No Service Validity Means in Hindi 2023

  • Post author:
  • Post published:06/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:13/03/2023

No Service Validity Means in Hindi  जून 2021 के महीने में वोडाफोन आइडिया वी और एयरटेल ने अपने कुछ प्लान को पूरी तरह से बंद कर दिया और कुछ प्लान में इन्होंने बदलाव कर दिया तो इसी वजह से काफी ज्यादा लोगों के मन में बहुत Doubt है No Service Validity को लेकर और इसी के साथ काफी नए Telecom Terms है जिसे लोगों को समझने में काफी ज्यादा परेशानी हो रही है |

जैसे No Service Validity Means क्या होता है ? NA Validity का मतलब क्या होता है तो आज की इस लेख में हम आपको बताएंगे की यह जो भी Term आप देखते हैं इनका क्या मतलब होता है जैसे

  • Service Validity
  • No Service Validity
  • No Outgoing Sms
  • NA Validity
  • Existing Validity

तो चलिये एक के बाद एक के बारे मे हम आपको बताते है |

No Service Validity Means in Hindi

अब बात आती है की No Service Validity Means क्या होता है देखिए अगर आपको सर्विस वैलिडिटी समझ में आ गई हो तो यह इसका उल्टा होता है मतलब आपके नंबर में कितने भी बैलेंस क्यों ना हो कितनी ही डाटा ही क्यों ना हो लेकिन वह सब बेकार है अगर आपके नंबर में सर्विस वैलिडिटी ना हो क्योंकि सर्विस वैलिडिटी का काम यह होता है कि आपके सिम को चालू रखना सर्विस में रखना |

देखिए यहां पर Vi और Airtel कि कुछ ऐसे Plans हैं जिम में इन्होंने Highlight कर रखा है की इसमें आपको No Service Validity मिलता है तो अगर आप इन रिचार्ज प्लान को अपने नंबर में रिचार्ज करने जाते हैं तो यह रिचार्ज नहीं होगा अगर आपके नंबर में सर्विस वैलिडिटी नहीं है जैसा कि हम सभी अपने सिम में हर महीने रिचार्ज करवाते हैं तो यहां पर कम से कम ₹79 से ऊपर के जितने भी प्लान है उन्हें हमें सर्विस वैलिडिटी मिलता है |

अब मैं आपको एक Example के जरिए समझा देता हूं मान लीजिए आपने अपने नंबर में अनलिमिटेड प्लान रिचार्ज करवा रखा है जिसमें आपको Daily का कुछ डाटा अनलिमिटेड कॉल और भी बहुत सारी चीजें मिलती हैं तो अगर आप अपने नंबर में Validity वाला प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपके नंबर में No Service Validity प्लान रिचार्ज हो जाएगा क्योंकि आपके नंबर में पहले से ही Service Validity था |

No Service Validity क्यूँ आया ?

देखिए जून 2021 महीने के 20 तारीख के आसपास Airtel ने अपने कुछ प्लान जैसे ₹45, 49 रुपए और भी कुछ प्लान को बंद कर दिया है साथ ही साथ इन्होंने अपने सबसे पॉपुलर डाटा प्लान 48 में से Service Validity को पूरी तरह से हटा दिया अभी यहां पर भी आप सोच रहे होंगे कि यह सर्विस वैलिडिटी क्या होता है |

No Service Validity क्या होता है तो थोड़ा सा Wait करिए अभी हम आपको इसके बारे में Details में समझाते हैं पहले आप यह जान लीजिए कि यहां पर क्यों और क्या हुआ था |

एयरटेल को देखते ही vodafone-idea Vi ने अपने Plan को बंद करना शुरू कर दिया और फिर इन्होंने अपने कुछ Plans को बंद कर दिया और साथ ही साथ कुछ छोटे प्लान को Revise कर दिया |

अभी भी आप सोच रहे होंगे कि इन्होंने ऐसा क्यों किया अब यहां पर ऐसा होने का कारण यह है की इस टाइम पर Mnp Offer चल रहा है सभी कंपनियों में एमएनपी ऑफर से लोग अपने नंबर को एक कंपनी से दूसरे कंपनी में Port कर ले रहे हैं मतलब बिना अपना नंबर बदले अपनी कंपनी को बदल रहे हैं |

Incoming Outgoing Validity Plans

तो इस वजह से यहां पर जितने भी छोटे Incoming Plans आते थे उन्हें लोग रिचार्ज करके अपने नंबर आसानी से पोर्ट कर रहे थे जिससे कंपनी को ज्यादा Loss हो रहा था क्योंकि उनके सब्सक्राइबर दूसरे कंपनी में जा रहे थे तो इस वजह से यह टेलीकॉम कंपनी थोड़ा सा दिमाग लगा कर इन्होंने Plans के Price को बढ़ा दिया |

जिससे अब यह हुआ कि जिन भी लोगों के नंबर में Outgoing Sms Validity नहीं है वह रिचार्ज करने के लिए कम से कम ₹150 से ऊपर का रिचार्ज करना पड़ेगा अपने नंबर को पोर्ट करने के लिए तो इस वजह से यहां पर पोर्ट कराने वालों की संख्या घट रही है |

जिससे अब companies को फायदा हो रहा है पहले यही ग्राहकों को फायदा हो रहा था लोग अपना नंबर पोर्ट कर ले रहे थे सस्ते से सस्ता रिचार्ज करके जिसमें उनका ज्यादा घाटा भी नहीं होता था और बदले में 2 महीने का फ्री रिचार्ज मिल जाता था |

अब अगर किसी को अपने नंबर को पोर्ट करना होगा और उनके नंबर में सर्विस वैलिडिटी नहीं रहेगी तो उन्हें कम से कम ₹150 से ऊपर का रिचार्ज करना पड़ेगा अपने नंबर में तब जाकर उन्हें Service Validity के साथ-साथ Outgoing SMS भी मिलेगा जिससे वह अपने नंबर को पोर्ट करने के लिए Port Message भेज पाएंगे |

देखिए अगर आप अपने नंबर को चालू रखना चाहते हैं तो आपको एक सिम चालू रखने वाला प्लान रिचार्ज करना पड़ता है क्योंकि आपके नंबर को चालू रखने के लिए वैलिडिटी की जरूरत होती है और इस वैलिडिटी के अंदर दो तरह के Terms आते हैं पहला है सर्विस वैलिडिटी हम दूसरा है नो सर्विस वैलिडिटी आइये हम इसके बारे में एक-एक करके बात करते हैं |

Service Validity Means In Hindi

चलिए सबसे पहले हम बात करते हैं सर्विस वैलिडिटी के बारे में यहां पर सर्विस वैलिडिटी क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं वह सब हम जानते हैं |

Service Validity का मतलब यह होता है की अगर आपके सिम में Talktime Recharge या फिर Data Balance है तो आपको उसे यूज करने के लिए अपने नंबर में एक ऐसा रिचार्ज करना पड़ेगा जिससे आपकी Services चालू रहे अगर आपके नंबर में टॉकटाइम रिचार्ज या डाटा बैलेंस है और सर्विस वैलिडिटी नहीं है तो आप उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते |

आसान भाषा में कहें तो आप सिम चालू रखने के लिए जो रिचार्ज करवाते हैं उसमें Service Validity ही मिलती है जिससे आपका नंबर चालू रहता है जितने दिनों का आप सर्विस वैलिडिटी रिचार्ज करवाते हैं उतने दिनों तक आपका सिम कार्ड चलता रहेगा और आपके नंबर में लोगों का कॉल आएगा जाएगा और इंटरनेट का इस्तेमाल आप कर पाएंगे |

No Outgoing Sms meaning in Hindi

अब बात आती है No Outgoing Sms की तो इसमें क्या होता है कि अभी जून के महीने में जब प्लान बंद किए गए थे और नए प्लान को Introduce किया गया था तो उस टाइम पर लोग Port Sms भेजने के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान रिचार्ज करके अपने नंबर को पोर्ट करते थे जिसकी वजह से कंपनी को काफी ज्यादा घाटा होने लगा |

तो इन्होंने क्या किया की No Outgoing Sms Terms को Introduce कर दिया जिससे यह हुआ कि अगर जिसकी प्लान में No Outgoing Sms लिखा है तो आप उस रिचार्ज प्लान को रिचार्ज करके s.m.s. नहीं भेज सकते s.m.s. भेजने के लिए आपको कम से कम ₹150 से ऊपर का रिचार्ज करना पड़ेगा चाहे आप एयरटेल vodafone-idea Vi का सिम कार्ड या Jio ही क्यों ना यूज करते हो |

जिस भी प्लान में No Outgoing Sms लिखा है अगर आप उसे रिचार्ज करते हैं अपने नंबर में तो आप अपने नंबर से एसएमएस नहीं भेज सकते इन Term को आसानी से समझने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर से देखें जिस से आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा |

Validity Na means in hindi

काफी बार आपने देखा होगा कि यहां पर कुछ ऐसे Recharge Plans हैं जिनमें आपको NA Validity देखने के लिए मिलता है |

तो आपके मन में एक सवाल उठा होगा की आखिरी NA Validity क्या होता है तो मैं आपको बता दूं अगर आप कोई टॉकटाइम रिचार्ज करते हैं अपने नंबर में तो टॉकटाइम रिचार्ज वाले जितने भी प्लांस आते हैं उनकी वैलिडिटी के सामने NA लिखा होता है जिसका मतलब है Not Applicable तो अब सवाल आता है कि भाई Not Applicable क्या है |

देखिए अगर आप टॉकटाइम Recharge Plans अपने नंबर पर रिचार्ज करते हैं तो उन प्लान की वैलिडिटी Lifetime के लिए होती है लेकिन अगर आप कोई रिचार्ज प्लान रिचार्ज कर रहे हैं अपने नंबर में जिसमें जो बेनिफिट है उसमें s.m.s. के सामने NA  लिखा है तो उसका मतलब होता है कि आपको इसमें कोई भी s.m.s. नहीं मिलेगा तो NA Validity का यही आसान सा मतलब है की आपको नहीं मिलेगा SMS और टॉकटाइम के केस में आपको पूरे Lifetime Validity के साथ Talktime रिचार्ज मिलेगा |

Existing validity meaning in hindi

काफी रिचार्ज प्लान मे हमे existing validity लिखा हुआ मिलता है तो अब आप सोच रहे होंगे Existing Validity क्या है ? तो मै आपको बता दु की existing validity का मतलब होता है की आपके नंबर मे पहले से कोई Active Plan होना चाहिए या कोई unlimited plan होना चाहिए  उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने नंबर में कोई भी सर्विस वलिडिटी रिचार्ज करवा कर रखे हैं और आपको Emergency डाटा की जरूरत है तो अगर आप कोई भी डाटा प्लान रिचार्ज करते हैं जिसमें वैलिडिटी में existing लिखा होगा तो वह रिचार्ज प्लान आपके नंबर पर रिचार्ज हो जाएगा और अगर आपके नंबर में कोई भी सर्विस वैलिडिटी रिचार्ज नहीं होगी तो वह प्लान रिचार्ज नहीं होगा |

Unrestricted Meaning In Hindi

आप ने Unrestricted Data usage अपने स्मार्टफोनए के अंदर तो देखा ही होगा तो ऐसे मे Unrestricted Data Meaning क्या होता है इसके बारे मे समझने की कोशिश करते है देखिए हम मे से जो लोग Mobile Data की Use करते है तो वहा पर कुछ ऐसे भी Apps होते है जिनको Internet की जरूरत नहीं होती है लेकिन फिर भी वो हमारा मोबाईल डाटा लेते रहते है जिसके कारण हमारा मोबाईल डाटा काफी जल्दी खतम हो जाता है|

Unrestricted Data usage बंद कैसे करे?

देखिए Unrestricted Data हम आसानी से बंद कर सकते जिस भी app का हम चाहे उस app के लिए हम डाटा ऑफ कर सकते है आप नीचे दिए गए Process फॉलो करे|

  • अपने फोन का Settings पर जाए|
  • फिर आपको Network & Internet पर क्लिक करे|
  • वहा पर आपको Data Usage के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • फिर वहा आपको Data Saver पर Tap करे|
  • फिर आपको Unrestricted Data का ऑप्शन मिल जाएगा|

फिर जिस भी एप का डाटा बंद करना चाहते है उसे आप आसानी से बंद कर सकते है और इससे आपका Mobile Data काफी Save होगा|

Conclusion – No Service Validity Means in Hindi

हमे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि No Service Validity Means in Hindi तो आप अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करिएगा ताकि उन्हें भी जानकारी मिल पाए और अगर आप इस ब्लॉग पर नए है तो सब्सक्राइब कर लीजिए और टेलीकॉम से जुड़ी जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे youtube channel को सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply