स्वागत है आपका आजके हमारे नये पोस्ट मे आज के पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है की Airtel 1GB Data Loan Kaise le और साथ मे यें भी बताने वाले है की अगर आपने Airtel 1GB Data Loan नहीं चुकाया तो क्या होगा तो चलिए सुरु करते है हमारा आजका आर्टिकल की Airtel 1GB Data Loan Kaise Le
डाटा loan से related अगर आपको कोई भी दिक्कत परेशानी है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |
Airtel 1GB Data Loan Kaise le | Airtel 1GB Data Loan Code
एयरटेल company ने जो लोग कही emergency मे फसे होते है लेकिन उनके पास डाटा नहीं होता है तो अगर उनको emergency में डाटा की जरुरत है तो आप भी अपने एयरटेल सिम में फ्री डाटा लोन ले सकते है क्यूंकि एयरटेल कंपनी ने इन सब बातो को ध्यान मे रखते हुए एयरटेल company ने डाटा loan देने का विचार बनाया |
ज़ब कोई बहुत emergency मे होता है और उसका डाटा काम नहीं करता है तथा डाटा की बहुत जरूरत होती है तो इन सब बातो को देखते हुए एयरटेल company ने data loan देने के लिये एक कोड निकला है आइये देखते है वो कौन सा code है जिसका प्रयोग करके आप data loan प्राप्त कर सकते है |
अगर आप अपने Airtel नंबर से *567*3# डायल कर देते है तो आपको airtel की तरफ से तुरंत 1GB data लोन मिल जाता है और आप इस लोन को Airtel Thanks App मे जाकर देख सकते है वहा आपके original data के साथ loan वाला data भी दिखने लगेगा और यें data loan आपने जिस समय भी लिया है वो उसी दिन रात के 12 बजे तक active रहेगा और 12 बजे आपका data लोन ख़तम हो जाएगा |
Airtel का 1GB data loan कैसे चुकाये ?
काफ़ी सारे लोगो के मन मे यें बात जरूर आती है की हमने जो data लोन लिया है हम उसको कैसे चूका सकते है तो इसके लिये आप अपने airtel number पर जो भी data top-up करते है जैसे 19 रूपए, 29 रूपए, 49 रूपए, 58 रूपए etc. इसमें जो भी data मिलता है इसमें से 1GB data कट जाता है और आपने जो लोन लिया है उस लोन मे इसमें से 1GB data कट जाता है इसके बाद आप फिर दुबारा data लोन le सकते है |
Airtel का data loan नहीं चुकाये तो क्या होगा ?
अगर आपने airtel से data loan ले रखा है और आपने उसको चुकाया नहीं है तो आप अगर दुबारा डाटा लोन लेने जाएगे तो जैसे ही आप code डायल करेंगे वहा लिखकर आ जाएगा की आपने already data loan ले रखा है ज़ब तक आप data loan नहीं चूका देते है तब तक आपको दूसरा data loan नहीं दिया जाएगा आप एक बार data loan चूका देते है तभी आपको दुबारा data loan दिया जाता है|
इसे भी पढ़े –
- Airtel me Loan Kaise le
- Airtel Fiber se Call Kaise Kare
- क्या हमे लेना चाहिए? Airtel Axis Bank Credit Card Hindi
अगर आपने एक बार data loan ले रखा है और आपने उसे चुकाया नहीं है तो आप अपने sim को दूसरे operator मे पोर्ट नहीं करा पाएगे ज़ब तक आप loan चूका नहीं देते आपका sim दूसरे operator मे पोर्ट नहीं होगा |
Conclusion – Airtel 1GB Data Loan Kaise le
आजके इस आर्टिकल मे हमने जाना की Airtel 1GB Data Loan Kaise le अगर आपको यें आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों तथा रिस्तेदारो के साथ शेयर अवस्य करे और अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है बाकी ऐसी जानकारी के लिए आप हमे फॉलो करे और youtube चैनल को सब्सक्राइब करे धन्यवाद् |