क्या आप भी अपने मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग करना चाहते हैं लेकिन पता नहीं है कि कैसे करें तो इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Call forward kaise kare । कॉल फॉरवर्ड करने का फीचर सभी मोबाइल फोन में उपलब्ध होता है चाहे वह सिंपल कीपैड मोबाइल फोन हो या स्मार्टफोन हो इसे एक्टिवेट करने का जो तरीका होता है वह हर मोबाइल में अलग-अलग होता है इस एक्टिवेट करने के लिए एक से अधिक तरीके होते हैं ।
काफी लोग जानते होंगे कि कॉल डाइवर्ट करने से क्या होता है और इसके फायदे क्या है लेकिन बहुत लोग इसके बारे में नहीं जानते होंगे सिर्फ दूसरे से सुने हुए होंगे आगे हम इसके बारे में कंप्लीट जानकारी बता रहे हैं कि Call forward kaise kare ,कॉल फॉरवर्डिंग क्या है ।
कॉल फॉरवर्डिंग क्या है | Call forward kaise kare
कॉल फॉरवर्ड का मतलब होता है कॉल फॉरवर्डिंग जिसे कॉल डाइवर्ट भी कहा जाता है इससे किसी भी नंबर पर आने वाली कॉल को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड किया जाता है एग्जांपल के लिए मान लो आप कोई नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपके नंबर पर कोई फोन करें तो वह किसी और नंबर पर ट्रांसफर हो जाए तो ऐसा कॉल फॉरवर्डिंग के जारी किया जा सकता है ।
कॉल फॉरवर्ड करने के क्या-क्या फायदे हैं ?
अगर कॉल फॉरवर्ड करने का तरीका मोबाइल में दिया जाता है तो उसके भी कुछ कारण हैं या यू कह सकते हैं उसके कुछ फायदे हैं जो हम आगे बता रहे हैं –
जब फोन बिजी हो (Call forward kaise kare)
फोन है तो कॉल आना और जाना तो आम बात है लेकिन प्रॉब्लम तब आ सकती है जब आप बिजी हो और इस समय कोई आपको कॉल कर रहा हूं लेकिन बिजी होने के कारण वह कॉल आपको मिस हो सकता है हो सकता है वह बहुत इंपॉर्टेंट हो तो ऐसे में आप अपने मोबाइल नंबर की कॉल को किसी और नंबर पर फॉरवर्ड कर आने वाले कॉल को रिसीव कर सकते हैं ।
जब फ़ोन अनरीचेबल हो (Call forward kaise kare)
यह समस्या भी काफी लोगों ने फेस किया होगा खैर अभी तो मोबाइल नेटवर्क काफी फैल चुका है तो पहले से स्ट्रांग भी हो चुका है तो अगर कोई आपके नंबर पर कॉल कर रहा हो और आपका नंबर अनरीचेबल बता रहा हो या संपर्क से बाहर हो तो ऐसे में आप अपना नंबर की कॉल दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर इस समस्या से बच सकते हैं ।
आपके फ़ोन से जवाब ना मिलने पर (Call forward kaise kare)
ऐसा भी होता है जब आपका नंबर पर कोई कॉल करें और वह कॉल ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाए या आपके द्वारा कोई जवाब ना मिले तो ऐसे में कॉल फॉरवर्ड एक्टिव होने पर आने वाली कॉल दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाएगी ।
तो आपने देखा कि यह तीन रीजन है जिसके लिए सभी मोबाइल फोन में कॉल डायवर्टिंग का ऑप्शन दिया जाता है इसके अलावा आप अपनी जरूरत के हिसाब से भी इसका Use कर सकते हैं ।
कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें | Call forward kaise kare
स्मार्टफोन में कॉल फॉरवर्ड करने के लिए मुख्य रूप से दो तरीके हैं जिसमें पहले आप अपने मोबाइल में दिए हुए कॉल सेटिंग में जाकर कर सकते हैं तथा दूसरे में आप यूएसएसडी कोड की हेल्प से कर सकते हैं यह जो दोनों मेथड है वह बहुत ही आसान है जिसके बारे में आगे हम स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं-
Method – 1 Call Settings (Call forward kaise kare)
यह तरीका सबसे आसान है जो पहले से सभी मोबाइल में दिया रहता है जो कीपैड फोन में भी होता है और अगर आपको कॉल फॉरवर्ड करना हो तो इसी मेथड का ही प्रयोग करें अगर यह तरीका ना हो या आपके मोबाइल में कॉल फॉरवर्ड का ऑप्शन नहीं मिल रहा है या प्रक्रिया अलग है तो आप दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं |
step 1. इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में कॉलिंग ऐप ओपन करें |
step 2. अब राइट में टॉप पर दिए हुए 3 डॉट पर क्लिक करें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें इसके बाद बहुत सारे सेटिंग के लिस्ट होगी जिसमें कॉलिंग अकाउंट पर क्लिक करें |
step 3. इसके बाद आपके फोन में अगर दो सिम लगा हो तो किसी एक को सेलेक्ट करना है जैसे फर्स्ट वाले सिम में फॉरवर्ड एक्टिवेट करना है तो पहले नंबर की सिम पर क्लिक करें इसके बाद और ऑप्शन आएंगे जिसमें कॉल फॉरवर्डिंग पर क्लिक करें |
step 4.अब ऑडियो कॉल फॉरवर्ड पर क्लिक करें इसके बाद चार ऑप्शन आएंगे जिसमें किसी एक तरीके को सेलेक्ट करना है या जो चार ऑप्शन है उनमें से तीन के बारे में मैं ऊपर पॉइंट्स कॉल फॉरवर्ड के फायदे बता चुका हूं |
step 5. अब आपको कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है इसके बाद मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा इसमें कोई भी दूसरा नंबर इंटर करना है जिस पर कॉल फॉरवर्ड करना है इसके बाद टर्न ऑन पर क्लिक करें |
अब आपके नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट हो जाएगा |
कॉल फॉरवर्डिंग बंद कैसे करें
कॉल फॉरवर्ड बंद करना है तो कैसे करें तो यह बहुत ही आसान है जिस तरह कॉल सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्ड ऑन किए हैं इस स्टेप को दोहराते हुए कॉल फॉरवर्ड ऑफ कर सकते हैं|
- फोन डायल ऐप ओपन करें |
- Three डॉट पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करें |
- कॉलिंग अकाउंट्स पर क्लिक करें |
- सिम सिलेक्ट करें जो ऑन करने के समय सेलेक्ट किए थे |
- कॉल फॉरवर्डिंग पर क्लिक करें |
- अब टर्न ऑफ पर क्लिक करें |
Method – 2 Call forwarding code (Call forward kaise kare)
यह मेथड बहुत ही आसान है इसमें सिंपल आपको यूएसएसडी कोड अपने फोन से डायल करना है जिसके बाद कॉल डाइवर्ट हो जाएगा तो आगे हम कॉल फॉरवर्ड एक्टिवेट और उसे डीएक्टिवेट करने के लिए कोड दे रहे हैं |
1. Always Forward (हमेशा फॉरवर्ड करने के लिए कोड)
Activate – *#21*mobile number#
Deactivate – #21#
2. Busy होने पर कॉल फॉरवर्ड करने के लिए कोड
Activate – **67*mobile number#
Deactivate – #67#
3. Mobile बंद या coverage या not reachable होने पर
Activate – **62*mobile number#
Deactivate – #62#
4. When Unanswered (आपके नंबर द्वारा कोई उत्तर ना मिलने पर)
Activate – **61*mobile number#
Deactivate – #61#
तो यह है चार ऑप्शन जिसे आप अपने नंबर को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं इसे एक्टिवेट करने के लिए सिंपल फोन डायल करने वाला ऐप ओपन करना है उसके बाद जो कोड दिया है जैसे *#21* इंटर करना है
इसके बाद उस मोबाइल नंबर को इंटर करना है जिस पर फॉरवर्ड करना चाहते हैं इसके बाद # लगाकर डायल करना है अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज शो करेगा Call forwarding registration was successful इसका मतलब कॉल फॉरवर्ड आपके नंबर पर सफलता पूरा एक्टिवेट हो चुका है ।
code द्वारा ही call divert off भी कर सकते है जिसके लिए हमने डीएक्टिवेट कोड में वह कोड बताया है इसके अलावा स्मार्टफोन के लिए कुछ कॉल फॉरवर्डिंग एप्स भी हैं जिनसे कॉल फॉरवर्ड किया जा सकता है ।
आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है–(Call forward kaise kare)
- Mobile Recharge Karke paise kaise kamaye
- Flipkart Big Billion Days Sale Offers 2023
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye 8 आसान तरीको से
Conclusion –Call forward kaise kare
आशा है कि आपको Call forward kaise kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!