Renewed Meaning In Amazon In Hindi अगर आप भी Online Shopping करते होंगे तो आपने कभी ना कभी Amazon का इस्तेमाल किया होगा सामान मंगवाने के लिए तथा इसके अलावा आपने कभी ना कभी Amazon Renewed Products के बारे में जरूर सुना होगा|
आइए अब हम जानते है कि Renewed Meaning In Amazon In Hindi क्या Amazon Renewed Products लेना चाहिए, Renewed Products के अंदर कौन-कौन से products या समान मिलते हैं और उनका price कितना होता है आज के इस आर्टिकल में what is renewed in amazon in hindi पूरी जानकारी आप सभी को मिलेगी|
Renewed Meaning In Amazon In Hindi (what is renewed in amazon in hindi )
amazon renewed meaning in hindi मतलब होता है किसी भी Products या वस्तु को Repair करके दुबारा उसे अच्छा product बनाना उसी को ही Renewed कहते हैं|
Renewed Products Amazon का ही एक प्रोग्राम है जिसके अंदर flipkart और amazon अपने उपयोग किए गए प्रोडक्ट्स, open बॉक्स प्रोडक्ट तथा repair products को Customers को sale करते हैं चलिए अब हम इसे और भी आसान तरीके से समझने की कोशिश करते हैं|
जैसे हम सभी को यह पता होगा कि आज के समय में online shopping करने के लिए amazon का use लाखों लोगों द्वारा online products मंगवाने के लिए करते हैं. वैसे कुछ लोगों को product पसंद आ जाता है और कुछ लोगों को product में कुछ खराबी या कमी दिखाई देती है जिससे उन्हें product पसंद नहीं आता है और वह प्रोडक्ट् को वापिस कर देते हैं|
जैसे आप मान लीजिए कि आपने Amazon से कोई मोबाइल फोन order किया है और आपका मोबाइल फोन घर पर आ जाता है तो आप तुरंत box को खोलते हैं. और आपको देखने को मिलता है कि मोबाइल फोन में थोड़ा स्क्रैच, स्क्रीन खराब या छोटे-मोटे प्रॉब्लम्स में देखने को मिलती है तो जाहिर सी बात है हम उसे अपने पास नहीं रखेंगे और उसे वापस कर देंगे|
जिसके बाद आपके सारे पैसे आपको वापस मिल जाते हैं और आप उस product से free हो जाते हैं|
तो अमेजॉन उस प्रोडक्ट में मौजूदा problem को solve / ठीक करके एवं उसे नया जैसा बना कर Amazon Renewed के द्वारा real price से कम कीमत पर उस product को बेच देते हैं लेकिन हमें उस प्रोडक्ट पर कम से कम 6 महीने की वारंटी भी देखने को मिलती है क्योंकि यह प्रोडक्ट उपयोग किया होता है तो इसे हम Amazon Renewed भी कहते हैं|
Amazon Renewed पर किस प्रकार के products मिलते हैं?
अब तो हम जान चुके हैं कि Amazon renewed क्या है तो अब हमारे मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Amazon Renewed के द्वारा हम कौन कौन से products खरीद सकते हैं तो चलिए अब हम जानते हैं कि Amazon renewed से हम क्या-क्या खरीद सकते हैं|
अगर हम Amazon के renewed section में जाएंगे तो हमें देखने को मिलता है कि उसमें अधिकतर electronics products ही मिलते हैं नीचे कुछ products बताए के बारे में बताए गए हैं जिससे हम आसानी से समझ पाएंगे कि Amazon Renewed से आप क्या buy कर सकते हैं|
- Mobile Phones
- Cameras
- Kitchen Appliances
- Home Appliances
- Power Tools
- Television
- Tablet
- Personal Computer and Laptop
- Video Games Gadgets
- Smart Watches Headphones
- Sports and Accessories
- Kindle eBook Reader
Renewed Products कैसे खरीदें?
अब काफी लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Amazon Renewed Products पर कहां होता है और कैसे हैं हम इन्हें खरीद सकते हैं और यह भी कि कहां से हम Renewed Products के बारे में पता कर सकते हैं तो चलिए इन सभी questions के बारे में बारी-बारी से जानते हैं|
1. Renewed Products Amazon से खरीदने के लिए हमें सबसे पहले अमेजॉन की वेबसाइट Amazon.in पर जाना होगा|
2. अब हमें Amazon के Home Page पर जाना होगा जिसमें हमें ऊपर की ओर एक Search बार दिखाई देगा जहां पर हमें Amazon Renewed Search करना है|
3. Amazon Renewed Search करने के बाद हमारे सामने सभी renewed products की list बारी-बारी से आती रहेगी हम अपने मन मुताबिक renewed products खोज सकते हैं|
4. हम अपने मनपसंद का product खरीद सकते हैं|
Also Read amazon fire tv hotspot क्या है ?
Amazon Renewed Products Warranty
अगर हम कोई Renewed Products खरीदते हैं तो सबसे पहला सवाल हम सभी के मन में यह आता होगा कि अमेजॉन renewed product में वारंटी कितनी मिलती है|
इसलिए जब भी हम कोई Renewed Product खरीदते हैं तो हमें सबसे पहले चेक कर लेना चाहिए कि वह अच्छे से काम कर रहा है कि नहीं लेकिन अगर उस प्रोडक्ट में में कोई खराबी दिखती है या हम उस प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं है|
तो Product लेते समय हमें एक कार्ड मिलता है जिसमें से saler का नाम, Email ID और उस प्रोडक्ट की warranty दी होती है उस में हमें यह भी दिया जाता है कि हम कितने दिनों के अंदर से replacement कर सकते हैं|
अगर हमारा product replacement days में होगा तो हमें refund भी मिलता है या फिर replacement देखने को मिलता है.
इसके अलावा जैसे ही हम प्रोडक्ट लेते हैं उसी समय ही हमें प्रोडक्ट की warranty के बारे में बता दिया जाता है और कितने दिनों के अंदर हम इसे रिप्लेस कर सकते हैं यह भी बता दिया जाता है जैसे ज्यादातर Amazon Renewed Products पर हमें लगभग 6 महीने की वारंटी देखने को मिलती है|
यह कैसे पता करें कि Product नया या Renewed है ?
वैसे तो ऐमेज़ॉन अपने customer का ध्यान रखता है और इसी को ध्यान में रखते हुए अमेजॉन अपने कस्टमर को Amazon Renewed Products को पहचानना भी आसान बना देता है. जब भी हम कोई Product को देखेंगे तो उस प्रोडक्ट के Starting या शुरुआत में ही हमें Renewed लिखा हुआ दिखाई देगा जिससे हम समझ जाएंगे कि यह renewed product है|
जैसे ही हम उस प्रोडक्ट पर click करेंगे और नीचे scroll करके जाएंगे तो हमें warranty और replacement कितने दिन के अंदर कर सकते हैं यह भी जान जाएंगे|
Also Read Amazon Pay Account Kaise Banaye
क्या Renewed Product खरीदना चाहिए?
Renewed products के बारे में सब कुछ जानने के बाद अब हमारे मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि amazon renewed प्रोडक्ट लेना चाहिए या नहीं लास्ट तक इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद इस सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा.
Renewed Product का सबसे अच्छा फायदा हमें यह देखने को मिलता है कि महंगा और अच्छा product हमें बहुत ही कम दाम में मिल जाता हैं वहीं अगर हम उस प्रोडक्ट को नया खरीदते हैं तो हमें बहुत महंगा लगता है.
अगर हम renewed product लेते हैं तो हमें बहुत कम दिनों की वारंटी देखने को मिलती है और यह थोड़ा कुछ समय के लिए इस्तेमाल किया हुआ product होता है. कभी कब renewed प्रोडक्ट हमें बिना कवर के भी मिलता है.
यह सब जानने के बाद अब हमारे ऊपर निर्भर (depend ) होता है कि हम renewed product लेना चाहिए या नहीं तथा मुझे उम्मीद है renewed प्रोडक्ट की सारी जानकारी जानने के बाद आप सभी को और भी आसानी होगी निर्णय लेने में की renewed प्रोडक्ट लेना चाहिए कि नहीं.
मेरे हिसाब से आप सभी को renewed product तभी लेना चाहिए जब प्रोडक्ट का दाम बहुत कम हो जैसे कि कोई नए प्रोडक्ट का दाम 1,500 है और आपको वही same company का renewed product के अंदर 700 में मिल रहा है और उस पर अच्छी खासी वारंटी भी मिल रही है, तो यह प्रोडक्ट हमें ले लेना चाहिए यह हमारे लिए सही रहेगा.
सबसे जरूरी बात यह है कि हमें renewed product को हमेशा official seller से ही खरीदना चाहिए क्योंकि अगर हम थर्ड पार्टी से renewed प्रोडक्ट खरीदते हैं तो हमें प्रोडक्ट थोड़ा महंगा मिलता है क्योंकि वह उसमें अपना कमीशन लेते हैं.
वहीं अगर प्रोडक्ट में कोई प्रॉब्लम होती है तो यह लोग सुनवाई नहीं करते हैं और ध्यान नहीं देते हैं इसलिए हमें अच्छे से अपने renewed product को select करना चाहिए|
Conclusion – Renewed Meaning In Amazon In Hindi
मुझे उम्मीद है Amazon Renewed Products क्या है, Amazon reward product कैसे खरीदें, Amazon product में हम किस प्रकार के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं, अमेजॉन प्रोडक्ट की warranty कितनी होती है और इसमें replacement कितना मिलता है, साथ ही अमेजॉन renewed प्रोडक्ट लेना चाहिए कि नहीं Renewed Meaning In Amazon In Hindi आपको इस आर्टिकल में पूरी मिल गई होगी|
आज के इस आर्टिकल को अपने दोस्त रिश्तेदारों और अपने जान पहचान के लोगों के साथ शेयर करें जिससे उन्हें भी जानकारी मिल सके कि Amazon Renewed Products के बारे में अगर आपको कोई भी doubt या सवाल amazon renewed से हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद|