स्वागत है आपका आज के हमारे नये पोस्ट मे आज के इस पोस्ट ( Phone in Water ) मे हम आपको बताने वाले है की अगर आपका फ़ोन पानी मे गिर जाता है तो क्या करे अक्सर देखा जाता है की ज़ब हमारा फ़ोन पानी के अंदर गिर जाता है तो हम समझ नहीं पाते है की हमें क्या करना है क्या नहीं करना है तो अगर आप भी यें जानना चाहते है की Agar phone pani me gir jaye to kya kare तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े |
फ़ोन पानी मे गिर जाए तो क्या करना चाहिए ? | Phone in Water
तो चलिए अब हम जानते है की अगर आपका फ़ोन पानी मे गिर जाता है तो आपको क्या करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए तो सबसे पहले हम यें जानते है की अगर फ़ोन पानी मे गिर जाता है तो हमें क्या करना चाहिए –
अगर हमारा फ़ोन पानी मे गिर जाता है तो अगर हमारे phone का switch ऑन है तो सबसे पहले फोन को switch off कर देना चाहिए|
अगर आपका phone पानी मे गिर जाता है तो इसके लिये आपको फोन को किसी towel या रुमाल से किनारे से थोड़ा थोड़ा cover कर देना चाहिए जिससे पानी अगर निकले तो towel धीरे धीरे उसको सुख़ाता रहे|
अगर आपका phone पानी मे गिर जाता है तो इसके लिये सबसे पहले आपको अपने mobile phone मे से सिम card, सिम ट्रे, battery या जो भी निकलता है उसे निकाल देना चाहिए तथा फोन को किसी छाये जगह रख देना चाहिए|
अगर आपका फोन पानी मे गिर जाए तो सबसे पहले आपको आपको अपने फोन के सारा डाटा का बैकअप ले लेना है की अगर फोन उसके बाद भी खर्राब भी हो जाये तो आपको दिक्कत ना हो |
अगर आपका फोन पानी मे गिर जाता है तो आपको अपने फोन को एक मोज़े के अंदर डाल देना है था vacuum cleaner को ऑन कर देना है जिससे वो अंदर का पानी धीरे धीरे खींचकर बाहर कर देगा |
Phone पानी मे गिर जाए तो क्या नहीं करना चाहिए ?
अब हम जानेंगे अगर हमारा phone पानी मे गिर जाता तो हमें क्या नहीं करना चाहिए तो नीचे steps मे हमने बताया है की अगर phone पानी मे गिर जाता है तो हमें क्या नहीं करना चाहिए |
अगर हमारा phone पानी मे गिर जाता है तो सबसे पहला काम हम phone को चावल मे डालते है हमें यें काम भूलकर भी नहीं करना है हमें अपने phone को चावल मे नहीं डालना है क्योंकि चावल के दाने स्पीकर या और भी पार्ट्स मे जाकर phone को ख़राब कर सकते है |
हमें अपने चार्जर पिन को तरफ से phone मे फुक नहीं मारना चाहिए जिससे पानी निकलने की बजाय और phone मे अंदर चला जाता है जिससे आपके phone का battery ख़राब हो सकता है कैमरा काम करना बंद कर सकता है |
अगर आपका phone पानी मे गिर गया है तो उसे तुरंत से पानी से निकलकर charging मे ना लगाए अगर आप ऐसा करते है तो आपके phone मे shot circuit होने की सम्भावना बढ़ जाती है |
Phone के पानी मे गिरने के बाद उसके charging point मे रुई, कपड़ा, माचिस की तीली और भी अन्य चीज़े कभी नहीं डालना चाहिए जिससे पानी बाहर निकलने की बजाय आपके फोन मे और अंदर घुस जाएगा |
अगर आपका phone पानी मे गिर गया है तो अपने phone को पानी मे से निकालने के बाद उसे shake नहीं करना चाहिए अगर आप ऐसा करते है तो पानी और अंदर तक जाकर आपके phone के अंदर के component को खराब कर देता है |
Phone के पानी मे गिरने के बाद उसे तपती धूप मे कभी नहीं रखना चाहिए क्योंकी धूप मे रखने से पानी निकले या ना निकले आपके phone के components damage जरूर हो जाएगे |
Also Read
iPhone के Speaker से पानी बाहर कैसे निकाले ?
अगर आपका iPhone पानी मे गिर गया है और आप अपने iPhone से पानी बाहर निकालना चाहते है तो हम आपको कुछ तरीके बताएगे जिंन तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने iPhone से पानी बाहर निकाल सकते है|
अगर आपका iPhone पानी मे गिर जाता तो आपके iPhone को तो कुछ नहीं होता लेकिन आपके iPhone के speaker मे पानी घुस जाता है इस पानी को निकालने के लिये आपको सबसे पहले iPhone मे safari open कर लेना है|
Safari open करने के बाद आपको वहा जाकर water eject search करना है उसके बाद आपके सामने जो दूसरी website show करेगी उसको open कर लेना है |
इसके बाद आपको get shortcut पर क्लिक कर देना है फिर आपको water eject पर click करके start पर click कर देना है इसके बाद vibration के जरिये सारा पानी आपके speaker या phone से बाहर निकल जाएगा तो इसे अपने iPhone वाले दोस्तों के पास जरूर शेयर करें |
Conclusion – फ़ोन पानी मे गिर जाए तो क्या करना चाहिए ? ( Phone in Water )
आजके इस पोस्ट मे आपने जाना की फ़ोन पानी मे गिर जाए तो क्या करना चाहिए ? ( Phone in Water ) भले ही आपका phone android हो या iPhone हो इन तरीको का इस्तेमाल करके आप पानी आसानी से बाहर निकाल सकते है तथा साथ साथ हमने यें भी जाना की iPhone ke speaker se pani bahar kaise nikale तो अगर आपको हमारी यें पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवस्य करे धन्यवाद|