जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 1 साल में 365 या फिर 366 दिन होते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि यह जो Telecom companies है वह हमें Why Recharge Validity is 28 Days जब कि महीना तो पूरा 30 या 31 दिनों का होता है तो यह 28 दिनों का प्लान क्यों तो इसके बारे में हम बात करने वाले हैं आप में से बहुत से लोग होंगे जो जिओ का सिम कार्ड इस्तेमाल करते होंगे एयरटेल, वोडाफोन आइडिया वी या फिर बीएसएनल का सिम कार्ड तो चलाते होंगे |
और सभी मे हमें एक महीने के नाम पर 28 दिन और 2 महीने के नाम पर 56 दिनों का Plan मिलता है इसी तरह 3 महीने के नाम पर 84 दिनों का प्लान हमें देखने को मिलता है जिओ, एयरटेल और vodafone-idea Vi इसमें तो हमें सभी प्लान इन्हीं Format में देखने को मिलता है लेकिन अगर हम BSNL की बात करें तो इसमें हमें किसी किसी प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी ही मिलती है |
Why recharge validity is 28 days ?
वैसे दोस्तों आसान भाषा में बात करें तो इस तरीके से हमारी जेब से 1 महीने का रिचार्ज Extra करवाया जाता है और वह हमें पता भी नहीं चल पाता है अगर हम देखें की Monthly Mobile Recharge Plans मे 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है अगर हम हर महीने के बारे में बात करें तो महीना अभी खत्म ही नहीं होता उससे पहले हमारे Plans की वैलिडिटी समाप्त हो जाती है इस हिसाब से देखा जाए तो दो-तीन दिन हर महीने में बचता है फरवरी को छोड़कर क्योंकि फरवरी 27 या 28 दिनों का ही होता है |
28 * 13 = 364 Days
तो इस हिसाब से ना चाहते हुए भी हमें 13 बार रिचार्ज करवाना पड़ता है हर साल जब कि साल तो पूरा 12 महीनों का ही होता है लेकिन 28 दिनों का एक महीना अगर माना जाए तो पूरे साल में 29 दिन ऐसे निकलते हैं जिसमें हमारे पास इन टेलीकॉम कंपनीज के प्लान का सब्सक्रिप्शन नहीं होता है तो इस तरह टेलीकॉम कॉम्पनीस हमसे 1 महीने का एक्स्ट्रा रिचार्ज करवाती हैं जिससे उनका ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो सके और यह एक ऐसा चीज है जो बहुत कम ही लोग इसके बारे में सोचते हैं आपका क्या विचार है आप हमें कमेंट सेक्शन के अंदर बताइएगा जरूर से |
1 महीने के Extra रिचार्ज से कैसे बचें
अब हम बात कर लेते हैं कि कैसे आप इस 1 महीने के रिचार्ज से बच सकते हैं मतलब आपको 13 महीनों के जगह सिर्फ 12 महीनों का ही रिचार्ज करवाना पड़ेगा उसके लिए आपको करना यह है की जब भी आप का प्लान खत्म हो जाए उसके तीन-चार दिन बाद ही आप प्लान रिचार्ज करवाइए वैसे भी आजकल सभी कंपनी आपको 7 दिनों का इनकमिंग वैलिडिटी देती है जब आप का प्लान खत्म हो जाता है तो इस तरह से आप अगर 3 या 4 दिनों बाद रिचार्ज करवाएंगे तो आपको सिर्फ 12 महीनों का ही रिचार्ज करवाना पड़ेगा और अगर आप ऐसे ही आदत डालेंगे तो एक समय ऐसा आएगा की हो सके आपको 11 महीनों का ही रिचार्ज करवाना पड़े और एक सबसे अच्छी बात यह है Jio ने हमे Free Incoming Calls मिलते है |
Trai News Rules For Mobile Recharge
भारत सरकार की Telecom Authority TRAI ने सभी टेलीकॉम कॉम्पनियों को आदेश दिया की अब 28 दिनों के जगह अब 30 दिनों का रिचार्ज प्लान अपने सभी ग्राहकों को दिया जाए और इसी के साथ ट्राई ने यह भी कहा की Billing System को भी लागू किया जाए जिससे अगर कोई ग्राहक महीने के 10 तारीख को रिचार्ज करे तो उसे फिर अगले महीने के 10 तारीख को ही रिचार्ज करना पड़े |
उसके बाद सभी telecom companies ने अपना राय दिया Vi ने कहा की “अगर ऐसा होता है तो ग्राहकों को यह समझने मे टाइम लगेगा की यह रिचार्ज 30 दिनों का है | ” वही पर Airtel ने साफ शब्दों मे माना कर दिया और Jio ने कहा की ठीक है 30 दिनों का रिचार्ज तो हम दे देंगे लेकिन Billing Cycle को हम लागू नहीं करेंगे अब जिओ ने ऐसा इसलिए बोल क्यूंकी जो महीने 31 दिनों के होते है वहा पर टेलीकॉम कॉम्पनीस को 1 दिनों का एक्स्ट्रा रिचार्ज देना पड़ेगा |
ट्राई के द्वारा सभी कॉम्पनीस को 2 महीने का समय दिया गया है जिसके अंदर इन्हे अपने रिचार्ज plans मे बदलाओ करना पड़ेगा वैसे आप हमे कमेन्ट करके बताइए की क्या आप इस Updates से खुश है ?
Conclusion – Why Recharge Validity is 28 Days
उम्मीद है आज का लेख Why Recharge Validity is 28 Days आपको काफी मजेदार लगा होगा और आपको पूरी जानकारी मिल पाई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ताकि वह भी अपने पैसे बचा सकें और उन्हें भी इस चीज के बारे में पता चल सके और अगर आपको ऐसे ही लेख पढ़ना है तो आप हमारे Blog को फ्री में सब्सक्राइब कर लीजिए और अगर आपको वीडियो के माध्यम से सब चीजें देखना है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजिए तो मिलते हैं किसी नए आर्टिकल के साथ धन्यवाद |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!