Airtel sim 4g upgrade क्या आप एयरटेल सिम चलाते है ? अगर इस सवाल का जवाब हा है तो आगे हम Airtel 4g के बारे मे जानने वाले कैसे हम अपने 2g 3g सिम को airtel 4g मे बदल सकते है और इसी के साथ एयरटेल 4g के फायदे बिल्कुल आसान शब्दों मे आपको पूरी जानकारी मिलेगी और आगे हम आपको बताएंगे की कैसे आप airtel sim को 4g मे बदलकर 5gb डाटा बिल्कुल फ्री मे ले सकते है |
जैसा हम सभी को पता है जिओ के आने के बाद भारत मे इंटरनेट की लहर आ गई है और जब जिओ आया तभी से 4g मार्केट भी काफी तेजी से बढ़ी उससे पहले हम जब काफी महंगे मोबाईल रिचार्ज और इंटरनेट रिचार्ज करते थे अब आने वाले कुछ ही महीनों मे Airtel 5g भी आ जाएगा जिसमे हमे 4g से बेहतर सुविधाए मिलेंगी |
अगर आप 4g सिम को use करना चाहते है तो आपको उसके लिए आपका Smartphone LTE 4g होना चाहिए ये बाते काफी ज्यादा जरूर है क्यूंकी अगर आप जिओ सिम चलाते है तो आपको पता होगा की जिओ सिम सिर्फ 4g smartphone ही चलता है या फिर jio phone मे चलता है |
Airtel Sim 4g Upgrade कैसे करे ?
सिम 4G होने से आपका इंटरनेट स्पीड बढ़ जाता है और इसी के साथ ही हमें कई feature मिलते हैं जैसे HD Calling, Wifi Calling इत्यादि देखने को मिलता है इसलिए 4G सिम इस्तेमाल करने से internet Speed ज्यादा मिलता है और इसी के साथ कंपनी के तरफ से सिम को 4g के कन्वर्ट करने पर free data भी मिलता है |
सबसे जरूरी बात आपको हर जगह पर अच्छा Network मिलेगा और बात करने और इंटरनेट इस्तेमाल करने मे कोई परेशानी नहीं होगी जब नेटवर्क अच्छा होगा तो हम video call भी बिना किसी रुकावट के कर पाएंगे |
Sim Upgrade करने से पहले जाने जरूरी बातें
हम सभी को काफी डर लगता है की अगर हम सिम को 4g मे अपग्रेड करेंगे तो क्या हमारा नंबर बदल जाएगा देखिए ऐसा नहीं है आपका Mobile Number वही रहेगा बस आपको एक नया सिम कार्ड मिल जाएगा मतलब आपका सिम बदल जाएगा और sim number भी लेकिन मोबाईल नंबर वही रहेगा |
- आपके Sim Card में Balance और Validity होना चाहिए |
- आपके पास एक नया Plain 4G सिम कार्ड होना चाहिए जो कि आपको Market में किसी भी Mobile Shop पर मिल जायेगा |
- पुराने सिम मे जो Contacts Number Save है उसे आपको नए सिम मे कॉपी करना पड़ेगा |
एयरटेल सिम अपडेट करने के लिए क्या करें?
एयरटेल सिम को 4 g मे upgrade करना बिल्कुल आसान है कोई भी खुद से एयरटेल सिम को 4g कर सकता है नीचे आपको सिम 4जी करने के लिए कुछ step मिलेंगे जिसे आपको सावधानी से फॉलो करना है |
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी मोबाईल शॉप पर जाना है वहा से आपको एयरटेल 4g सिम खरीदना है |
- airtel 4g sim price लगभग 25~50 रुपये के अंदर मिल जाएगा |
- उसके बाद अगर दुकानदार आपके नंबर को 4g मे बदल देते है तो अच्छी बात है नहीं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को step by step फॉलो करे |
Airtel 2G 3G Sim को 4G में Upgrade कैसे करे
- दोस्तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से एक SMS लिखना है जो कि आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Messaging में जाना है और वहाँ आपको नीचे के तरफ एक Plus ( + ) का Icon मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना है |
Airtel sim 4g upgrade
- उसके बाद आपको Text Message वाले Section में आपको लिखना है ” SIM ” उसके बाद एक बार SPACE और फिर आपको नए सिम का सिम नंबर लिखना है जो आपने मार्किट से खरीद के लाया है फिर आपको यह SMS 121 पर भेज देना है |
Airtel SIM upgrade SMS
- फिर कंपनी के तरफ से आपको एक मैसेज मिलेगा तो इसमे आपको बताया जाएगा कि आपको अपना एयरटेल सिम अगर 4G में अपग्रेड करना है तो 60 सेकंड के अंदर 1 लिखकर Reply करे तो आपको 1 लिखकर रिप्लाई कर देना है |
- दोस्तो 1 लिखकर रिप्लाई करने के बाद आपके नंबर पर कंपनी के तरफ Call आएगा जिसमे आपको सबसे पहले Language सेलेक्ट करना है और अगर आपको अपना सिम 4G में convert करना है तो फिर आपको 1 दबाने के लिए कहा जायेगा तो आपको 1 Press कर देना है |
- अगर आपके नंबर पर कंपनी के तरफ से Call नही आता है तो आपको 2 घंटे के अंदर 56565 पर कॉल करके भी आप अपना जवाब दे सकते है |
- उसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा तो दोस्तो उसके बाद आपका सिम जल्दी ही 4g में convert हो जाएगा |
यह सभी प्रोसेस करने के बाद आपका airtel sim 4g मे बदल जाएगा 4 घंटों के अंदर आपका पुराना सिम बंद हो जाएगा और नए एयरटेल सिम मे नेटवर्क आ जाएगा फिर आप आसानी से 4 g सिम का इस्तेमाल कर सकते है इस प्रोसेस को लाइव देखने के लिए नीचे दिए गए विडिओ को ध्यान से देखे जिससे आपको इसके बारे पूरा doubt clear हो जाएगा |
Airtel 4G SIM activation
अब सवाल ये उठता है की airtel 4g सिम को ऐक्टवैट कैसे करे देखिए इसके लिए आपको सबसे पहले नए सिम को स्मार्टफोन मे लगाना है उसके बाद सिम मे नेटवर्क आपने के बाद आपको 123 पर कॉल करके चेक करना है फिर आपका सिम पूरी तरह से ऐक्टवैट हो जाएगा |
वही पर अगर हम नए सिम की बात करे तो airtel के सिम को चालू करने के लिए 59059 पर कॉल करना पड़ता है जिसे हम televerification भी कहते है |
FAQS – आपके सवाल का जवाब
- क्या सिम 4g करने पर सिम मे जो contact number है वो डिलीट हो जाएगा |
ans – बिल्कुल क्यूंकी जब आप सिम 4g मे upgrade करते है तो आपका सिम ही बदल जाता है |
2. क्या हमारा सिम कार्ड मे जो बैलन्स और unlimited pack है वो 4g sim मे transfer हो जाएगा |
ans – हा आपको नए सिम वो प्लान देखने को मिलेगा |
Conclusion – Airtel sim 4g upgrade
आज के आर्टिकल Airtel Sim 4g Upgrade कैसे करे ? के बारे में आपको पूरी तरह से जानकारी मिल गयी होगी तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और फैमिली मेम्बर के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी इसके बारे में सही जानकारी मिल सके और हमारे ब्लॉग और यूट्यूब चैनल को subscribe करे जिससे आपको भविष्य मे इसी तरह की लेख मिलती रहे |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!