नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में Postpaid Sim Benefits और Does Prepaid Sim Work in Jammu? के बारे में जानेगे अगर आप भी पोस्टपेड सिम से फायदा या लाभ उठाना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें क्यूंकी हम यह भी जानेंगे Does Postpaid Sim Work in Jammu? वैसे तो आज के इस आधुनिक समय में लगभग सभी लोगों के पास सिम कार्ड तो जरूर होगा और सभी लोग इसका इस्तेमाल करते होंगे|
अगर आप कोई भी सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपने कभी ना कभी उसमे पोस्टपेड सिम के बारे में जरूर सुना होगा अगर आप भी postpaid sim इस्तेमाल करना चाहते हैं चाहे वह एयरटेल का, हो जिओ का या Vi का उससे पहले आप सभी को यह जानना बहुत जरूरी है कि पोस्टपेड सिम के अंदर आपको क्या-क्या फायदे देखने को मिलते हैं|
तो आज के इस आर्टिकल में आप सभी पोस्टपेड सिम से जुड़े सारे फायदों के बारे में बारी-बारी से जानेंगे जिससे आप सभी को अच्छी तरीके से पता लग जाएगा कि पोस्टपेड सिम में आपको क्या-क्या देखने को मिलते हैं जिसका लाभ आप सभी उठा सकते हैं|
Does Prepaid Sim Work in Jammu (Will Prepaid Sim Work in Jammu After 370)
भारत मे कुल 29 प्रदेश है सभी जगहों पर अलग अलग भाषये बोली जाती है और सभी प्रदेश की कुछ अलग ही खूबिया है जैसे जम्मू और कश्मीर जम्मू कश्मीर मे हम सावन के समय बाबा अमरनाथ का दर्शन करने के लिए जाते है अलग अलग प्रदेश से बहुत सारे श्रद्धालु बाबा अमरनाथ का दर्शन करने जम्मू पहुचते है |
जम्मू जाने के लिए वो ट्रेन का टिकट भी 3-4 महीने पहले ही बुक कर लेते है लेकिन वह जाने के बाद एक सबसे बड़ी समस्या आती है की उनका दूसरे प्रदेश वाला प्रीपैड सिम बिल्कुल काम नहीं करता है |
क्या जम्मू और कश्मीर मे प्रीपैड सिम काम करता है ? आसान शब्दों मे इसका जवाब है नहीं ऐसा क्यूँ होता है इसका जवाब मे बताया जाता है Security Reason लेकिन अगर आप जम्मू और कश्मीर मे प्रीपैड सिम खरीदते है तो वो वहा काम करेगा लेकिन जम्मू कश्मीर वाला सिम दूसरे प्रदेश मे काम नहीं करता है |
तो ऐसे मे सवाल उठता है की इसका Solution क्या है ? देखिए अगर आप Postpaid Sim चलाते है तो वो भारत के हाल प्रदेश मे काम करेगा चाहे वो jammu और Kashmir ही क्यूँ न हो जी हा जम्मू मे भी आपका पॉस्टपेड सिम काम करेगा |
Postpaid Sim लेना चाहिए या नहीं ?
अगर आप पोस्टपेड सिम इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि इसके अंदर आपको काफी सारे फायदे देखने को मिलते हैं जिसकी मदद से आप अच्छी क्वालिटी के नेटवर्क के साथ मजा ले सकते हैं लेकिन हम आपको बता दे की पॉस्टपेड सिम सभी के लिए नहीं है और यह प्रीपैड सिम कार्ड से महंगा भी पड़ता है |
अब आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि पोस्टपेड सिम में हमें कितने सारे फायदे देखने को मिलते हैं लेकिन उससे पहले postpaid sim क्या है इसके बारे में जानेंगे postpaid जो नाम से ही लग रहा है कि पहले इस्तेमाल कीजिए फिर पैसे दीजिए ठीक उसी प्रकार पोस्टपेड सिम है |
Postpaid Sim को आप ऐसे समझ सकते हैं कि calling, SMS और internet की सेवाओं का लाभ आप पहले ही उठा सकते हैं और बाद में आप इसका bill payment कर सकते हैं. जो भी प्लान आपके हिसाब से मंथली या ईयरली आप ले सकते हैं उसके हिसाब से आप पोस्टपेड सिम में ज्यादा इंटरनेट या कॉलिंग वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं |
पोस्टपेड सिम के फायदे ( Postpaid Sim Benefits )
अगर आप भी ज्यादा इंटरनेट, कॉलिंग और s.m.s. का फायदा ज्यादा लेना चाहते हैं तो आप सभी को यह जानकर खुशी होगी कि सभी टेलीकॉम कंपनियों ने पोस्टपेड सिम की सुविधा अपने सभी ग्राहकों को देती है जिससे वह और भी ज्यादा सर्विस के साथ अपने काम को आसानी से और जल्दी कर पाए तो अब हम बारी बारी से पोस्टपेड सिम के बारे में जानेंगे.
वही सबसे पहले फायदे की बात की जाए तो postpaid sim के अंदर आपको सबसे बड़ा फायदा यह देखने को मिलता है कि इसमें आपको call drop बहुत कम देखने को मिलता है
प्रीपेड सिम के मुकाबले आपको पोस्टपेड सिम में good quality का network आपको देखने को मिलता है जिससे आपका काम और भी जल्दी से होता हैअगर आप ज्यादा इंटरनेट मैसेज और कई सारी services इस्तेमाल करते हैं प्रीपेड सिम के मुकाबले पोस्टपेड सिम में आपका कम पैसा लगता है |
Postpaid sim के अंदर आपको data rollover की सुविधा मिलती है जिससे आप अपना पिछले दिन का भी internet data इस्तेमाल कर सकते हैं वैसे तो डाटा data rollover की सुविधा आपको अभी फिलहाल वी Vi Sim के अंदर prepaid sim के अंदर ही देखने को मिलती है|
Postpaid sim card एक प्रकार का credit card ही है यानी इस्तेमाल कीजिए उसके बाद आप पैसा दीजिए.
आप सभी को यह जानकर खुशी होगी कि TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को अपने recharge या bill pay की validity को अब 30, 60 और 90 दिन करने को कहा है जिसे देखते हुए अब लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां धीरे-धीरे अपने recharge plan को 30, 60 और 90 दिनों में कर रही हैं.
TRAI के रिचार्ज की validity बढ़ाने से अब सभी users को साल में 13 बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब वह साल में 12 बार ही रिचार्ज करेंगे.
प्रीपेड सिम में रिचार्ज खत्म होने के बाद बार-बार मैसेज आता है अगर आप किसी से Wi-Fi connect करके अपना फोन इस्तेमाल करते हैं तो चाहे आप Jio, Airtel या Vi हो आपको बार-बार रिचार्ज करने के लिए कहा जाता है और साथ में कभी-कभी कॉल भी आता है कि आप का रिचार्ज खत्म हो गया है ऐसे करके टेलीकॉम कंपनियां आपको परेशान करती हैं, लेकिन वही अगर बात की जाए तो postpaid sim की इसमें आपको कोई भी फोन कॉल टेलीकॉम कंपनी के द्वारा recharge या bill pay के लिए नहीं किया जाता है जब आपका बिल पेमेंट करने का दिन आता है तो आपको केवल एक मैसेज दिया जाता है कि आप अपना रिचार्ज कर लीजिए|
Also, Read
पोस्टपेड सिम में आपको good customer service टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाती है अगर आप अपना mobile number change करना चाहते हैं तो postpaid sim में आप अपना नंबर आसानी से बदल सकते हैं|
आप अपना मनपसंद नंबर पोस्टपेड सिम कार्ड के अंदर ले सकते हैं Call Records और अन्य कई records आप पोस्टपेड में आसानी से टेलीकॉम कंपनी को पैसा देकर जानकारी ले सकते हैं|
आपको इसका सबसे अच्छा फायदा यह देखने को मिलता है कि पोस्टपेड सिम में आप family plan में अपने परिवार के सभी सदस्यों का recharge एक साथ जोड़कर ( connect ) करके bill payment यानि रिचार्ज कर सकते हैं जिससे आपका पैसा भी बचता है
सबसे अच्छी बात पोस्टपेड सिम में आपको यह मिलती है कि prepaid sim में जहां आपको 28, 56 और 84 दिन का रिचार्ज मिलता है पर पोस्टपेड सिम में आपको 15 दिन बाद भी अपना बिल पेमेंट कर सकते हैं क्योंकि पोस्टपेड सिम के अंदर 30 दिन का bill cycle payment service मिलता है.
सबसे अच्छी बात इसमें यह देखने को मिलती है कि अगर आप अपने पोस्टपेड सिम का बिल पेमेंट करना भूल गए हैं तो उसके बाद भी आपकी service चालू रहेगी.
Postpaid Sim मैं बिल पेमेंट करने के लिए आपको 15 दिन का और एक्स्ट्रा समय दिया जाता है जिसमें आप अपना bill pay कर सकते हैं यह सुविधा आपको केवल पोस्टपेड सिम कार्ड के अंदर ही देखने को मिलती है.
वहीं अगर आप 15 दिन के बाद भी bill pay करते हैं तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आपकी call, internet, message सारी सुविधाएं चालू रहेंगी और जब भी आप 15 दिन के बाद bill payment करते हैं तो आपको late fees के तौर पर कुछ charge देना पड़ेगा.
Prepaid vs Postpaid
CATEGORY | PREPAID | POSTPAID |
Recharge | Prepaid Sim में आपको internet, calls, sms करने के लिए पहले ही आपको recharge करना होगा | वही Postpaid Sim में आपको recharge बाद में करना पड़ता है |
Validity (वैधता) | Prepaid sim में करवाए गए Recharge की Validity Unlimited देखने को मिलती है | अगर वही Postpaid sim की बात की जाए तो monthly recharge करना पड़ता है लेकिन अगर आप उस recharge का इस्तेमाल करे या न करे आपका पैसा प्लान पूरा होने पर कट (deduct) जायेगा |
Plans | VASHE वैसे तो NORMAL लोगो के लिए Prepaid Sim का planS KAकाफ़ी सस्ता होता है लेकिन business करने वाले लोगो के लिए ये Plans उन्हें सस्ता नहीं पड़ता है | Prepaid Sim से Postpaid sim का Plans थोड़ा महँगा होता है, लेकिन business करने वाले लोगो के लिए Postpaid sim का Plans सस्ता पड़ता है क्योकि business करने वाले person अधिक calls और internet का इस्तेमाल करते है जो की Postpaid sim का Plans में देखने को मिलता है |
Emergency | जब आपके फोन का balance खत्म हो जाता है तो आपको Emergency TALK TIME के लिए लोन पड़ता है जो कि लगभग ₹10 का मिलता है. | पोस्टपेड सिम में आपके फ़ोन में balance खत्म हो जाने पर इसमें Emergency TALK TIME के लिए कोई Tension नही रहती है, क्योकि इसमें आपको Monthly Plan मिलता है और सब कुछ UNLIMITED देखने को मिलता है |
Benefits | अगर आपको internet, calls, sms इत्यादि ज्यादा use करना है तो आपको इसमे RECHARGE पर ज्यादा benefit नही देकने मिलता है क्योकि लगभग सब कुछ Limited होते है | वही Postpaid sim में plans ज्यादा use करने से benefits देखने को मिलता है क्योंकी इसमे आपको Prepaid Sim के मुकाबले में Postpaid sim में ज्यादा फायदा मिलता है और साथ में प्रीपेड plansssss से कम पैसे लगता है |
Payment | इसमें आपको credit card की जरूरत नही पड़ते है | वही Postpaid Sim में आपको credit card की जरूरत पड़ती है |
Bill | आप इसमें जितना recharge करेगें, उतना ही आप use कर सकते है | इसमें bill cycle होता है जितना आप use करेगे उतना ही आपको recharge करना होता है |
Postpaid Sim FAQs
Will Prepaid Sim Work in Jammu After 370?
No, Only the local prepaid sim card of Jammu and Kashmir will work another state prepaid sim card won’t work.
Does Postpaid Sim Work in Jammu?
Yes, the Postpaid sim card of every state will work in Jammu.
Why Prepaid Sim Not Work in Jammu?
it’s due to security reasons.
Conclusion – Does Prepaid Sim Work in Jammu ?
आज के इस लेख मे हमने देखा Postpaid Sim Benefits के बारे मे और एक सबसे जायद पूछे जाने वाले सवाल Does Prepaid Sim Work in Jammu ? इसका भी जवाब आपको विस्तारपूर्वक मिल गया होगा आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!