Sabse Sasta Drone Camera Wala

इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि Sabse Sasta Drone Camera Wala के बारे मे । सबसे सस्ता ड्रोन सिर्फ ₹100 से ₹500 की बजट के अंदर मिल जाता है लेकिन सीधा कहूं तो यह सिर्फ खिलौने होते हैं जिनसे प्रोफेशनल वीडियोग्राफी करना संभव नहीं है |

अगर किसी बच्चे के लिए आप ड्रोन खरीदना चाहते हैं तो यह परफेक्ट मिनी ड्रोन है | पर यदि आप किसी दृश्य को अच्छी क्वालिटी में ऊंचाई के साथ रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो ऐसे ड्रोनस आपके काम के लिए नहीं है ।

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel
Add a subheading 2 2

Sabse Sasta Drone Camera Wala : अच्छे ड्रोन कैमरा की अगर रेट की बात करें तो उसके लिए कम से कम आपके पास 10 से 15000 रुपए का बजट अवश्य होना चाहिए । इंटरनेट ,ब्लॉग और यूट्यूब वीडियो के द्वारा जो भी लोग आपको 1000 से कम प्राइस पर ड्रोन खरीदने के बारे में बता रहे हैं वह सिर्फ छोटे टॉय ड्रोन के बारे में ही बता रहे है पर कोई यह बात सीधा नहीं बतायेंगा

अगर आप ड्रोन खरीदने जा रहे हैं तो आप एक बार उस पर अच्छे से विचार जरूर कर लें कि वह किस टाइप का ड्रोन है ।

Table of Contents

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Sabse Sasta Drone Camera Wala

मैं समझ सकता हूं कि इस पोस्ट पर ज्यादा लोग यही पढ़ने आए होंगे कि Sabse Sasta Drone Camera Wala जिसके लिए आपने गूगल पर ₹100 वाला ड्रोन , ₹200 वाला ड्रोन , ₹500 वाला ड्रोन जैसे कीवर्ड सर्च किए होंगे पर सच तो यह है कि आप जो काम करना चाहते हैं |

इतने पैसे देकर आप वह काम नहीं कर सकते तो आप इतना समझ लीजिए कि आप सबसे सस्ता ड्रोन कैमरा लेने के चक्कर में एक खिलौना खरीद रहे हैं ।

Sabse Sasta Drone Camera Wala : अगर आप कोई प्रोफेशनल काम करना चाहते हैं जैसे आप यूट्यूब वीडियो ग्राफी या अच्छी वीडियोग्राफी करना चाहते हैं तो उस ड्रोन की कीमत 10 से 15000 के बीच आती है |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

फिर भी हम आपके यहां कुछ ड्रोन कैमरा के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी सस्ते हैं तो चलिए शुरू करते हैं Sabse Sasta Drone Camera Wala

DJI Tello Nano Drone Camera || Sabse Sasta Drone Camera Wala

ड्रोन कैमरा बनाने के मामले में DJI दुनिया का सबसे अच्छा ब्रांड है जो भी अच्छे प्रोफेशनल ब्रांड हैं वह इन्हीं ड्रोन की सहायता से बेहतरीन शॉर्ट्स ले पाते हैं डीजेआई ड्रोनेस की कीमत 10,000 से 3 लाख तक के बीच होती है |

DJI Tello Nano Drone इस ब्रांड का सबसे सस्ता ड्रोन है जो अमेजॉन पर केवल 10,999 यानी ₹11000 में फ्री डिलीवरी के साथ आपको मिल जाता है ।

यदि आप पहली बार सिर्फ सीखने के लिए कोई अच्छा ड्रोन खरीदना चाहते हैं यह ड्रोनआपके लिए बहुत अच्छा है इसमें 5MP Camera, 720p Recording, Intel Processor, 13 Minute Fly Time जैसी सुविधाएं दी गई है ।

ब्रांड:  DJI
मॉडल का नाम:Tello
विशेष फ़ीचर:
DJI drone flight technology,720p Live View,Throw & Go, 8D Flips, Bounce Mode, Auto takeoff/landing, Vision Positioning system, Low battery protection, Failsafe Protection,Easy videos shooting modes, Electronic Image Stabilization, Intel Processor,DJI drone flight technology,720p Live View,Throw & Go, 8D Flips, Bounce Mode, Auto takeoff/landing, Vision Positioning system, Low battery protection, Failsafe protection,Easy videos shooting modes, Electronic Image Stabilization, Intel processor,
रंग: काला
वीडियो कैप्चर रिज़ॉल्यूशन: 720p

DJI Tello Drone 5MP HD Camera

अगर हम बात करें इस लिस्ट के सबसे अच्छे ड्रोन के बारे में तो इस लिस्ट में डीजेआई टेलो नैनो ड्रोन का नाम आता है इसकी कीमत 13,500 रहने वाली है इसमें 5MP Camera, 720p Recording, Wifi-FPV, 8D Flips फीचर्स देखने को मिलते हैं |

यह सारे फीचर्स दुनिया के Costly Drones में देखने को मिलते हैं उसी का छोटा वर्जन बनाकर इसमें सेट किया गया है |
280 ग्राम के इस Drone में इंटेल प्रोसेसर होने की वजह से बहुत ही हाई क्वालिटी फुटेज आती है यह 50 मीटर की ऊंचाई तक आराम से उड़ सकता है |

ब्रांड:  DJI
कनेक्टिविटी तकनीक wi-fi
विशेष फ़ीचर:5 mp, 720 P
रंग:  White
फ़ोटो सेंसर तकनीकCMOS

 ₹500 का ड्रोन कैमरा Drone Under 500

Sabse Sasta Drone Camera Wala : तोयजी की ब्रांड की तरफ से बनाया गया यह ₹500 का ड्रोन 8 से 12 साल के बच्चों के Age ग्रुप के लिए है जिसे हेलीकॉप्टर डिजाइन में बनाया गया और साथ में एक रिमोट कंट्रोलर भी दिया गया है इतने सस्ते प्रोडक्ट में बैटरी और चार्जर भी दिया गया है |

बच्चों को इस तरह का खिलौना बर्थडे पर गिफ्ट देना बढ़िया रहेगा ऐसे ड्रोन 200 से 1500 तक की बजट में आते हैं जिसे ऑफलाइन किसी अच्छी टॉय शॉप अमेजॉन से आप खरीद सकते हैं |

ब्रांड: FLIPBOAT
टॉय व्हीकल फ़ॉर्म:Helicopter
मटीरियल:प्लास्टिक
रंग: पीला
उम्र की रेंज (विवरण):  8

सबसे छोटा ड्रोन कैमरा Wifi Drone

मार्किट में मिल रहे किसी बढ़िया ब्रांड के ड्रोन की कॉपी करके कोई वैसा ही छोटा ड्रोन बनाया जाए जिसमें उसे बड़े ड्रोन जैसे बाकी सारे फीचर्स हो जिसमें आप आराम से वीडियोग्राफी भी कर पाए तो ऐसा प्रोडक्ट सुपर टॉय कंपनी ने बनाया है जिसका डिजाइन , बैटरी , फ्लाई रेंज , कैमरा सब कुछ बहुत अच्छा है |

Sabse Sasta Drone Camera Wala : लेकिन फिर भी कंपनी ने साफ कहा है कि यह एक किड्स यानी बच्चों का ड्रोन है जिस तरह से अमेजॉन पर 4500 की रेंज में जैसे ड्रोनेस के फीचर बता रहा हूं उसके अनुसार यह बेस्ट डील है इसके कंट्रोलर को वाईफाई के साथ कनेक्ट करके प्रयोग करना होता है |

ब्रांड:  SUPER TOY
उम्र की रेंज (विवरण): Kid
विशेष फ़ीचर:
360 Degree Flip, Auto-Landing, First Person View (FPV), One Button Return, Lightweight, Integrated Camera, Rechargeable, Speed Adjustment
रंग: Black, Green
वीडियो कैप्चर रिज़ॉल्यूशन: 720p

सबसे सस्ता ड्रोन कैमरा मिनी ड्रोन

अभी ऊपर जितने भी प्रोडक्ट के बारे में बताया गया है वह बच्चों के लिए था लेकिन अब जिस ड्रोन के बारे में हम बात करने जा रहे हैं उसे थोड़ा बहुत प्रोफेशनल तरीके से प्रयोग किया जा सकता है अमिताशा ब्रांड के छोटे से ड्रोन में  360 फ्लिप, 2.4 GHz RC, Auto return, 500 mAh battery जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं ।

Sabse Sasta Drone Camera Wala : 0.3 किलोग्राम के इस ड्रोन को फुल चार्ज करने के बाद करीब 12 मिनट तक 35 मीटर की ऊंचाई पर उड़ा सकते हैं अमेजॉन पर 60% से ज्यादा कस्टमर ने इस मिनी ड्रोन के पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं मतलब ड्रोन ना ही बहुत ज्यादा अच्छा है नहीं बहुत बुरा लेकिन लेकिन हा इसे अच्छे फीचर्स के साथ सबसे सस्ता ड्रोन कैमरा कह सकते है।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है|

Conclusion – Sabse Sasta Drone Camera Wala

आशा है कि आपको Sabse Sasta Drone Camera Wala के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply