Sabse Sasta Validity Recharge सिम चालू रखने के लिए

Sabse Sasta Validity Recharge सिम चालू रखने के लिए आज के समय मे हम सभी एक से ज्यादा सिम कार्ड इस्तेमाल करते है और हम सभी को अपने सारे सिम कार्ड को चालू रखने के लिए रिचार्ज करवाना पड़ता है भले ही हम अपने सिम को Use न करे अगर हमे अपने सिम को चालू रखना है तो इसके लिए एक रिचार्ज करना ही पड़ता है नहीं तो हमारे सिम को बंद कर दिया जाता है |

अभी रिचार्ज महंगा होने के बाद हम सभी को पहले से ज्यादा पैसा देना पड़ेगा इन Telecom Company को बस अपने नंबर को चालू रखने के लिए तो अब सवाल ये उठता है की सबसे सस्ता Validity Recharge कोनसा है सिम चालू रखने के लिए तो इस लेख मे हम इसके बारे के आपको पूरी जानकारी देंगे |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

और इसी के साथ हम आपको एक ऐसे सिम के बारे मे बताएंगे जिसमे आपको Free Incoming की सर्विस मिलती है बिना कोई रिचार्ज किए तो चलिये शुरू करते है |

 Sabse Sasta Validity Recharge सिम चालू रखने के लिए

पिछले साल नवंबर मे सभी टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज को महंगा कर दिया जिसकी वजह से अब हमे सिम चालू रखने के लिए कम से कम 99 रुपये से रिचार्ज करना पड़ेगा अगर हमे Incoming और Outgoingअपने नंबर पर चालू रखना है तो आइए देखते है Bsnl Vi Airtel और Jio के रिचार्ज के बारे मे |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Bsnl ValidityRecharge

बीएसएनएल के अंदर इस समय सबसे सस्ता रिचार्ज 49 रुपये मे आता है जिसमे आपको 24 दिनों के लिए 100 Minutes मिलेगा जिससे आप किसी भी नंबर पर बात कर पाएंगे और जब ये 100 मिनट खत्म हो जाएगा उसके बाद 45 पैसे हर सेकंड के हिसाब से कॉल दर चलेगा |

अगर आप चाहते हो की आपके नंबर का Incoming और outgoing चालू हो जाए तो आप इस सबसे सस्ता 49 रुपए से रिचार्ज कर सकते है |

Vi Incoming Validity Recharge

Vi जिसे हम पहले VodafoneIdea के नाम से जानते थे इसमे 3 Incoming Validity Recharge आता है जिससे आप अपने नंबर को चालू रख सकते है तो चलिए एक-एक करके सभी के बारे मे बात करते है    

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel
  • Vi 49 Plan Details – वी का सबसे सस्ता और सबसे छोटा वलिडिटी रिचार्ज 49 रुपये का है जहा आपको 38 रुपये का talktime मिलेगा और 100 mb का डाटा मिलता है इसमे आपको सिर्फ 10 दिनों की वलिडिटी मिलेगी |
  • Vi 79 Plan Details– वी का 79 वाले रिचार्ज मे 28 दिनों की वलिडिटी मिलती थी रिचार्ज महंगे होने के पहले लेकिन अब 21 दिनों की वलिडिटी मिलती है इसी के साथ हमे 64 रुपए का balanceऔर 200 mb data मिलता है |
  • Vi 99 Plan Details– 99 रुपए का रिचार्ज वी ने रिचार्ज महंगे करने के बाद लॉन्च किया है जिसमे हमे 99 रुपए का talktime और 200 MB data मिलता है पूरे 28 दिनों के लिए

यह तीनों रिचार्ज सबसे सस्ते रिचार्ज है इनकमिंग आउटगोइंग के लिए

Airtel Minimum Validity Recharge

जब से एयरटेल ने अपने सभी रिचार्ज प्लांस को महंगा कर दिया है तब से इन्होंने अपने 79 रुपये के रिचार्ज को पूरी तरह से बंद कर दिया है अब सबसे सस्ता रिचार्ज Only Validity Recharge 99 रुपए का आता है जिसमे हमे 99 रुपये का talktime मिलता है और 200 mb डाटा पूरे 28 दिनों के लिए इस प्लान मे airtel ने हाल ही मे sms service को चालू कर दिया है |

Jio Validity Recharge

जब भी हम जिओ की बात करते है तो हमे दोनों के बारे मे ध्यान देना पड़ता है पहला Jio Phone और दूसरा जो लोग जिओ का सिम smartphone मे चलाते है उनके बारे मे अगर हम गलती से जिओ फोन का रिचार्ज जिओ के smartphone यूजर के सिम मे कर दे तो वो रिचार्ज काम नहीं करता है |

तो चलिये सबसे पहले हम Jio Phone के बारे मे बात करते है

  • Jio Phone 75 Plan Details – जिओ फोन ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज 75 रुपए का है जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 2.5 GB का डाटा ( जो 100 mb हर दिन मिलता है + 200 mb का एक्स्ट्रा डाटा दिया जाता है ) इसी के साथ 50 Sms पूरे 23 दिनों की वलिडिटी के साथ
  • Jio Phone 91 Plan Details – जिओ फोन के 91 रुपए के रिचार्ज मे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 3 GB का डाटा ( जो 100 mb हर दिन मिलता है + 200 mb का एक्स्ट्रा डाटा दिया जाता है ) इसी के साथ 50 Sms पूरे 28 दिनों की वलिडिटी मिलता है |

अब हम जिओ के उन यूजर के बारे मे बात करते है जो अपना सिम स्मार्टफोन मे चलाते है |

  • Jio 119 Plan Details – जिओ के 119 के रिचार्ज मे हमे अनलिमिटेड कॉलिंग 21 GB का डाटा ( जो हर दिन 1.5 GB के हिसाब से मिलता है ) अब इसमे 300 sms भी मिलता है ( जब से TRAI ने इन सभी टेलीकॉम ऑपरेटर के लिए आदेश जारी किया था | ) यह प्लान पूरे 14 दिनों की वलिडिटी के साथ आता है |

अब सबसे जरूरी बात जो हम आपको बताना चाहते है वो ये है की जिओ कभी भी Incoming Call के लिए पैसे नहीं लेता है कहने का मतलब है की Jio मे incoming बिल्कुल Free रहता है हमेशा के लिए इसके बारे मे ज्यादा जानने के लिए नीचे दिए गए विडिओ को जरूर देखे |

आज आपने क्या सीखा – Sabse Sasta Validity Recharge

हमे आपको बताया Sabse Sasta Validity Recharge सिम चालू रखने के लिए के बारे मे जिसे आप रिचार्ज करके अपने नंबर को चालू रख सकते है उम्मीद है आपको आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा और फिर भी कोई सवाल है तो कमेन्ट करके पूछ सकते है और टेलीकॉम से जुड़े जानकारी पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करे

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply