Jio AirTag Kya Hai और क्यों इतने चर्च में है ?

रिलायंस जिओ की तरफ से एक नया डिवाइस लॉन्च किया गया है इसका नाम है जियो टैग एयर आपको यह भी बता दे जिओ की तरफ से यह पहला Jiotag नहीं है इससे पहले जियो टैग लॉन्च किया है जिसकी कीमत 749 रुपए है |

Table of Contents

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Jio Tag Air Kya Hai और क्यों इतने चर्च में है |

jio tag air

आजकल के रोजमर्रा के जीवन में हम सभी के साथ ऐसा होता रहता है कि हम कुछ ना कुछ भूल जाते हैं तो उन भूलने की बीमारियों का निवारण है जियो टैग एयर

Jio tag air एक ब्लूटूथ ट्रैक्टर है जो काफी साधारण डिजाइन और छोटा सा डिवाइस है जिसके जरिए हम अपनी चीजों को ट्रैक कर सकते हैं जैसे मान लीजिए आप अपना कोई कीमती सामान जो आप चाहते हैं कि यह आपसे अलग ना हो लेकिन दुर्भाग्य से कभी ऐसा हो जाता है कि वह कहीं गायब हो जाता है या चोरी हो जाता है तो ऐसी सिचुएशन में आपका वह सामान जियो टैग ईयर ढूंढने में काफी ज्यादा मदद करेगा बस आपको एक जियो टैग ईयर अपने उसे समान के साथ रख देना है |

जियो टैग एयर इसलिए चर्चा में है क्योंकि यह एप्पल की तरफ से आने वाला एयर टैग को मार देता है क्योंकि यह काफी ज्यादा सस्ते में Apple AirTag से भी बेहतरीन फीचर हमें प्रोवाइड करता है |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Apple AirTag एक तरफ जहां एप्पल Find My Network के साथ काम करता है वहीं पर Jio Airtag एंड्रॉयड फोन के साथ आईफोन और बाकी सारे iOS Device के साथ काम करता है |

Jio Tag Air कैसे काम करता है ?

एंड्रॉयड में जियो टैग और उसे करने के लिए आपको जिओ थिंक इंस्टॉल करना पड़ेगा जो आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा |

ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको उसमें अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी भी आएगा वह भी आपको वहां पर डालना पड़ेगा फिर उसके बाद आप प्लस वाले आइकन पर क्लिक करके जिओ Tag सेलेक्ट करके इस डिवाइस को आसानी से कनेक्ट करके उसे कर सकते हैं |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

JioTag Air Features

1) Ring to Find – इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने डिवाइसेज को आसानी से ढूंढ सकते हैं जिससे आपको अपने जियो थिंक अप में जाकर रिंग टू फाइंड पर क्लिक करने के बाद आपका यह डिवाइस काफी जोर-शोर से आवाज करेगा और आपको आपकी चीज ढूंढने में मदद करेगा |

2) Disconnection Alerts – इस फीचर का इस्तेमाल करके आप आप अपने भूलने की बीमारी दूर कर सकते हैं जैसे मान लीजिए आप चाय पीने के हैं और आपने अपना छबी और अपना फोन साथ में रखा है और अचानक से आप टेबल से उठते हो और फोन तो आपके हाथ में है लेकिन चाबी आप भूल जाते हो तो आपका फोन आपको साउंड अलर्ट देकर बताया कि आप कुछ बोल रहे हैं|

3) Locate your Phone – हम सभी के साथ ऐसा होता है कि हम अपने फोन को ज्यादा समय भूल ही जाते हैं तो ऐसे में हमने फोन कहां रखा है उसे ट्रैक करने के लिए जियो टैग ईयर का बटन दो बार प्रेस करने पर हमारे फोन से जोर-जोर से Alert आएंगे फिर उसे अलर्ट के माध्यम से हम अपने फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं |

3) Track from anywhere – इसमें एक ऐसा भी फीचर है जिसके माध्यम से हम अपना खोया हुआ सामान आसानी से ढूंढ सकते हैं मान लीजिए स्ट्राइकर और आपके फोन की दूरी काफी ज्यादा बढ़ गई है अब अगर आपको अपने डिवाइस को ट्रैक करना रहेगा तो उसके लिए आपको जिओ थीम ऐप में लास्ट लोकेशन डेट और टाइम के साथ मिल जाएगा |

4) Lost and Report – यह काफी बेहतरीन फीचर है जिससे आप पूरे दुनिया में कहीं पर भी हो इस डिवाइस को आप आसानी से ट्रैक कर सकते हैं दूसरों के फोन के माध्यम से

अगर आप एंड्रॉयड फोन में जिओ थीम ऐप उसे करते हैं तो आसपास के जितने भी जिओ थिंग यूजर होंगे उनके फोन के जरिए आपका डिवाइस ट्रैक कर लिया जाएगा

अगर आप आईफोन में इस डिवाइस को कनेक्ट करते हैं तो आपको फाइंड माय नेटवर्क में इस डिवाइस को कनेक्ट करना होगा और दुनिया भर में जितने भी आईफोन यूजर हैं उनके थ्रू आपका डिवाइस आसानी से ट्रैक किया जा सकता है |

लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि यह डिवाइस एंड्रॉयड में जिओ थीम ऐप से काम करेगा और आईफोन में फाइंड माय नेटवर्क के थ्रू काम करेगा तो ऐसे में यह डिवाइस दोनों डिवाइसेज के साथ एक साथ काम नहीं करेगा अगर आप एंड्रॉयड में तो सेम टाइम पर आईफोन में उसे नहीं होगा |

Conclusion

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो उसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप पूरा जानकारी ले सकते हैं जियो tag air करे के बारे में

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply