Amazon Pay Account Kaise Banaye

  • Post author:
  • Post published:09/11/2022
  • Post category:How To
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:09/11/2022

Amazon Pay Account Kaise Banaye जैसे ही जियो का आगमन हुआ हम भारतवासी डिजिटल के तरफ आगे बढ़ते चले गए और वहीं पर भारत सरकार Digital India को बढ़ावा दे रही है जैसे कि भीम एप भारत का वह डिजिटल पेमेंट ऐप है जिससे हम पैसे का लेन देन इत्यादि काम कर सकते हैं  और वहीं पर कुछ ऐसे प्राइवेट कंपनी है जिन्होंने अपना  पेमेंट एप लॉन्च किया है जैसे – Google Pay, Phone pe, Mobikwik, Bharat Pe आदि |

अपने तरफ से Amazon  ने भी  एक Payment Platform  बनाया है जिसके जरिए हम पैसों का लेनदेन मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज बिल पेमेंट जैसे कामों को कर सकते हैं यह ऐमज़ान एप के अंदर ही आपको देखने के लिए मिल जाएगा  तो चलिए जानते हैं Amazon Pay Account Kaise Banaye

Amazon Pay Account Kaise Banaye

  • सबसे पहले आपको  नीचे दिए गए  लिंक पर क्लिक करना है जैसे नीचे लिंक पर क्लिक करेंगे वह आपको Amazon Pay UPI setup मैं लेकर चला जाएगा |           DOWNLOAD AMAZON PAY APP
  • फिर आपको अपने अमेज़न अकाउंट से Sign in  कर लेना है या फिर अगर आप पहली बार अमेज़न ऐप को इंस्टॉल कर रहे हैं तो आपको वहां पर अपना अकाउंट बनाना होगा लेकिन अगर आपका अकाउंट पहले से ही बना हुआ है तो आप अपना आईडी और पासवर्ड डालकर अपने अमेज़न ऐप में Login कर लेना है |
  • उसके बाद आपके सामने एक ऐसा Interface आएगा जहां पर नीचे की तरफ Proceed का ऑप्शन मिल जाएगा इसको क्लिक कर लेना |
amazon pay refferal applied
  • फिर अपने आप से Amazon Pay UPI Setup  होगा जिसमें आपका नंबर वेरीफाई किया जाएगा और आपका जो भी बैंक अकाउंट है उसे आप को सेलेक्ट कर लेना है फिर आपको UPI Pin सेट अप करना है अगर आपने यूपीआई पिन पहले से ही बना कर रखा है मतलब आप गूगल पे  फोन पे  चलाते हैं तब हमको यहां पर यूपीआई पिन बनाने की बिल्कुल जरूरत नहीं है |
amazon pay upi verification

उसके बाद आपके अकाउंट बन जाएगा और फिर आप कोई भी मोबाइल रिचार्ज या  फिर Payments कर  सकते हैं |

अगर आपको ऊपर दिए गए प्रोसेस को वीडियो के जरिए समझना है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखिए |

Amazon Pay Kya Hai

Amazon Pay एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म है जिसे अमेज़न ने 2007 मे  बनाया था और सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसे यूज करने के लिए आपको कोई ऐप अलग से इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा अमेज़न पे  को Amazon App  के अंदर इस्तेमाल किया जा सकता है |

इससे हम Recharge, Bill Payments, Travel and insurance, Rewards, Gift Card and Vouchers जैसी Services का लाभ ले सकते हैं और साथ ही  मैं आपको अच्छा खासा कैशबैक भी मिलता है | इसके अंदर ही आपको Amazon Pay Wallet का Feature मिलता है जिसमे Amazon App Balance रहता है |

अगर आप अपना मोबाइल रिचार्ज करते हैं अमेज़न पे से  तो आपको हर महीने रिचार्ज करने पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है यह डिपेंड करता है कि ऑफर कौन सा है और Offers मे हमें क्या कुछ मिलता है |

अगर यहां पर मैं अपनी बात करूं तो मैंने बहुत सारे एप्लीकेशन को यूज किया है जैसे कि गूगल पे,  फोन पे  इन सभी से amazon pay मुझे काफी अच्छा लगा  ऐसा इसलिए है क्योंकि यहा पर आपको अच्छा खासा Cashback मिलता है कभी-कभी तो ₹50 तक कैशबैक मिल जाते हैं दो ढाई सौ के रिचार्ज करने पर तो चलिए मैं आपको बता देता हूं की आप amazon pay ka account kaise banate hai

Amazon Pay UPI ID Example

amazon pay upi id आसानी से बनाने के लिए आपको अपना मोबाईल नंबर लिखना है उसके बाद आपको Suffix add करना है ” @ybl ” फिर आपका upi id बन जाएगा |

आप अपना upi id अपने मोबाईल नंबर की जगह पर अपना नाम या कोई ऐसा नाम लिख सकते है जो available हो |

amazon pay customer care number

चलिए मैं अब आपको बता देता हूं की amazon pay customer care number क्या है क्यूंकी बहुत बार ऐसा होता है की हमे उनसे कुछ पूछना होता है या फिर हम कोई भी बिल पेमेंट का Details चाहते है तो इस Conditions मे  हमें  उनके  नंबर की जरूरत होती है | amazon का कस्टमर नंबर 1800 3000 9009 है जिस पर आप कॉल लगाकर अपनी समस्या को बता सकते है और उसका समाधान आपको मिल जाएगा |

आज आपने सिखा – Amazon Pay Account Kaise Banaye

आज का यह आर्टिकल Amazon Pay Account Kaise Banaye आपको कैसा लगा कमेन्ट करके बताइएगा और शेयर कर दीजिएगा अपने सभी दोस्तों के साथ ताकि उन्हे भी इसके बारे मे पता चले साथ ही मे हमारे ब्लॉग को फ्री मे सबस्क्राइब करने के साथ ही यूट्यूब चैनल को subscribe करके bell icon को प्रेस करिएगा |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply