amazon fire tv hotspot क्या है ?

  • Post author:
  • Post published:08/11/2022
  • Post category:How To
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:08/11/2022

amazon fire tv hotspot क्या है ? अमेजॉन जो ई-कॉमर्स की सबसे बड़ी वेबसाइट है जिन्होंने Airtel, Jio, Tata play fiber जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए Amazon ने भी अपने ग्राहकों को इंटरनेट की सुविधा देने के लिए Amazon Fiber Broadband Fire TV Hotspot या Amazon Fire TV Stick Hotspot को लॉन्च किया है।

जिसके आते ही Internet service देने वाली सभी broadband और fiber कंपनियों में काफी competition बढ़ जाएगा क्योंकि यह आपस में एक दूसरे से बेहतर internet service देने के लिए और अपने ग्राहकों को अच्छी इंटरनेट सुविधा देने के लिए अच्छी तरीके से इंटरनेट काम करें यह सारी चीजें ध्यान रखेंगे।

Amazon हमें इंटरनेट देने के साथ-साथ Amazon Fire TV Stick दे रहा है जिसके नाम से ही लग रहा है कि Amazon का सबसे ज्यादा बिकने वाला अच्छा product है यह अमेजॉन का एक अच्छा Gadget या device है जिसको हम सभी HDMI Dongle भी कह सकते हैं।

तो चलिए अब हम जानते हैं कि Amazon hotspot internet और Amazon Fire TV Stick क्या है और यह कैसे ग्राहकों के लिए फायदेमंद है इसमें हमें कितने के plans देखने को मिलते हैं।

amazon fire tv hotspot क्या है ?

जैसे इस के नाम से ही लग रहा है कि यह Amazon का एक internet service देने वाला डिवाइस है जिसे चाहे हम इसे फाइबर या ब्रॉडबैंड भी कह सकते हैं जो हमें इंटरनेट की सुविधा देता है।

सबसे जरूरी बात अमेजॉन एक जानी-मानी कंपनी है जो नए-नए प्रकार के डिवाइन और कैसे बनाती रहती है ठीक उसी में से एक Amazon fire TV stick है।

Online Amazon Fire TV Stick Hotspot book करें ?

इसको ऑनलाइन book करना काफी आसान है जिस प्रकार हम online किसी चीज की booking करके या सामान मंगवाते हैं, ठीक उसी प्रकार इसे भी हम Amazon  से Amazon Fire TV Stick Hotspot को book करना भी काफी आसान है।

सबसे जरूरी बात अमेजॉन फायर टीवी स्टिक को बुक करने से पहले हमें पिन कोड वाले ऑप्शन में जाकर देख लेना है कि हमारे एरिया में अभी अमेजॉन फायर टीवी स्टिक आया है कि नहीं आया है।

चलिए अब हम जानते हैं कि Amazon fire TV stick क्या है जो हमारी बीवी को और बेहतर भी बना सकता है तो चलिए जानते हैं।

Fire TV Hotspot के फायदे हैं

  • इसमें हमें unlimited Wi-Fi connectivity देखने को मिलती है Amazon इंटरनेट की सर्विस अकेले ही नहीं दे रहा है यह एक दूसरी कंपनी के साथ मिलकर internet bundled वाली सर्विस अपने कस्टमर को दे रहा है और उस कंपनी का नाम है Orange Waves Network Private Limited कंपनी जो Amazon के साथ मिलकर Internet Service के ऊपर काम कर रहा है।
  • Fire Tv service हमारी Tv को और भी आधुनिक और advance बना दे रहा है जिसकी मदद से हम अपने टीवी पर लगभग सभी OTT Platform के content Tv पर देख सकते हैं, Amazon इस Service में हमारी टीवी को Advance भी बना देता है जिससे हमारी टीवी की Video Quality अच्छी हो जाती है।
  • Amazon अपने fire TV stick hotspot के ग्राहकों को Amazon Prime Membership की सुविधा फ्री में दे रहा है।

Amazon fire TV stick क्या है ?

वैसे तो हम सभी ने अमेजॉन फायर टीवी स्टिक के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि यह एक ऐसी stick है जिसे TV में एक बार लगवाने के बाद हमें Amazon prime video समेत अन्य platform के content को अपने टीवी पर देख पाएंगे जिसके लिए हमें वाईफाई कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।

और इसी wifi connection को पूरा करने के लिए Amazon ने amazon fire TV stick hotspot के नाम से इंटरनेट सर्विस लॉन्च किया है जिसकी मदद से हम वाईफाई कनेक्शन लेकर अपनी टीवी पर अमेजॉन प्राइम वीडियो समेत कई अन्य प्लेटफार्म के कंटेंट आसानी से देख पाएंगे।

क्या-क्या देख सकते हैं इस stick की मदद से

  • इसमें हम Games खेल सकते हैं।
  • मनचाहे गाने सुन सकते हैं।
  • अपने टीवी पर youtube देख सकते हैं।
  • Video की live streaming कर सकते हैं।

इसके अलावा हम किसी भी प्रकार की भाषा की movie टीवी पर देख सकते हैं. इसमें हमें Alexa की voice support system भी देखने को मिलता है जिसकी मदद से हम कुछ भी search कर सकते हैं इसकी supported services हैं Netflix, Youtube, Amazon prime.

Amazon Fire TV Stick features

इसके कुछ जरूरी features हैं जो इस प्रकार  हैं :-

  1. आज के समय में जिस प्रकार इंटरनेट पर तरह-तरह के content आ रहे हैं और अगर हम चाहते हैं कि यह कंटेंट हमारे घर के छोटे बच्चे ना देखें तो इसमें हमें parental control का भी feature देखने को मिलता है जिसकी मदद से हम setting में setup कर सकते हैं जिसके लिए हमें एक pin enter करना पड़ता है जो security password की तरह काम करता है जो केवल हमारे पास ही रहता है इसे हम अपने बच्चों की उम्र के हिसाब से content को set कर सकते हैं जो सिर्फ वही कंटेंट देखें जो हमारे बच्चे के लिए ठीक रहता है।
  2. इसमें हमें एक मजेदार feature देखने को मिलता है जिसका नाम है data monitoring यह option हमें मदद करता है कि किस content में कितना डाटा इस्तेमाल हुआ अगर हम चाहते हैं कि data एक लिमिट के बाद इस्तेमाल ना हो तो इस option का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. कुछ खास supported service देखने को मिलते हैं जैसे कि Netflix, Yotube, Amazon prime, Eros now, Gana           इन सभी प्रकार के content का आनंद लेने के लिए हमें बढ़िया कनेक्शन की जरूरत पड़ती है और Amazon hotspot इसमें काफी मदद करता है क्योंकि यह stick इन सब content को stream और download करने में मदद करता है।
  4. Stunning Video Quality में  Quad Core Processor का इस्तेमाल किया जाता है जो एक अच्छा feature है और साथ में इसमें dual band WiFi की सुविधा भी दी जाती है।

अब हम सभी को जानकारी हो गई है कि Amazon fire TV stick hotspot में हमें क्या-क्या फायदा देखने को मिल रहा है तो चलिए अब हम जानते हैं कि हमें कितने रुपए का plans amazon की तरफ से देखने को मिल रहा है।

Amazon Fiber या Amazon Fire Tv stick hotspot में कितना पैसा लगता है

अगर आप भी unlimited entertainment और unbeatable wifi plan का लाभ उठाना चाहते हैं तो Amazon fire TV stick hotspot की मदद से यह सारे लाभ ले सकते हैं।

इसमें हमें Welcome plus plan देखने को मिलता है और इसी welcome+ plan के अंदर हमें 2 plans देखने को मिलते हैं पहला है Welcome+ 1499 Special offer plan और दूसरा है Welcome+ 1499 bundled offer plan तो चलिए अब इन दोनों प्लान को हम बारी बारी से जानते हैं इसके अंदर हमें क्या-क्या चीजें देखने को मिलती हैं और हमारे लिए यह कैसे फायदेमंद है।

Welcome+ offer plan

इस प्लान का इस्तेमाल हम 150 दिनों के लिए कर सकते हैं और इस प्लान की cost हमें 1499 रुपए की पड़ती है जिसका मतलब यह होता है कि ₹300 पर महीने का खर्च अमेजॉन फायर टीवी स्टिक हॉटस्पॉट या Amazon fiber का इस्तेमाल करने के लिए जो Airtel, Jio broadband या fiber से काफी सस्ता पड़ता है।

इसका इसके अंदर हमें क्या-क्या मिल रहा है यानी Welcome+ Amazon Fiber price breakdown

₹600 का चार्ज या खर्च fire tv hotspot service के लिए Amazon Subscription के तौर पर पैसा ले रहा है।

Internet Service की सुविधा देने के लिए Orange Waves जो amazon के साथ मिलकर इंटरनेट की सुविधा दे रहा है वह अपने internet service charges के रूप में ₹899 का पैसा ले रहा है।

इसके अंदर यानी Welcome+ Plan में 35 GB का internet data 1 दिन तक देखने को मिलता है और साथ ही इसमें हम 20 device connect करके इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं और जाहिर सी बात है एक fire TV stick का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Refund Welcome+ Plan

वहीं अगर हमें amazon fiber broadband fire tv hotspot service पसंद नहीं आती है तो amazon customer satisfaction guarantee के तहत cashback on cancellation का भी ऑप्शन दिया है।

जिसके अंदर हमें ₹999 हमें वापस मिल जाते हैं जिसके अंदर ₹100 का fire tv hotspot service subscription रहता है और ₹899 orange waves internet service का plan रहता है।

1499 रुपए Welcome+ Plan cancel करते समय हमें इस बात का जरूर ध्यान देना चाहिए कि 90 दिन के अंदर ही हमें प्लान को cancel करना चाहिए तभी जाकर हमें ₹999 का पैसा वापस मिलेगा वरना नहीं मिलेगा।

अब हम जानेंगे welcome+ 1499 bundled offer में हमें क्या-क्या देखने को मिलता है और क्या मिलता है.

Welcome+ bundled offer plan

यह प्लान भी ₹1499 का ही होता है जो एकदम Welcome+ plan की तरह ही रहता है लेकिन welcome+ bundled plan का इस्तेमाल हम सिर्फ 90 दिनों के लिए ही कर सकते हैं।

Welcome+ bundled Amazon Fiber price bearkdown यानी इसमें हमें क्या क्या मिलता है

इसमें भी ₹600 का खर्च amazon subscription के तौर पर amazon fiber broadband fire tv hotspot service में लिया जा रहा है,Orange Waves जो internet service की सुविधा amazon के साथ मिलकर दे रहा है वह अपना internet service charge ₹899 लेता है।

इसमें हमें इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 35 GB 1 दिन के लिए दिया जाता है और 20 device का इस्तेमाल हम internet connect करके एक साथ कर सकते हैं।

Refund Welcome+ Bundled

अगर हमें amazon fiber broadband fire tv hotspot service पसंद नहीं आता है तो cashback on cancellation का option amazon customer satisfaction guarantee के तहत दिया जाता है।

जिसका इस्तेमाल करके हम ₹1,119 का पैसा हम वापिस ले सकते हैं जिसके अंदर ₹300 का fire tv हॉटस्पॉट सर्विस सब्सक्रिप्शन अमेजॉन का रहता है और orange waves ₹899 का internet service charge रहता है।

जरूरी बातें Amazon Fire TV Stick hotspot की जो हमें जाने बहुत जरूरी है :-

जब भी हम कोई नया सामान अपने घर में लाते हैं तो उससे पहले हमें उस सामान के बारे में काफी सारी बातें हमारे मन में रहती हैं ठीक उसी प्रकार Amazon के Internet Service hotspot और Amazon Fire TV Stick घर में लगवाने से पहले हमारे मन में आने वाले सवालों में से कुछ महत्वपूर्ण और जरूरी बातें आती हैं जो इस प्रकार है।

क्या Amazon Fire TV Stick मोबाइल hotspot से काम करता है ?

जी हां हम मोबाइल हॉटस्पॉट की मदद से Amazon फायर टीवी स्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं बस वाईफाई नेटवर्क काफी मजबूत होना चाहिए तभी जाकर हम अच्छी क्वालिटी का वीडियो और साउंड का लुफ्त उठा सकते हैं।

Installation Charges Amazon Fire TV Stick Hotspot

चाहे हम Amazon की Amazon Fire TV Stick Hotspot और चाहे हम Amazon Fire TV Stick लगवाने जा रहे हो इसमें हमें कोई भी installation charge देने की जरूरत नहीं पड़ती है यह एकदम free of cost रहता है यानी यह एकदम free रहता है, इसे लगवाने के लिए हमें कोई भी extra पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Set Top Box

Setup box में हमें Amazon fire TV stick hotspot में कोई भी अलग से Setup box के लिए पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ती है और इसमें हमें साथ में

  • Power Adapter
  • USB cable
  • Fire TV Stick Remote ( Voice Activated )
  • Batteries
  • Quick Start Guide

Renewal Offers Plan

जिसे भी amazon fiber या fire tv stick hotspot पसंद आया है और उन्होंने welcome+ or welcome+ Bundled offer plan 1499 लिया था तो उनके लिए यह renewal Bundled offer plans कुछ इस प्रकार है, जिसके अंदर हमें तीन प्रकार के fire tv bundled offer देखने को मिलते हैं।

FTV+ bundled offer plan

अगर हम इस ऑफर को चुनते हैं तो हमें ₹1499 रदेने होंगे जो सिर्फ 90 दिनों के लिए ही रहता है. जिसके अंदर फायर टीवी हॉटस्पॉट सब्सक्रिप्शन ₹600 का रहता है और इंटरनेट सर्विस देने वाली orange waves कंपनी का ₹899 रहता है।

यह एक प्रीपेड प्लान होता है जिसमें हमें इंटरनेट चलाने के लिए 1 दिन में 35 GB मिलता है और इस प्लान के अंदर हम एक साथ 20 डिवाइस इंटरनेट के साथ जोड़कर काम कर सकते हैं और साथ में एक fire tv stick का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

FTV bundled offer plan

इस प्लान के लिए भी हमें 1499 रुपए देने पड़ते हैं लेकिन इस प्लान का इस्तेमाल हम 180 दिनों के लिए कर सकते हैं जिसके अंदर ₹900 का charge amazon अपनी सर्विस के लिए लेता है या amazon subscription के तौर पर लेता है और ₹599 orange waves इंटरनेट सर्विस देने के लिए लेता है।

इस प्लान में हमें इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 3,300 GB data 30 दिनों के लिए मिलता है।

FTV bundled offer plan

अगर हम इस plan का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें ₹899 देने पड़ते हैं जो केवल 90 दिनों के लिए ही रहता है जिसके अंदर ₹600 अमेजॉन की तरफ से अपने plan subscription के लिए लिया जाता है और इंटरनेट सर्विस देने वाली orange waves कंपनी द्वारा भी अपना चार्ज ₹299 दिया जाता है जो अमेजॉन के साथ मिलकर काम करता है।

और इंटरनेट चलाने के लिए 3,300 GB data 30 दिनों के लिए मिलता है।

सबसे खास बात यह है कि FTV bundled offer plan 180 और 90 दिनों वाले प्लान में सिर्फ 1 fire TV Stick hotspot service की सुविधा और अमेजॉन सब्सक्रिप्शन की सुविधा दी जाती है।

सबसे जरूरी और खास बात यह है कि जब इंटरनेट हमारा 1 दिन का खत्म हो जाता है तो उसके बाद हमें 5 mbps की स्पीड देखने को मिलती है।

Subscription Includes

जब हम अमेजॉन की सर्विस का लाभ उठा रहे हैं तो इसमें unlimited offers ना देखने को मिले तो ऐसा हो ही नहीं सकता है तो इसके सब्सक्रिप्शन के अंदर हमें यह सारी चीजें देखने को मिलती है।

  • इसमें हमें कई सारे कॉन्टेंट देखने को मिलते हैं लगभग 1000 से plus content हम अपने परिवार और दोस्त यारों के साथ बैठ कर के देख सकते हैं।
  • हमारी normal tv से smart tv बन जाती है कहने का मतलब यह है कि fire TV Hotspot की मदद से हमारी टीवी नॉर्मल तरीके से आधुनिक टीवी बन जाती है जिसमें हम अपनी favourite movie और tv shows अच्छी क्वालिटी में देख सकते हैं।
  • Unlimited Wi-Fi की सुविधा हम अपने घर amazon fiber broadband fire TV Hotspot की मदद से दे सकते हैं जिसकी मदद से हम अपना favorite content और online classes और सबसे जरूरी बात घर बैठे हम अपना office का काम भी अच्छे इंटरनेट नेटवर्क की मदद से कर सकते हैं।
  • हमारे भारत देश में जिस प्रकार विभिन्न प्रकार के भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए Amazon ने content 9 भाषाओं में लाया है जैसे कि Hindi, English, Telgu, Tamil, Kannada, Marathi, Bengali, Gujarati और Punjabi.
  • Amazon prime ने हमें कई सारे फायदे membership के माध्यम से देखने को मिलते हैं जैसे कि जब हम कोई सामान अमेजॉन के site या app से मंगवाते हैं तो उसके लिए हमें कोई भी delivery charge नहीं देना पड़ेगा और साथ में हमें blockbuster movie देखने को भी मिल जाएगा वह भी बिल्कुल फ्री।
  • जैसा कि हमने ऊपर चर्चा की है कि Amazon fire TV stick जिसके remote में हमें Alexa Voice Control देखने को मिल जाएगा बस हमें voice के बटन को press करना है और जो हम बोलेंगे वह कंटेंट हमारे सामने आ जाएगा।

आज आपने सिखा

आशा करता आशा करता हूं आप सभी को amazon fiber broadband fire tv hotspot जरूर पसंद आया होगा और इसकी पूरी जानकारी आप सभी को पूरी देने की कोशिश की है। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें हमारे blog और Youtube Channel को सब्सक्राइब करें धन्यवाद

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply