ।
यहां पर अगर कोई Telecom Company एक Msc code को Generate करवाती है तो वह 1 Million यूजर को उस Region में एक Particular एम एस सी कोड में जोड़ सकते हैं यहां पर हर स्टेट में या फिर हर रीजन में अलग-अलग एम एस सी कोड होता है मतलब अगर आप यूपी से हैं या फिर India के किसी भी State से हैं हर Region का अलग-अलग Msc code होता है ।
DOT Msc Code
अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा की आखिर यह एम एस सी कोड टेलीकॉम कंपनीज को कौन देता है तो इस सवाल का जवाब यह है एम एस सी कोड सभी टेलीकॉम कंपनी को DOT द्वारा दिया जाता है DOT का मतलब है Department of Telecommunication जब भी कोई टेलीकॉम कंपनी Problem Face करती है अपने यूजर को सिम कार्ड नहीं Provide कर पाती है तब dot उनके लिए एम एस सी कोड Register करते हैं
अभी हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने रिलायंस जिओ के लिए एमएससी कोर्ट को रजिस्टर किया जो कि Tamil Nadu Circle के लिए तो ऐसे में जब भी किसी सर्कल में Mobile Number Shortage होता है क्योंकि टेलीकॉम कंपनीज डॉट से msc codes को रजिस्टर करवाती हैं
अगर आप को समझने में थोड़ा सा भी दिक्कत हो रहा है msc कोड क्या होता है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं हमने वहां पर आसानी से समझाया है |
आपने क्या सीखा – Msc Code kya hai
हम उम्मीद करते हैं आपको इस लेख से कुछ नया जानने को मिला होगा मतलब msc code क्या है msc का full form क्या है और msc से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां आपको मिली होंगी तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप ही से अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे blog को बिल्कुल फ्री में सब्सक्राइब कर सकते हैं जिससे भविष्य में जब भी हम ऐसे लेख लेकर आए तो आप तक सबसे पहले पहुंचे और आप हमारी यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं वहां पर भी हम टेलीकॉम से जुड़ी Videos Upload करते रहते हैं।
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!