बीएसएनएल की सिम कहां मिलेगी | Bsnl Sim Kaise Kharide

बीएसएनएल की सिम कहां मिलेगी | Bsnl Sim Kaise Kharide अगर आप Bsnl का Sim लेने जाते हैं तो आपके मन में एक सवाल उठता होगा कि Bsnl Sim Kaise Kharide कहने का मतलब यह है की बीएसएनल सिम लेने के लिए क्या Documents चाहिए  या फिर कितने रुपए में Bsnl 4g Sim Card मिलता है |

पहले के समय में जब हम सिम कार्ड खरीदने जाते थे तो हमें ज्यादा परेशानी नहीं होती थी क्योंकि पहले के टाइम पर सिम कार्ड बिना किसी ID Proof के भी मिल जाते थे लेकिन आज के समय में नियम कानून बहुत ही ज्यादा कठोर हो गए हैं जिसकी वजह से हमें फर्जी सिम कार्ड नहीं मिल सकता |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

इस समय अगर आप कोई भी सिम कार्ड लेने जाएंगे तो आपको एक Document और इसी के साथ आपके पास एक Alternate Mobile Number होना चाहिए मतलब कोई भी नंबर होना चाहिए क्योंकि जब सिम चालू किया जाता है तो वहां पर आपसे Alternate मोबाइल नंबर मांगा जाता है जिस पर एक OTP आता है और उस Otp की मदद से आपका नया वाला जो सिम कार्ड रहेगा वह चालू हो जाएगा

अगर आप जानना चाहते हैं कि जिओ सिम कैसे खरीदे और एयरटेल का सिम कितने रुपए में मिलता है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं या फिर इस पर हमने आर्टिकल के बनाया है जिसे आप पढ़ सकते हैं |

Table of Contents

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

बीएसएनएल की सिम कहां मिलेगी | Bsnl Sim Kaise Kharide

तो चलिए हम बात कर लेते हैं कि bsnl का सिम कार्ड हम कैसे खरीद सकते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी भी Bsnl Agent के पास जाना होगा या फिर आपके नजदीकी कोई भी Bsnl Office हो तो आप वहां जाकर Bsnl का नया 4G सिम Card ले सकते हैं |

देखिए बाकी कंपनी में क्या है कि आप कहीं पर सिम कार्ड खरीद सकते हैं यहां तक कि आज के समय में Online Sim Card भी मिलते हैं लेकिन बीएसएनएल काफी पीछे है बीएसएनएल के पीछे होने का सबसे बड़ा कारण है बीएसएनल 4G अगर हम भारत में देखें तो सभी टेलीकॉम कंपनी 5G की तैयारी में लगी हुई है वहीं पर Bsnl 4G अभी पूरे इंडिया में लांच ही नहीं हुआ है जिसकी वजह से इनकी Services हर जगह नहीं है और इस साल हो सकता है Bsnl 4g पूरे भारत में आ जाएगा |

आप बीएसएनल का सिम कार्ड अपने नजदीकी किसी दुकान पर नहीं खरीद सकते हैं क्योंकि इसकी सर्विसेस हर जगह उपलब्ध नहीं होती हैं इसीलिए आपको अपने नजदीकी किसी Bsnl Agent के पास जाना है या फिर बीएसएनल ऑफिस में जाना है फिर वहां पर आपको सिम कार्ड दे दिया जाएगा |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Bsnl Sim Price

अब काफी लोगों का सवाल होगा कि बीएसएनल का सिम कार्ड कितने रुपए में मिलता है देखिए इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल काम है क्योंकि बीएसएनएल का सिम कार्ड कई जगह पर फ्री में मिलता है और कहीं ₹80 से लेकर ₹100 के बीच में मिलता है |

देखिए हमने अभी अपने लिए एक बीएसएनल का सिम कार्ड खरीदा जो हमें ₹100 में मिला इसमें हमें 2 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग 100 मैसेज और 2GB डाटा हर दिन मिल रहा है |

जैसा कि हमने आपको बताया कि बीएसएनल की सर्विस हर जगह नहीं है जिसकी वजह से इसके Sim की कीमत भी हर जगह पर बदलती रहती हैं ऐसा बीएसएनएल के एजेंट के द्वारा किया जाता है कुछ-कुछ Area में वह सिम सस्ते में देते हैं और कुछ Area में काफी महँगे में बेचते है हमने अपना सिम कार्ड लखनऊ में लिया था तो हमें यहां पर ₹100 में मिला बाकी आप अपने वहां पता कर सकते हैं और हमें कमेंट में जरूर बताइएगा कि आपके वहां कितने रुपए में बीएसएनल का सिम कार्ड मिल रहा है |

Bsnl Sim लेने के लिए कोनसा डॉक्यूमेंट लगेगा ?

ज्यादातर लोग हमसे यह भी पूछते हैं कि बीएसएनल का सिम कार्ड लेने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट देना पड़ेगा देखिए अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप आसानी से कोई भी सिम कार्ड ले सकते हैंऔर वहीं पर अगर Bsnl की बात करें तो बीएसएनएल में भी आप आधार कार्ड के माध्यम से सिम कार्ड ले सकते हैं इसी के अलावा अगर आपके पास Driving License, Voter ID Card यह सभी Document है तो आप इस पर भी सिम कार्ड ले सकते हैं |

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि आप जब भी कोई भी सिम कार्ड लेने जाते हैं तो आप जिसका भी Document लेकर सिम कार्ड लेने जाते हैं उसको भी साथ में लेकर जाना पड़ेगा मान लीजिए आप अपने पापा के नाम पर सिम कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको अपने पापा को भी साथ में लेकर जाना पड़ेगा bsnl agent के पास क्योंकि आज के समय में Digital KYC होता है जिसमें Aadhar Card को Scan करने के बाद जिस किसी का भी Document होता है उसका Live फोटो भी खींचा जाता है |

और एक बात यह है कि आपको एक Alternate Number भी लेकर जाना पड़ेगा तो जब आप अपना सिम कार्ड चालू करवाएंगे तो वहां पर बीएसएनएल एजेंट आपसे Alternate Number पूछेंगे जिस पर Otp आता है जिसे आपको Bsnl Agent को बताना पड़ेगा और जब आपका सिम कार्ड चालू हो जाएगा तो उसके बाद Alternate Number पर Tele Verification Pin आएगा जिसे आपको टेली वेरिफिकेशन करते समय बताना पड़ेगा तभी जाकर आपका बीएसएनल सिम चालू होगा |

Bsnl Tele Verification Kaise Kare

अब टेली वेरिफिकेशन का नाम सुनकर आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे होगा तो देखिए बीएसएनल में टेली वेरिफिकेशन करने के लिए आपको 1507 पर कॉल करना पड़ता है उसके बाद वहां पर आपको अपना टेली वेरिफिकेशन पिन बताना पड़ेगा और जैसे ही टेली वेरिफिकेशन पिन Verify होता है आपका नंबर अगले 2 घंटों में चालू कर दिया जाएगा |

Bsnl Tele Verification Without Otp

अब काफी बार लोगों के नंबर पर टेली वेरिफिकेशन पिन नहीं आता है तो ऐसे केस में आपको अपना नाम पिता का नाम और Address बताना पड़ता है और फिर आपका नंबर का टेली वेरिफिकेशन पूरी तरीके से हो जाता है और फिर 2 घंटे के अंदर में आपका सिम कार्ड पूरी तरीके से चालू हो जाता है टेली वेरिफिकेशन करने के बाद आप कहीं पर कॉल करके एक बार चेक कर लीजिएगा |

क्योंकि हमारे साथ क्या हुआ था कि हमने टेली वेरिफिकेशन तो कर लिया था लेकिन हमारे नंबर से कॉल नहीं जा रही थी तो हमने बीएसएनएल के एजेंट से संपर्क किया और उन्होंने फिर हमारे नंबर में First Recharge किया और फिर हमारा सिम कार्ड पूरी तरीके से चालू हो गया कॉल और इंटरनेट भी चल रहा था तो अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आप एक बार बीएसएनल एजेंट से मिल लीजिएगा या फिर सिम लेते वक्त बीएसएनल एजेंट का नंबर भी ले लीजिएगा जिससे उनसे बातें हो जाए |

Conclusion

हमें उम्मीद है कि आपको Bsnl Sim Kaise Kharide से संबंधित बहुत सारी जानकारियां मिली होंगी अगर हां तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं की आपको यह लेख कैसा लगा और अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं और इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे Blog और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें जिससे आपको भविष्य में आने वाली टेलीकॉम से जुड़ी सारी जानकारियां मिलती रहे |

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply