Jio Data Loan Kaise Le इस पर जियो ने बताया है कि अगर आपके नंबर में कोई भी Base Plan है यानी कि Unlimited Plan है और उसमें आपका मोबाइल डाटा Jio ने अपने सभी ग्राहकों के लिए एक बहुत ही कमाल का Service Launch किया है जिसका नाम है Jio Emergency Data Loan Service जिसमें आपको Data Loan दिया जाएगा जब आपके नंबर पर Data Pack खत्म हो जाए तो आप डाटा लोन लेकर आसानी से इंटरनेट का मजा उठा पाएंगे आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको इस सर्विस के बारे में भी बताएंगे और यह भी बताएंगे कि Jio Data Loan Kaise Le
यहां पर पहले के समय क्या होता था कि अगर हमारे सिम कार्ड में Balance खत्म हो जाता था तो हम आसानी से लोन ले सकते थे लेकिन यह चीजें पूरी तरह से खत्म हो गई जब से जिओ मार्केट में आया और जिओ के आने के बाद मार्केट में जितने भी Telecom Operators थे उन्होंने अपना Loan Service धीरे-धीरे बंद कर दिया और कुछ ऑपरेटर ने अपनी कंपनी ही बंद कर ली |
लेकिन जिओ ने पूरी तरह से Emergency Data Loan Service की शुरूआत कर दी जिसमें हमें डाटा लोन मिलेगा जब हमारा Daily Data Limit का डाटा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा तो उसके बाद हम डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं |
Jio Data Loan Kaise Le
जैसा कि आप सभी को पता होगा जिओ के अंदर ₹11 का Data Plan आता है जिसमें आपको 1GB का डाटा मिलता है पूरे एक दिनों की वैलिडिटी के साथ तो यहां पर जिओ आपको ₹11 वाला रिचार्ज 5 बार लोन के तौर पर देगा जब आपके नंबर का डाटा लिमिट खत्म हो जाएगा तब देखिए मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यहां पर काफी लोग यह भी सोच रहे होंगे कि हमारे जिओ के नंबर में रिचार्ज प्लान नहीं है तो क्या हम डाटा लोन ले सकते है तो ऐसा नहीं हो पाएगा |
जियो ने बताया है कि अगर आपके नंबर में कोई भी Base Plan है यानी कि Unlimited Plan है और उसमें आपका डाटा जो है वह समाप्त हो गया है तो उस Case में आप डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं जिओ में डाटा लोन के सर्विस सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए निकाला गया है |
जियो का डाटा लोन लेने के लिए आपके मोबाइल फोन में My Jio App Download होना चाहिए अगर नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सबसे पहले My Jio App को डाउनलोड कर लीजिए |
उसके बाद आपको My Jio App को Open करना है और वहां पर ऊपर के Side में आपको Ladder Icon देखने के लिए मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है |
उसके बाद एक Side Menu आपके सामने खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको एक Option मिलेगा Mobile Services का और उसके अंदर आपको Emergency Data Loan का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर आप को क्लिक करना है |
फिर आपके सामने Emergency Data Loan का बैनर आ जाएगा तो आपको नीचे की तरफ जाना है और Proceed वाले बटन पर क्लिक करना है |
फिर कुछ इस तरह का Interface आपके सामने आएगा जिसमे आपको एक बटन देखने के लिए मिलेगा Get Emergency Data तो आपको वहां पर क्लिक करना है |
उसके बाद आप एक दूसरे पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको Activate Now पर क्लिक करना है |
उसके बाद आपके नंबर पर Emergency Data Loan Benefits को लागू कर दिया जाएगा और आपके नंबर में 1GB का डाटा भेज दिया जाएगा |
और जब आपको डाटा लोन का पैसा वापस करना होगा तो आप को फिर से Emergency Data Loan ऑप्शन पर जाकर पैसे जमा कर देनी है |
Conclusion – Jio Data Loan Kaise Le पूरे 5 GB मिलेगा
तो बस यही एक आसान Process था जिसकी मदद से आपको जिओ में डाटा लोन मिलेगा उम्मीद है आपको यह लेख Jio Data Loan कैसे ले पूरे 5 GB मिलेगा पसंद आया होगा अगर हां तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ साझा करें साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल और इस Blog को फ्री में सब्सक्राइब कर लीजिए जिससे भविष्य में आपको इसी तरह के लेख मिलती रहे |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!