Jio Grace Plan Kya Hai | Jio Free Recharge Benefits

  • Post author:
  • Post published:09/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:09/11/2022

Jio Grace Plan आज के समय में मोबाइल फोन कौन नहीं चलाता कुछ लोग Keypad Phone चलाते हैं और कुछ लोग इस Smartphone चलाते हैं और इन दोनों Phone में आपको सिम कार्ड तो डालना ही पड़ती है अगर आपको बातें करना है इंटरनेट चलाना है वैसे तो भारत में चार दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटर हैं Jio Airtel Vi और Bsnl लेकिन अगर आप जियो का सिम कार्ड चलाते हैं तो जिओ की तरफ से आपको मिलता है Free Recharge जिसके लिए जियो आपसे एक भी रुपए नहीं लेता तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं Jio Grace Plan Kya Hai

Jio Grace Plan Kya Hai ?

Grace Plan एक ऐसा प्लान है जो हमारे Jio के नंबर में तब मिलता है जब हमारा रिचार्ज खत्म हो जाता है ग्रेस प्लान सिर्फ और सिर्फ 24 घंटों के लिए होता है ताकि आपको पहले से पता लग जाए कि आप का रिचार्ज खत्म हो गया है और 24 घंटों के अंदर आपकी सेवाएं रोक दी जाएगी इसी वजह से Grace Plan जिओ में मिलता है और जिओ एक इकलौता टेलीकॉम ऑपरेटर है जो हमें Grace Plan देता है बाकी कंपनीज में ऐसा नहीं है |

Jio Grace Plan में क्या मिलता है ? | Jio Grace Plan Benefits

अब सवाल उठता है कि जिओ के Grace Plan में क्या मिलता है देखिए यहां पर आपको पूरे 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलता है जिससे आपके जिओ के प्लान समाप्त होने के बाद 24 घंटे तक आपकी सेवाएं चालू रहे इसमें आपको कोई भी डाटा s.m.s. की सुविधाएं नहीं मिलती है सिर्फ और सिर्फ आपको Unlimited Calling मिलता है 24 घंटों की वैलिडिटी के साथ |

Jio Grace Plan क्यों मिलता है ?

अगर हम कोई भी सिम कार्ड चलाते हैं तो हमें पता है कि जब भी हमारा रिचार्ज खत्म होता है तो वह रात के 12 बजे समाप्त होता है लेकिन ऐसा सिर्फ एयरटेल Vi और बीएसएनल में ही है |

अगर हम जिओ की बात करें तो यहां पर ऐसा नहीं है अगर आपने सुबह 10 बजे रिचार्ज किया है तो जब भी वह रिचार्ज खत्म होगा तो वह सुबह 10 बजे ही खत्म होगा जिसकी वजह से जियो यूजर को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है |

क्योंकि काफी लोग इमरजेंसी में रहते हैं और जिस समय उन का रिचार्ज खत्म होता है उस समय वह अपना रिचार्ज नहीं कर पाते या फिर अपने नजदीकी किसी दुकान से रिचार्ज नहीं करा पाती तो इन्हीं परेशानियों की वजह से जियो अपने यूजर को Grace Plan देता है |

जिसका मकसद यह है कि जिओ कस्टमर को पता लग जाएगी उन का रिचार्ज समाप्त हो गया है और अगले 24 घंटों के अंदर उनकी सर्विसेज पूरी तरह से बंद हो जाएंगी तो वह 24 घंटों के अंदर अपना रिचार्ज कर ले |

Jio Grace Plan Price

काफी लोगों का सवाल था कि क्या जियो ग्रेस प्लान के लिए पैसे लेता है तो हम आपको बता दें कि जिओ के ग्रेस प्लान के लिए आपको एक भी रुपए नहीं देने पड़ते हैं यह बिल्कुल फ्री है और यह आपके नंबर पर Activate हो जाता है जब भी आप का रिचार्ज पूरी तरीके से खत्म हो जाता है |

जैसा कि हमने आपको बताया कि जियो में ऐसा सिस्टम है कि आप जितने बजे रिचार्ज करेंगे अपने नंबर में उतने बजे वह रिचार्ज खत्म होगा जब भी उसकी वैलिडिटी समाप्त हो जाती है तो इसी वजह से जिओ अपनी यूजर को याद दिलाने के लिए ग्रेस प्लान देता है और यह प्लान बिल्कुल फ्री होता है |

How to Activate Jio Grace Plan

अब हमने यह तो देख लिया कि Jio Grace Plan क्या है इसमें क्या मिलता है और यह क्यों मिलता है लेकिन अब यह एक्टिवेट कैसे होगा उसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं लेकिन यह आपके प्लान समाप्त होते ही आपको दे दिया जाता है जियो की तरफ से उसके बाद यह आपको आपके My Jio App के अंदर My Plans वाले सेक्शन पर देखने के लिए मिल जाएगा |

वैसे तो ज्यादातर यह अपने आप से ही एक्टिवेट हो जाता है लेकिन अगर यह एक्टिवेट नहीं होता है तो आप माय जिओ ऐप के अंदर जाकर माय प्लांस वाले सेक्शन पर जाकर वहां से एक्टिवेट भी कर सकते हैं |

और इसी के साथ जिओ की तरफ से हमें एक और भी कमाल का Benefits मिलता है जो है Free Incoming Calls जो जियो में आपको बिल्कुल फ्री में दिया जाता है जब भी आप का Recharge Plan खत्म हो जाता है तो आपके नंबर पर कॉल आने के लिए जिओ एक भी रुपए चार्ज नहीं लेता लेकिन जब भी आपको कॉल करना होता है तब आप रिचार्ज करते हैं |

अगर हम बाकी कंपनीज की बात करें जैसे एयरटेल भी और बीएसएनल तो यहां पर आप का रिचार्ज कब खत्म होता है तो उसके साथ दिनों तक आपके नंबर की इनकमिंग कॉल चालू रहती हैं लेकिन उसके बाद बंद आपके नंबर भी Services पूरी तरह से रोक दी जाती है |

लेकिन ऐसा जिओ के साथ नहीं है जिओ में आपके नंबर की इनकमिंग कॉल की सुविधाएं चलती रहती हैं काफी लोगों ने तो साल साल भर तक अपने नंबर में रिचार्ज नहीं कराया उसके बाद भी उनका Incoming Calls की सुविधाएं चलती रहती हैं यह चीजें हमने भी 3 महीने तक Experience किया था जो कि हमने आपको एक वीडियो में बताया भी था |

वैसे आप हमें कमेंट में बताइएगा कि क्या आपने कभी जिओ के तरफ से यह फ्री सर्विस का लाभ मिला है ?

Conclusion

हमें उम्मीद है कि आपको Jio Grace Plan से जुड़ी सारी जानकारियां मिल चुकी होंगी फिर भी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं इसी के साथ आप इस आर्टिकल को भी शेयर करें अपने दोस्तों के साथ जिससे उन्हें भी पूरी जानकारी मिल सके और हमारे blog और यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब करें जिससे भविष्य में आने वाली ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको मिलती रहे |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply