अगर आप अपने नंबर में Recharge करने जाएंगे तो वहां पर आपको Validity NA देखने के लिए मिलेगा तो ऐसे में validity na ka matlab kya hota hai (validity na means) अब यह जदातार आपको Talktime Recharge मे ही देखने के लिए मिलता है तो चलिए विस्तारपूर्वक इस लेख के माध्यम से जानते हैं आखिर Validity NA Means In Hindi क्या होता है mobile recharge मे |
Mobile Recharge मे Validity Na Means क्या होता है ?
आमतौर पर हम जब भी अपने Jio Airtel Vi और Bsnl के नंबर में Talktime recharge करने जाते हैं तभी हमें Validity na देखने के लिए मिलता है देखिए na full form in recharge का मतलब होता है Not Applicable इसका अर्थ है लागू नहीं लेकिन रिचार्ज में na validity means होता है की जो recharge आप करेंगे इसका कोई वैलिडिटी नही होगा यह lifetime चलेगा|
आइए इसे और भी आसानी से समझते हैं na means in recharge सभी टेलीकॉम ऑपरेटर के Plans के हिसाब से |
Validity Na Means in Airtel
देखिए एयरटेल में जितने भी रिचार्ज आते हैं सभी में आपको कुछ दिनों की वैलिडिटी दी जाती है लेकिन एयरटेल का एक ऐसा प्लान भी आता है जिसमें आपको वैलिडिटी के जगह पर NA देखने के लिए मिलता है |
जी हां हम बात कर रहे हैं टॉकटाइम रिचार्ज के बारे में जो ₹10 ₹20 ₹50 ₹100 इत्यादि की कीमतों पर उपलब्ध है और इसमें हमें सिर्फ बैलेंस ही मिलता है वैसे इन Plans को ज्यादातर लोग रिचार्ज नहीं करते लेकिन जो भी लोग इसे रिचार्ज करते हैं उनको अपने नंबर में talktime balance की जरूरत पड़ती है |
तो Airtel 100 rs recharge validity na means से क्या होगा की आप के नंबर में एयरटेल के ₹100 वाले रिचार्ज की वैलिडिटी Lifetime के लिए होगी |
Validity Na Means In Bsnl
जब भी आप bsnl में रिचार्ज करने जाते हैं तो वहां पर एक Topup नाम का ऑप्शन देखने के लिए मिलता है जिसके अंदर जितने भी टॉकटाइम प्लांस होते हैं वह आपको देखने के लिए मिलते हैं |
तो उन रिचार्ज में आपको Validity Na और Sms Na देखने के लिए मिलता है तो इसका मतलब यह है की अगर आपके नंबर में वैलिडिटी है तब ही यह Plan आपके नंबर में काम करेगा|
ज्यादातर मामलों में लोग topup recharge को रिचार्ज करने की कोशिश करते हैं ताकि उन्हें बड़े-बड़े रिचार्ज ना करना पड़े लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है |
क्योंकि जब आपके नंबर में वैलिडिटी ही नहीं होगा तो आप इन रिचार्ज को कैसे चला पाएंगे तो इसीलिए जिनके नंबर में Validity होता है और उन्हें कुछ रुपए की जरूरत होती है Main Balance के लिए उनके लिए यह Topup Recharge बनाए गए हैं |
Validity Na Means in Vi
जब भी यह टेलीकॉम कंपनी कोई रिचार्ज में बदलाव करती है तो ऐसे बड़े-बड़े Terms लिख देती हैं जिससे Normal User को समझ में नहीं आता है |
ऐसा एक बार हुआ था जब No Service Validity काफी चर्चा में था और जब s.m.s. की सुविधाएं सभी ऑपरेटर ने बंद कर दिया था तब No Outgoing Sms जैसी Terms के बारे में हमने आपको बताया था |
ठीक उसी तरह Validity Na को समझने में लोगों को परेशानियां हो रही है तो आसान शब्दों में हम आपको बता दें देखिए इसका मतलब यही होता है की आप इस रिचार्ज को अपने नंबर में रिचार्ज नहीं कर सकते अगर आपके नंबर में कोई रिचार्ज प्लान मौजूद नहीं है |
यह उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनके नंबर में वैलिडिटी तो है लेकिन उनको बैलेंस की जरूरत है तब वही लोग ₹10 ₹20 ₹50 ₹100 और ₹500 वाले टॉकटाइम रिचार्ज को अपने नंबर में रिचार्ज करते हैं |
Validity Na Means in Jio
अगर आप Jio के बहुत ही पुराने ग्राहक हैं तो आपको पता होगा एक टाइम पर जियो हम सभी से IUC Charges लेता था जब हम जिओ के अलावा दूसरे सिम पर फोन लगाते थे तब हमें IUC चार्ज देना पड़ता था |
लेकिन 2021 में जियो ने इसे पूरी तरीके से बंद कर दिया तब से हमें कोई भी iuc चार्ज नहीं देना पड़ता है हम जो भी प्लान रिचार्ज कराते हैं उसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधाएं मिलती हैं जिस समय Jio IUC Charge लेता था उस समय जब लोगों के नंबर में Minutes खत्म हो जाते थे तब वह अपने नंबर में टॉकटाइम रिचार्ज कराते थे जिससे वह बातें कर पाए |
लेकिन जब वह बंद हो गया तब से लोगों ने टॉकटाइम रिचार्ज कराना भी बंद कर दिया और तब से टॉकटाइम रिचार्ज में हमें Validity Na देखने के लिए मिलता है और इसका मतलब यह होता है कि आपको इस रिचार्ज में कोई Validity नहीं दी जाएगी जिसके नंबर में वैलिडिटी पहले से ही है और उसे बैलेंस की जरूरत है सिर्फ उन्हीं के नंबर में Validity Na वाला प्लान रिचार्ज होगा |
Na Meaning in Recharge
देखिये जब भी हम रिचार्ज करते है तो वह हमे NA देखने के लिए मिल जाते है कभी कभी तोह आप सोच रहे होंगे na meaning in recharge क्या होता है तो देखिये NA का मतलब Not Applicable होता है जिसका मतलब आप अपने नंबर में यह रिचार्ज नही कर सकते है|
अगर validity na meaning in hindi किसी रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी में दिखे तो उस रिचार्ज की वैलिडिटी कुछ नही है वह हमेशा के लिए आपके नंबर में रहेगी यह ज्यादातर टॉक टाइम वाले रिचार्ज में हमे र्देखने के लिए मिलते है|
Conclusion – Validity NA Means In Hindi
हमें उम्मीद है कि आपको Validity NA Means In Hindi आसानी से समझ में आ गया होगा फिर भी अगर आपको कोई सवाल है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |
इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Na Meaning in Recharge के बारे में समझ गये होंगे अगर फिर भी कोई डाउट हो तो आप ऊपर दिए गये विडियो को देख सकते है आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी |
और हा हमने आपको no outgoing sms meaning in hindi के बारे में भी डिटेल में बताया है|