airtel black kya hai – Plans , Benefits पूरी जानकारी 2023

आज हम बात करेंगे airtel black kya hai और airtel black benefits क्या मिलता है साथ मे Airtel Black के लिए Apply कैसे करें और Airtel Black Plan मिलते हैं भारत की जानी-मानी telecom कंपनियों में नाम शुमार करने वाली भारतीय एयरटेल ने अपने सभी ग्राहकों के लिए एक नई चीज लांच की है जिसका नाम airtel black है और इस एयरटेल ब्लैक को हम all in one solution कह सकते हैं एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए दो या दो से अधिक कनेक्शन को एक ही प्लान में जोड़ दिया है जिसका इस्तेमाल करके हमें काफी फायदा देखने को मिल सकता है।

airtel black kya hai और airtel black benefits क्या मिलता है ?

Airtel Black के अंदर सभी users या ग्राहकों को एक बेहतरीन सर्विस मिल रही है जिसमें हमें अपने airtel Fibre कनेक्शन या airtel broadband connection, Airtel DTH connection या postpaid mobile connection इन सभी को एक ही प्लान में जोड़ दिया है जिससे हम सभी यूजर्स को अलग-अलग कनेक्शन के लिए अलग-अलग भुगतान करने से बच सकते हैं और एक ही प्लान को सिलेक्ट करके अपना भुगतान कर सकते हैं, जिससे हम सभी को फायदा भी होगा।

कहने का मतलब यह है कि चाहे वह एयरटेल का पोस्टपेड कनेक्शन हो, डीटीएच कनेक्शन हो या एयरटेल फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन हो इसके लिए हमें अलग-अलग bill भुगतान नहीं करना होगा अब हम airtel black plans की मदद से इन सभी का bill भुगतान एक ही प्लान से कर सकते हैं।

भारत की भारतीय एयरटेल द्वारा अपने सभी ग्राहकों के लिए All in one airtel solution लेकर आई है जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा क्योंकि इसके अंदर ग्राहकों या users के लिए सभी प्लान customise कर दिया है।

Airtel Black Plans

Airtel black plans भारतीय एयरटेल द्वारा शुरू की गई है इसके अंदर हमें फिलहाल अभी चार प्रकार के प्लान देखने को मिल रहे हैं जिसमें से सबसे सस्ता ₹998 का plan है और महगे में ₹2099 का plan है तो आइए चलिए जानते हैं इन प्लान में हमें क्या सुविधाएं देखने को मिल रही है।

airtel black kya hai - Plan , Benefits

airtel black 998 plan details

इस प्लान में हम दो postpaid connection जोड़ सकते हैं और इसके साथ हमें 105GB साथ में Unlimited national Calling की सुविधा दी जा रही है और साथ ही इसमें एक dth connection भी जोड़ सकते हैं जिसके अंदर हमें ₹350 मूल्य के टीवी चैनल भी शामिल है।

इसके अंदर हमें दो ott platform के subscription 1 साल के लिए free रहते हैं पहला है Amazon prime और दूसरा है Airtel Xstream App।

₹1,349 का Airtel black plan

इसमें हमें इंटरनेट चलाने के लिए 210GB data मिलता है और साथ ही हम तीन postpaid mobile connection और एक डीटीएच कनेक्शन जिसके अंदर 350 रुपए वाला टीवी कनेक्शन प्रोग्राम भी है।

साथ में हमें Amazon prime और Airtel Xstream App 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

₹1,598 का Airtel black plan

इसमें हमें अनलिमिटेड कॉल में local/STD दोनों मिलता है और इंटरनेट चलाने के लिए 105 GB मिलता है, इसमें हम सभी यूजर्स को 105 जीबी डाटा 200mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है और साथ में Airtel Xstream broadband सेवाएं भी Airtel black से हम जोड सकते है।

साथ में हमें 1 साल के लिए Amazon Prime और Airtel Xstream App Free में देखने को मिलता है।

₹2,099 का Airtel black plan

  • इसमें इंटरनेट चलाने के लिए हमें 260 GB 200mbps speed के साथ मिलता है और साथ में हम 3 postpaid connection जोड़ सकते हैं l
  • इस प्लान के अंदर हम एक डीटीएच कनेक्शन जुड़ सकते हैं जिसमें ₹424 वाले प्रोग्राम भी शामिल हैं।
  • इसके अलावा इसमें हम एक्सट्रीम ब्रॉडबैंड कनेक्शन सर्विस भी देखने को मिल रही है और अनलिमिटेड कॉलिंग करने की सुविधा मिल रही है।

Airtel black plans की जानकारी विस्तार में

वैसे तो हम सभी ने ऊपर यह जान लिया है कि कौन से प्लान में कितना मिलता है अगर हम एयरटेल ब्लैक प्लान को चुनने या select करने जाते हैं और सोचते हैं कि मोबाइल के लिए कौन सा एयरटेल ब्लैक प्लान चुने और कौन सा प्लान अच्छा रहेगा मोबाइल के लिए या ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए कौन सा प्लान चुने और इसके लिए कौन सा प्लान बढ़िया रहेगा या डीटीएच के लिए कौन सा प्लान चुने और इसके लिए कौन सा प्लान बेहतर रहेगा।

तो इन सभी plans को हम आसानी से निम्नलिखित तरीकों से समझ सकते हैं

Mobile के लिए Airtel black plans

998 रूपये के plan मेंUnlimited national और inernational plan के साथ 2 postpaid Connection
1349 रूपये के planUnlimited कॉल के साथ दो postpaid कनेक्शन भी जोड़ सकते हैं
1598 के plan मेंइसमें हम दो POSTPAID Connection और साथ में Landline सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं
2099 रूपये के plan मेंइस प्लान के अंदर हमें LANDLINE और Unlimited Calling के साथ हम तीन postpaid Connection भी जोड़ सकते हैं

Airtel Broadband के लिए Airtel black plans

998 रूपये वाले plan में 105 GB data
1349 रूपये का DATA PLAN210 GB DATA
1598 के Pack plan में200 Mbps की speed के साथ 210 gb data
2099 रूपये के pack plan260 GB data pack

 Airtel DTH TV के लिए AIRTEL Black Plans

998 रूपये वाले Airtel DTH plan में 350 रूपये वाले plan के tv channel
1349 रूपये का DTH TV  PLAN350 रूपये प्लान के टीवी channel के साथ Xstream DDTH  installation free में होगा
1598 के DTH tv Pack  मेंइस plan के अन्दर airtel dth tv की सेवाए नही दी जाती है
2099 रूपये के DTH plan424 रूपये वाले एयरटेल टीवी चैनल इस plan में हमें मिलते है

Airtel black Plans को online apply कैसे करें ?

Airtel black से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए हम ऑनलाइन तरीके से इसे apply या आवेदन कर सकते हैं जो कि काफी आसान तरीका है।

एयरटेल ब्लैक को आवेदन या apply करने के 3 तरीके हैं जो निम्नलिखित हैं

Airtel thanks app

  • Airtel की सेवाएं हो और एयरटेल थैंक्स एप की चर्चा ना हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता तो इसमें हमें सबसे पहले एयरटेल थैंक्स एप्प को playstore से डाउनलोड कर लेना है।
  • उसके बाद हमें app को खोलना है और buy वाले विकल्प में हमें airtel black को सिलेक्ट या touch करना है ।
  • फिर हमें join now को select करना है फिर उसके बाद हमें create plan पर क्लिक करना है और अपना mobile number भरना है जिससे हम एयरटेल ब्लैक प्लान का payment या भुगतान कर सकते हैं ।

चाहे वह postpaid connection हो या airtel fiber broadband connection हो या Airtel DTH connection हो इन तीनों का पेमेंट या भुगतान हम Airtel black plan की मदद से एक साथ कर सकते हैं।

यह सारी प्रक्रिया हमे Airtel black की same to same Airtel की वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी वहां से भी हम एयरटेल ब्लैक प्लान का भुगतान कर सकते हैं।

दूसरे तरीके में

इसमें हमें 8826655555 नंबर पर मिस कॉल करना है उसके बाद एयरटेल के द्वारा हमारे पास दोबारा कॉल किया जाएगा।

तीसरे तरीके में

यह तो लगभग हम सभी ने कभी ना कभी इस्तेमाल किया होगा इसमें हमें नजदीकी Airtel store पर जाना है यहां से हम एयरटेल ब्लैक कि सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Airtel black से संबंधित पूछे गए सवाल

अगर हमारे पास airtel prepaid number है क्या इसे Airtel black plans में जोड़ा जा सकता है ?

Airtel black का लाभ लेने के लिए केवल पोस्टपेड कनेक्शन ही हम जोड़ सकते हैं। हम एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से कुछ आसान और सरल तरीके से अपने प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में आसानी से बदल सकते हैं और साथ ही एयरटेल ब्लैक के ग्राहक बन सकते हैं।

Airtel black से hd box या Xstream box में upgrade करने के लिए कितना खर्च होगा ?

जो बाजार में dth hd box या Xstream box कीमत चलती है वही ली जाती है लेकिन यह पैसा वापिस नहीं दिया जाएगा यानी इसमें refundable process नहीं है।

आज आपने क्या सीखा – airtel black kya hai – Plans , Benefits

Airtel Black Plans in hindi इससे जुड़ी सारी जानकारी इस Airtcle में है, जब भी हम कोई प्लान का रिचार्ज करने जाते हैं तो हम सोचते हैं कि हमें थोड़ा सस्ता पड़े इसी को ध्यान में रखते हुए Airtel black को बनाया गया है कि हम एक साथ एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्शन, पोस्टपेड कनेक्शन, डीटीएच कनेक्शन का रिचार्ज एक साथ कर सकते हैं।

यह काफी आसान तरीका है इन तीनों का रिचार्ज करने के लिए खासकर एयरटेल ग्राहकों के लिए आशा करता हूं आप सभी को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा

अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं और इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे Blog और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें जिससे आपको भविष्य में आने वाली टेलीकॉम से जुड़ी सारी जानकारियां मिलती रहे।

Himanshu

A Tech Enthusiastic Person Who Love to Read Book and Create Videos.

Leave a Reply