आज के टाइम में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में अगर इस दुनिया में रहना है तो आपको कोई ना कोई काम करके पैसे कमाना पड़ता है अगर आपको टेलीकॉम में जरा भी Interest है तो आप Airtel FSE बनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं लेकिन अब काफी लोगों का सवाल यह होगा की Airtel Fse kaise bane तो बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख के अंदर हम आपको AIRTEL FSE से जुड़ी वह सारी जानकारी देंगे |
Airtel FSE क्या होता है ?
सबसे पहला सवाल यही होगा कि Airtel Fse क्या होता है इसमें हमें क्या काम करना पड़ेगा और भी ऐसे बहुत सारे सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे तो मैं आपको बता दूं FSE का Full Form होता है Field Sales Executive जिसे हम FOS के नाम से भी जानते हैं मतलब Feet on Street आपने Airtel Distributor का नाम तो सुना होगा मैं उन्हीं की बात कर रहा हूं जो मार्केट में एयरटेल की सर्विस अपने नजदीकी रिटेलर को देते हैं यहां पर एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर के दाहिने हाथ को हम Airtel Fse कह सकते हैं |
ऐसा इसलिए क्योंकि Airtel Fse Airtel Distributor का ही सारा काम Handle करते हैं और मार्केट में जो रिटेलर होते हैं उन्हें Lapu Balance, Plain Sim Card इत्यादि देते हैं जिससे Distributor का काम आसान हो जाता है |
Airtel Fse बनने के लिए क्या Document लगेगा ?
Airtel Fse बनने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना चाहिए जिससे एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर आपको Airtel Fse बना सकें |
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- दसवीं पास मार्क्स शीट
सबसे जरूरी बात अगर आपके पास दसवीं का Marksheet नहीं है लेकिन आपको पिछले कुछ समय का टेलीकॉम में Experience है कि कैसे Airtel Fse का काम होता है तो आपको Marksheet की भी जरूरत नहीं पड़ती है यहां पर आपको अपनी योग्यता दिखानी पड़ती है कि आप कितने काबिल हैं की अगर आपको fse बना दिया जाए तो आप किस तरह से Airtel Retailer के साथ डील करते हैं और मार्केट में एयरटेल के सर्विसेस को बेचते हैं |
Airtel FSE Kaise Bane
मुझे पता है आप काफी लोग सोच रहे होंगे कि आखिर में Airtel FSE Kaise Bane कौन हमें एयरटेल एसएससी बनाएगा हमने यह तो देख लिया कि क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर हमें एयरटेल fse बनना है तो हमें किस से मिलना पड़ेगा तो मैं आपको बता दूं कि आपके नजदीकी Areas में जो एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर हैं आपको उनसे मिलना होगा और वह आपको एयरटेल एसएससी बना देंगे |
Airtel Distributor
इसमें ज्यादा परेशान होने वाली बात नहीं है क्योंकि एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर का पता आपको मार्केट से पता चल जाएगा जैसे आपके आसपास में जो भी Telecom Shop होते हैं उनको पता होता है कि उनके डिस्ट्रीब्यूटर का नंबर और साथ ही साथ उनके डिस्ट्रीब्यूटर का ऑफिस कहां है तो अगर आप अपने Area में एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर का ऑफिस नहीं खोज पा रहे हैं तो आप अपने नजदीकी एयरटेल रिटेलर से संपर्क करें वह आपको उनका Location बता देंगे और एक बात और मैं यही आपको बता दूं कि एयरटेल fse बनने के लिए आपको एक भी रुपए नहीं देने पड़ते हैं और ना ही एक भी रुपए investment करने पड़ते हैं जो भी पैसा डिस्ट्रीब्यूटर लगाया है आपको उसी के ऊपर काम करना होता है |
Airtel FSE Salary
सबसे जरूरी बात यह है की एयरटेल fse बनकर हमें कितना पैसा मिलेगा तो मैं आपको बता दूं आमतौर पर एयरटेल कंपनी एयरटेल fse को ₹4000 से लेकर ₹5000 देती है यही पर अगर हम एयरटेल प्रमोटर की बात करें तो Airtel Promoter को एक भी रुपए कंपनी की तरफ से नहीं मिलता है बल्कि वह जो काम करते हैं उस हिसाब से उन्हें कमीशन मिलता है लेकिन एयरटेल fse को कंपनी के तरफ से ₹4000 से लेकर ₹5000 के बीच में मिलता है लेकिन अब ऐसा नहीं है कि यह लोग इतना ही बस पैसा कमाते हैं इनकी कमाई और बढ़ती है जब यह ज्यादा से ज्यादा सिम एक्टिवेशन करेंगे और एमएनपी एक्टिवेशन करेंगे तो यह ₹15000 तक कमा सकते हैं महीने के अंदर लेकिन अगर यह सिम एक्टिवेशन और एमएनपी एक्टिवेशन ना करें तो भी इन्हें ₹4000 से लेकर ₹5000 आराम से मिलते हैं |
Airtel Fse क्या काम करते है ?
Airtel Fse का काम बिल्कुल आसान है इन्हें ज्यादा कुछ करना नहीं होता है बस मार्केट में जाना होता है और जिस रिटेलर का लापू बैलेंस समाप्त होता है या फिर उनके पास Plain Sim Card समाप्त हो जाता है या कोई नया ऑफर के बारे में बताना होता है तब उन्हें अपने मार्केट के सभी रिटेलर से मिलना होता है और उनकी समस्या का समाधान करना होता है बस यही काम होता है |
Conclusion
हमें उम्मीद है आपको आज के इस लेख से Airtel FSE Kaise Bane के बारे में जानने को मिला होगा अगर हां तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए और अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में लिखना मत भूलियेगा और इसी तरह के टेलीकॉम से जुड़ी जानकारियां पाने के लिए आप हमारे blog को फ्री में सब्सक्राइब कर सकते हैं और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिएगा |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!