आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे 4G Phone ko 5G kaise banaye के बारे में। इतनी बड़े इंतजार के बाद अब भारत में 5G सर्विसेज शुरू हो चुकी हैं अपने से बहुत लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दो कि इस विषय में आपको नीचे की आर्टिकल में पूरी जानकारी मिलेगी|
जब से भारत में 5G का उद्घाटन हुआ है IMC 2022 में, तभी इस टाइम एयरटेल ने ऐलान कर दिया था कि वह भारत के प्रमुख 8 मेट्रो शहर में 5G सर्विसेज लाने वाला है वहीं रिलायंस जिओ ने भी 5G सर्विस की beta टेस्टिंग की शुरुआत प्रमुख चार शहरों में कर दिया|
4G Phone ko 5G Kaise Banaye
4G मोबाइल को 5G में कैसे बदलें: चाहे कोई भी नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर क्यों न 5G सर्विस ऑफर ही कर रहा हो लेकिन स्मार्टफोन में 5G चलाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में कुछ चेंज करने की आवश्यकता है विशेष रूप से एक स्मार्टफोन 5G चलाने के लिए उस डिवाइस का 5G समर्थन जरुर चाहिए जिओ एयरटेल दोनों ने यह कहा है कि 5G चलाने के लिए आपको दूसरा सिम खरीदने का कोई आवश्यकता नहीं है आपके पास अपने 4G सिम का अपडेट वर्जन होना चाहिए|
5G सेकुलर नेटवर्क तकनीकी की पांचवी पीढ़ी है यह पिछली पीढ़ी की तुलना में तेज गति और बेहतर क्षमता को सपोर्ट करता है 5G नेटवर्क अभी भी व्यापक रूप से उपलब्ध नहीं है लेकिन आने वाले समय में इसकी संख्या बढ़ जाएगी तथा कोई भी आम नागरिक 5G सर्विस का इस्तेमाल कर पाएगा तो चलिए बिना देरी किए हम अपने टॉपिक पर बात करते हैं कि 4G Phone ko 5G kaise banaye
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप भी अपने 4G मोबाइल को 5G में अपडेट कर सकते हैं इसके लिए बहुत सारे उपाय हैं जिसमें से कुछ उपाय के बारे में मैं नीचे बताने वाला हूं|
Google Pixel/stock Android phones | Open Settings> Network & Internet> SIMs> Preferred network type>Choose 5G। |
Samsung | Open Settings> Connections> Mobile networks> Network mode> Choose 5G/LTE/3G/2G (Autoconnect) |
OnePlus | Open Settings> Wi-Fi & networks> SIM & Network> Preferred network type> Select 2G/3G/4G/5G (automatic) |
Realme | Open Settings> Connection & Sharing> Tap on SIM 1 or SIM 2> Preferred network type> Select 2G/3G/4G/5G (automatic) |
Oppo | Open Settings> Connection & Sharing> Tap on SIM 1 or SIM 2> Preferred network type> Select 2G/3G/4G/5G (automatic) |
Vivo/IQoo | Open Settings> Tap on SIM 1 or SIM 2> Mobile network> Network Mode> Choose the 5G mode |
Xiaomi/Poco | Open Settings> SIM card and mobile networks> Preferred network type> Choose Prefer 5G |
स्मार्टफोन पर 5G इंटरनेट स्पीड कैसे प्राप्त करें
ऊपर दी गई सेटिंग्स को अगर आप अच्छे तरीके से कर लेते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन में 5G चलाने के लिए तैयार हैं अभी आपको 5G चलाने के लिए उसे जगह पर जाना होगा जहां 5G नेटवर्क उपलब्ध है जैसे ही आप 5G नेटवर्क में जाएंगे अपने आप आपका नेटवर्क 5G मोड में चला जाएगा-4G Phone ko 5G kaise banaye हालांकि आपके 5G नेटवर्क की जो स्पीड होगी वह उसे क्षेत्र के अकॉर्डिंग निर्भर करेंगी-4G मोबाइल को 5G में कैसे बदलें
4G मोबाइल को 5G में कैसे बदलें
LTE to 5G Converter एक ऐसा डिवाइस होता है जो की एक ब्रिज के रूप में काम करता है इसमें आपको कनवर्टर को प्ल्ग कर्ना होता है फिर इसे कनेक्ट करना होता है इसके बाद आप आराम से उस 5G नेटवर्क से कनेक्ट हो सकते हैं जो उस कनवर्टर द्वारा तैयार किया गया है|
यहां पर जो महत्वपूर्ण बात समझने वाली है वह यह है कि LTE to 5G Converterएक ऐसा डिवाइस है जो एक वर्चुअल 5G नेटवर्क क्रिएट करता है यह एडेप्टर सपोर्ट करता है यह एडेप्टर बस उन्ही डिवाइस में सपोर्ट करता है जो एंड्रॉयड 9 या उससे ऊपर के OS में रन कर रहे हैं|
अपने 4G फोन पर एक 5G सिम कार्ड का इस्तेमाल करके आप 5G में कन्वर्ट कर सकते हैं कुछ ऐसे नेटवर्क है जो कि अभी अपने 5G नेटवर्क को चेक कर रहे हैं और अपने ग्राहक को उपलब्ध करवा रहे हैं वह अपने ग्राहक के 4G फोन के साथ उनका अपडेट करके उनको 5G की सुविधा प्रदान कररहे हैं उदाहरण के लिए देखा जाए तो एयरटेल ने कहा था कि वह आठ शहरों में 5G सेवाएं लाने वाला है|
अगर आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन और आप उन शहरों में से एक में रहते हैं जहां 5G नेटवर्क लाइव है तब अपने फोन में 5G सिम कार्ड डालकर 5G का आनंद ले सकते हैं|
4G मोबाइल को 5G मोबाइल में कन्वर्ट कैसे करें
4G मोबाइल को 5G में कैसे बदलें :दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल को 4G से 5G में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होगा आपको बस हमारे द्वारा दी जाने वाले कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा तो चलिए दोस्तों लिए जानते हैं|
1). इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में सेटिंग ऐप को ओपन करना होगा तथा उसमें सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क आप्शन को खोलना होगा|
2). अब इसके बाद आपको किसी एक सिम पर क्लिक करना होगा इसमें आपको नीचे की तरफ प्रेफर्ड नेटवर्क टाइप का ऑप्शन दिखेगा आपको वहां पर क्लिक करना होगा|
FAQs – 4G Phone ko 5G Kaise banaye
क्या 4G मोबाइल में भी चलेगा 5G ?
आपने 4G मोबाइल खरीदा तो है इस मोबाइल में नेटवर्किंग के लिए 4G बैंड का इस्तेमाल किया गया है अब अगर आप अपने स्मार्टफोन में 5G इंटरनेट का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 5G बैंड का होना जरूरी है|
Read More: Jio Sim कैसे बंद करें – Jio Sim Block करने का तरीका 2023
Read More: Jio me FREE Data Kaise Paye | Jio Phone 1GB Data Free Trick 2023
Conclusion – 4G Phone ko 5G Kaise banaye
दोस्तों, आशा है कि आपको 4G Phone ko 5G Kaise Banaye के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें|
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!