Airtel Promoter Kaise Bane पूरी जानकारी

अगर आप बेरोजगार हो तो अब और नहीं रहोगे क्योंकि Airtel Promoter job करके  महीने का 10000 से 15000 रुपये आराम से कमा सकते हैं तो Airtel Promoter Kaise Bane आइए जानते हैं |

जैसा की आप सभी को पता होगा कि भारत की दिग्गज Telecom Operators मे से एक एयरटेल है अगर आप एयरटेल के Services को Promote करेंगे तो बदले में एयरटेल आपको पैसे देगा तो आइए जानते हैं एयरटेल प्रमोटर कैसे बने और Airtel Promoter से जुड़ी सारी बातें इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Airtel Promoter Kaise Bane पूरी जानकारी

अभी काफी लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि Promoter Kya Hota Hai तो आसान भाषा में जो लोग किसी कंपनी के Product या फिर Services को promote करते हैं उसे प्रमोटर कहते हैं  |

Promoter अपने Selling Skill के बदौलत किसी Company के products को या फिर Services को उस Customer को बेचते हैं जिसे उसकी आवश्यकता होती है |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

अब आप समझ गए होंगे कि प्रमोटर क्या होता है तो आइए बात कर लेते हैं Airtel Promoter Kaise bane अगर आप एयरटेल प्रमोटर बनना चाहते हैं तो आपको आपके नजदीकी Airtel Distributor या फिर Airtel Distributor Manager जिसे हम Airtel TSM कहते हैं उनसे मिलना होगा वह आपको एयरटेल प्रमोटर बनाएंगे |

एयरटेल प्रमोटर का काम Directly Company से होता है तो ऐसे में जो भी लोग कंपनी में काम करते हैं कंपनी में जान पहचान होती है उनकी मदद से आप एयरटेल प्रमोटर बन सकते हैं डिस्ट्रीब्यूटर औऱ tsm के अलावा Airtel RM भी आपको प्रमोटर बना सकते हैं |

एयरटेल प्रमोटर बनने के लिए आपको Minimum Investment करना पड़ेगा सिर्फ ₹10000 का जिसमें आपको ₹10000 का Lapu Balance मिलेगा जिससे आप एयरटेल के कस्टमर के नंबर को रिचार्ज करके उनके लिए नया सिम चालू करना जैसे कामों को कर सकते हैं |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

और इसी बीच आपको मिलेगा कमीशन यह Commission आपके काम पर Depend करता है आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा कमीशन आप कमा सकते हैं |

Airtel Promoter

एयरटेल प्रमोटर बहुत कम लोग बनना चाहते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी बात है इतने कम ही लोग एयरटेल प्रमोटर बनना चाहते हैं तो यहां पर बात बहुत बड़ी है |

एयरटेल कंपनी के तरफ से हर प्रमोटर को बहुत बड़े-बड़े Task दिए जाते हैं जिसे पूरा करना मुमकिन भी है और नामुमकिन भी प्रमोटर का काम थोड़ा Risky है क्योंकि अगर प्रमोटर को जो Target दिया जाता है महीने में अगर वह ना पूरा कर पाए तो उन्हें एक भी पैसा नहीं मिलेगा |

लगभग सभी एयरटेल प्रमोटर को महीने में 100 से 150 MNP करने होते हैं जो की एक बहुत बड़ा काम है और हर एक एमएनपी करने पर एक प्रमोटर को 70 रुपये मिलते हैं |

आपने मार्केट में देखा होगा की छतरी लगाकर लोग SIM Activation करते हैं और MNP करते हैं तो जो लोग वहां पर बैठे रहते हैं वही एयरटेल प्रमोटर होते हैं |

Airtel Promoter mnp free में करते हैं इसी वजह से जिस भी Areas में वह अपनी Services कस्टमर को देते हैं वहां के जो रिटेलर होते हैं वह उनसे हमेशा दुखी होते हैं क्योंकि Airtel Retailer अपने दुकान का Rent से लेकर Sim का चार्ज भी देते हैं |

और यह प्रमोटर उनसे उनकी नौकरी छीन लेते हैं कहने का मतलब यह है की अगर एयरटेल प्रमोटर फ्री में ही सिम कार्ड चालू कर देंगे एमएनपी कर देंगे तो कोई कस्टमर क्यों किसी रिटेलर के पास जाएगा इसलिए Airtel Promoter और Airtel Retailer का संबंध Tom And Jerry के जैसा रहता है |

एयरटेल प्रमोटर बनने के लिए क्या जरूरत पड़ती है

अब हम बात कर लेते हैं कि यहां पर अगर आप एयरटेल प्रमोटर बनना चाहते हैं तो आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी

  • Minimum Age 18
  • Education 10th Pass
  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • 4G Smartphone

ऊपर दिए गए चीजें आपके पास होनी चाहिए अगर आप एक एयरटेल प्रमोटर बनना चाहते हैं |

Airtel Promoter किस Apps का इस्तेमाल करते है ?

अब बात कर लेते हैं Airtel Promoter App के बारे में प्रमोटर के लिए गूगल प्ले स्टोर पर Promoter App के नाम से एक Application मिल जाएगा जो कि एयरटेल प्रमोटर Use करते हैं और Airtel Work के नाम से एक Application मिल जाएगा जिसमें वह अपना Attendence लगाते हैं और एयरटेल मित्रा एप के जरिए वह कस्टमर का Sim Activation, MNP Activation और Mobile Recharge कर सकते हैं |

Conclusion – Airtel Promoter Kaise Bane

हमें उम्मीद है दोस्तों आपको आज का यह लेख Airtel Promoter Kaise Bane पसंद आया होगा आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ताकि वह भी जान पाए कि कैसे एयरटेल प्रमोटर बनते हैं बाकी इसी के साथ आप हमारे ब्लॉग को फ्री में Subscribe कर लीजिएगा ऐसे Intresting लेख पढ़ने के लिए तो मिलते हैं किसी नए लेख के साथ धन्यवाद

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply