उम्र 18 से कम है ऐसे मिलेगा सिम | Minimum Age For Sim Card

Minimum Age For Sim Card अगर आप भी Student हैं और आप एक सिम कार्ड लेना चाहते हैं तो सवाल यह आता है की 18 वर्ष से कम आयु में सिम कार्ड कैसे मिलेगा तो अगर आप भी जानना चाहते हैं इस सवाल के बारे में तो यह लेख आप ही के लिए बनाया गया है जिसमें आपको मैं बताऊंगा सिम लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए तो इस विषय में हम विस्तार पूर्वक बात करेंगे ।

आज के समय मे सिम के बिना smartphone एक डब्बा लगता है इसी के साथ अगर सिम फोन मे पड़ा हो और इंटरनेट पैक न हो तो मानो दुनिया मे आप अकेले महसूस करते है आज कल सभी के हाथों मे कम उम्र मे ही स्मार्टफोन आने के कारण सिम कार्ड की जरूरत पड़ती है तो चलिये आपको बताते है की उम्र 18 से कम है तो कैसे मिलेगा सिम |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Minimum Age For Sim Card

भारत में 4 दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटर हैं  Jio, Airtel, Vi और BSNL आप इन्हीं में से किसी एक ऑपरेटर का सिम कार्ड चलाते होंगे या फिर चलाना चाहते होंगे तो चलिये पूरी कहानी जानते है की 18 से कम उम्र पर कैसे सिम मिलता था |

जिओ सिम के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

सबसे पहले हम बात कर लेते हैं Jio के बारे में तो अगर आप एक जिओ का सिम कार्ड लेना चाहते हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो क्या आपको सिम कार्ड मिलेगा तो ऐसे में हम आपको बता दे की जियो का सिम कार्ड लेना के लिए आपका Minimum Age 18 वर्ष होना ही चाहिए तभी जाकर आप जियो का सिम कार्ड ले सकते हैं |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

एयरटेल सिम किस age पर मिलेगा ?

अगर हम Airtel की बात करें तो पहले के समय मे अगर आपकी उम्र 16 साल या फिर उससे ऊपर था तो आप एयरटेल का सिम कार्ड ले सकते थे लेकिन जैसा ही ट्राई के नए आदेश जारी किए गए तब से अगर हमारी आयु 18 वर्ष से कम है तो हमे सिम कतड़ नहीं मिलेगा किसी भी डॉक्युमेंट्स पर नहीं मिलेगा |

वी सिम किस उम्र में मिलता है ?

अब बात कर लेते हैं vodafone-idea vi कंपनी के बारे में तो यहां पर अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आपको सिम कार्ड नहीं मिल सकता है वोडाफोन आइडिया जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि 2020 मे वोडाफोन आइडिया Merge होकर Vi बन चुका है तो इसीलिए हम यहां पर वोडाफोन आइडिया या फिर Vi की बातें एक ही साथ कर रहे हैं पहले के समय एयरटेल की तरह यहां पर भी अगर आपका आयु 16 वर्ष है या फिर उससे ऊपर था तो आपको वी का सिम कार्ड मिलता था लेकिन इस समय अगर आपकी उम्र 18 से कम है तो ट्राई के अनुसार आपको सिम नहीं मिलेगा |

Minimum Age For BSNL Sim

वहीं पर अगर हम BSNL की बात करें तो यहां पर भी आपका सिम कार्ड लेने के लिए minimum age 18 होना चाहिए जिओ की तरह यहां पर भी आपका उम्र अगर 18 वर्ष से कम है तो आपको सिम कार्ड नहीं मिल पाएगा बीएसएनल का

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

इस लेख के माध्यम से मैं आपको यही बताना चाहता हूं कि यहां पर अगर आपको कोई सिम कार्ड Purchase करना है तो आप एयरटेल या फिर vodafone-idea Vi का खरीद लीजिए क्योंकि इन दोनों का सिम कार्ड लेने के लिए minimum age 16 होता है | तो अगर आप भी 18 वर्ष से कम आयु के हैं तो आप अपने आईडी पर एयरटेल या फिर Vi का सिम कार्ड ले सकते हैं |

Sim कैसे खरीदे?

कोई भी सिम लेने के आपको अपने नजदीकी मोबाईल के दुकान पर जाना पड़ेगा अगर आपके आस पास कोई Telecom Store है तो वहा पर भी आपको सिम मिल जाएगा वैसे आज कल online मे भी sim मिल जाते है जब आप सिम खरीदने जाते है तो आपको अपने साथ अपना डॉक्युमेंट्स भी लेकर जाना है इस समय ज्यादातर लोग आधार कार्ड पर सिम खरीदते है |

अगर आप किसी दूसरे के नाम पर सिम लेना चाहते है तो उसके लिए आपको उनको स्टोर पर लेकर जाना पड़ेगा क्यूंकी Digital kyc के जरिए फोटो खिचा जाता है उसके बाद सिम चालू होता है स्टोर पर पहुचने के बाद आपको documents और पैसे देने है फिर आपका सिम कुछ घंटों मे चालू हो जाएगा |

सिम चालू होने के बाद आपको अपने नंबर का Televerification करना पड़ेगा जिसमे आपको अपने id के हिसाब से details को verify करना पड़ेगा फिर पूरी तरह से सिम चालू हो जाएगा |

सिम खरीदने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

दुनिया में समय-समय पर चीजें बदलती रहती हैं कानून बदलता रहता है इसी के साथ नियम भी बदलते रहते हैं तो ऐसे में इस बदलाव के साथ कुछ ऐसे सवाल भी हम सभी के मन मे आते है |

ठीक उसी तरह ट्राई के नए आदेश के अनुसार भारत मे 18 साल से कम उम्र वालों को सिम कार्ड नहीं मिलेगा और साथ ही उन्होंने बताया है की जो लोग मानसिक रूप से बीमार है उनको सिम कार्ड नहीं मिलेगा साथ ही मे यह भी कहा की अगर कोई ऐसा करता है करता है तो telecom कंपनी को दोषी ठहराया जाएगा |

ऐसा इन्होंने इसलिए कहा क्यूंकी पहले के समय मे कुछ टेलीकॉम कॉम्पनीस ऐसी थी जो इन नियमों को नहीं मानती थी और अपने सब्स्क्राइबर बढ़ाने के चक्कर मे सभी को सिम देती थी जिसका उम्र 18 से कम है उनको भी सिम मिलता था ऐसा airtel और Vodafone idea मे होता था |

उम्र 18 से कम है ऐसे मिलेगा सिम

अगर आपको सिम चाहिए तो आपको अपने घर मे किसी बड़े के नाम पर सिम लेना पड़ेगा क्यूंकी इस वक्त कोई कंपनी आपको सिम कार्ड नहीं देगी अगर आपकी उम्र 18 से कम है कम उम्र मे सिम लेने का सही तरीका है की आप अपने किसी घर वालों के नाम पर सिम ले लो और बाद मे जब आप 18 के हो जाए तो आप सिम पोर्ट के जरिए अपने सिम को अपने नाम या अपने id पर करवा सकते है |

Conclusion – Minimum Age For Sim Card

उम्मीद है आपको इस लेख से पता चल पाया होगा कि Sim lene ke liye kitna Age hona chahiye तो आप इसे शेयर भी करे अपने सभी दोस्तों के साथ और आप हमारे blog और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि आपको इसी तरह की नई जनकारिया मिलती रहे |

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply