Airtel Sim Kaise Kharide | airtel ka sim kitne ka hai

  • Post author:
  • Post published:06/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:06/11/2022

Airtel Sim Kaise Kharide तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे airtel ka sim kitne ka hai  ऐसे बहुत सारे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा और अंत में हमने आपके मन में उठ रहे सारे सवालों का जवाब भी दिया है जिससे आपको एयरटेल के सिम खरीदने में और भी आसानी होगी तो चलिए शुरू करते हैं |

अब देखिए जब भी हम बात करते हैं सिम खरीदने की तो आज के समय में हमारे पास दो साधन है सिम कार्ड खरीदने के पहला है Offline और भारत में बढ़ रही डिजिटल क्रांति की वजह से आज के समय में हम घर बैठे Online Airtel का सिम कार्ड खरीद सकते हैं ऑनलाइन सिम मिलने की वजह से अब आपको अपना समय निकालकर दुकानों पर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी बस एक क्लिक में आपके घर पर सिम कार्ड मिल जाएगा और चालू भी हो जाएगा |

Airtel Sim Kaise Kharide

आज के समय में ज्यादातर लोग ऑफलाइन ही सिम कार्ड को खरीदते हैं क्योंकि पिछले 5 सालों में भारत के अंदर डिजिटल क्रांति आई है लेकिन फिर भी अभी लोगों को ऑनलाइन वाली चीजें पूरी तरह से समझ में नहीं आती है जिसकी वजह से लोग अभी भी ऑफलाइन सिम कार्ड खरीदते हैं |

तो एयरटेल का सिम कार्ड खरीदने के लिए आपके पास एक Government Approved Document होना चाहिए मतलब आधार कार्ड Voter ID Card या फिर Driving license जैसे डॉक्यूमेंट से आपको सिम कार्ड मिल सकता है और इसी के साथ जब भी आप एयरटेल सिम कार्ड लेने जाएंगे तो आपको अपना या फिर अपने घर वालों का एक नंबर भी लेकर जाना पड़ेगा जिस पर एक OTP आएगा तभी आपका सिम कार्ड चालू होगा |

और हां ध्यान देने वाली बात तो यह है आपके पास जिस किसी का डॉक्यूमेंट है उनको भी साथ में लेकर जाना पड़ेगा Airtel Retailer के पास अगर डॉक्यूमेंट आपका है तो कोई बात नहीं लेकिन अगर आपके पापा या फिर मम्मी का है तो आपको उनके डॉक्यूमेंट के साथ उनको भी दुकान पर लेकर जाना पड़ेगा क्योंकि आजकल सारा जो Process है वह डिजिटल है तो वहां पर Biometric Verification होती है तो इसी वजह से आपको अपने प्रियजन को साथ में लेकर जाना पड़ेगा सिम कार्ड लेने के लिए

अब काफी लोगों का सवाल होता है कि हमारी उम्र 18 से कम है तो क्या हमें एयरटेल का सिम कार्ड मिलेगा तो हम आपको बता दें की Trai के द्वारा एक नियम जारी किया गया है जो यह कहता है कि 18 से कम उम्र वालों को सिम कार्ड नहीं मिल सकता लेकिन अगर आप की उम्र 18 वर्ष से कम है फिर भी आप सिम कार्ड खरीद सकते हैं आप अपना आईडी ना लगा कर अपने मम्मी या फिर पापा का आईडी लगाकर सिम कार्ड ले सकते हैं फिर बाद में जब आप 18 वर्ष के हो जाएं तो आप उसी सिम को अपने नाम पर भी करा सकते हैं |

अब आपको अपने डॉक्यूमेंट और Alternate Number के साथ अपने नजदीकी किसी भी एयरटेल रिटेलर के पास या फिर एयरटेल स्टोर में जाकर सिम कार्ड ले सकते हैं वहां पर आपको अपना आईडी देना है और जितने रुपए वाला प्लान नए सिम कार्ड में पड़ेगा उतना रुपए देना है और सिम आपको मिल जाएगा जो 3 से 4 घंटों के अंदर चालू भी हो जाएगा |

airtel ka sim kitne ka hai

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल यही होता है airtel sim price मतलब एयरटेल सिम कितने रुपए का आता है देखिए हम आपको बता दें की एयरटेल का सिम कार्ड बिल्कुल फ्री में मिलता है लेकिन जब आप नया सिम कार्ड लेने जाते हैं तो उसमें एक रिचार्ज भी पड़ता है जिसे FRC कहते हैं इसका मतलब होता है First Recharge तो इसी First Recharge का पैसा आपको देना पड़ता है वैसे तो सिम कार्ड बिल्कुल फ्री में आता है बस आपको उससे में जो भी रिचार्ज होता है उसी का पैसा देना पड़ता है |

और कुछ जगहों पर ऐसा भी होता है की आपके सिम कार्ड में जितने का रिचार्ज पड़ा है उससे भी कम पैसे देने होते हैं और यह ज्यादातर एयरटेल प्रमोटर के पास होता है क्योंकि कंपनी उनको ज्यादा से ज्यादा टारगेट देती है सिम कार्ड बेचने की जिसकी वजह से वह सस्ते में ही सिम कार्ड बेच देते हैं तो आप वहां से भी सिम कार्ड ले सकते हैं आप को सस्ते में एयरटेल सिम कार्ड मिल जाएगा |

Airtel tele verification कैसे करे ?

अब आपने सिम तो ले लिया अब बारी आती है टेली वेरिफिकेशन की लेकिन जब भी आप सिम कार्ड खरीद लेते हैं तो उसके 2 – 3 घंटों में आपका सिम कार्ड चालू हो जाता है मतलब आपके सिम कार्ड में नेटवर्क आ जाता है |

तो नेटवर्क आने के बाद आपको अपने एयरटेल सिम से टेली वेरिफिकेशन करना होता है अपने एयरटेल सिम का टेली वेरिफिकेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

● सबसे पहले 59059 पर कॉल करें |

● अपना भाषा चुनें

● आपके अल्टरनेट नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करें

● अगले 30 मिनट के अंदर आपका एयरटेल सिम चालू हो जाएगा |

अगर आपके अल्टरनेट नंबर पर ओटीपी नहीं आया है तो आप अपने आधार कार्ड या फिर जो भी डॉक्यूमेंट से आपने सिम लिया है उसका नंबर बता कर भी आप टेली वेरिफिकेशन कर सकते हैं जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें |

ऑनलाइन एयरटेल सिम कैसे खरीदें ?

● सबसे पहले www.airtel.in की ऑफिशियल वेबसाइट या एयरटेल थैंक्स एप में जाएं |

● वहां पर आपको बाय प्रीपेड या फिर भाई पोस्टपेड का ऑप्शन मिलेगा तो आपको प्रीपेड या पोस्टपेड सिम कार्ड मैं जो खरीदना हो उस पर क्लिक करें |

airtel official website 768x291 1

● अगले पेज में आपको रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करना है जो आपने सिम कार्ड के साथ चाहते हैं |

● रिचार्ज चुनने के बाद अपना डिटेल भरना है जैसे आपका नाम आपका मोबाइल नंबर और आपके घर का एड्रेस इसी के साथ ही साथ अगर आपके घर का कोई नंबर है या फिर फ्लाइट नंबर है तो उसे भी आपको वहां पर दर्ज करना है लेकिन यहां पर एक बात का ध्यान रखना है की आपको No I Want anew Connection पर टिक करना पड़ेगा क्योंकि आपको नया सिम कार्ड चाहिए बाकी जिनको अपने सिम को पोर्ट करके एयरटेल में आना है उनको Yes करना पड़ेगा |

airtel prepaid sim
airtel sim online order

● यह सभी प्रोसेस करने के बाद आपके सामने एक सक्सेसफुल का मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि 2 से 3 दिनों के अंदर आपका सिम कार्ड आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा |

● फिर 2 से 3 दिनों के अंदर आपके घर पर एयरटेल के एजेंट आएंगे और आपका आईडी लेकर सिम कार्ड को चालू कर देंगे |

Airtel Sim FAQS

एयरटेल सिम कितने घंटों में चालू होता है?

वैसे तो 3 से 4 घंटे बताया जाते हैं लेकिन एयरटेल सिम कार्ड ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे के अंदर चालू हो जाता है |

एयरटेल सिम में नेटवर्क आ गया है लेकिन रिचार्ज नहीं आया क्या करें?

देखिए इस तरह की समस्या तब आती है जब एयरटेल की एजेंट आपकी उसने सिम में First Recharge करना भूल जाते हैं तो आपको एयरटेल एजेंट के पास जाना है और उनको इसी समस्या के बारे में बताना है फिर वह रिचार्ज कर देंगे फिर आपका एयरटेल सिम में रिचार्ज हो जाएगा |

एयरटेल टेली वेरिफिकेशन नंबर क्या है ?

एयरटेल की तरफ से ऑफिशियल 59059 एयरटेल टेली वेरिफिकेशन नंबर है लेकिन अगर आप इस नंबर के अलावा किसी नंबर को डायल करते हैं तो उससे भी आपके नंबर का टेली वेरिफिकेशन हो जाएगा |

Conclusion

तो उम्मीद है आपको इस लेख से Airtel Sim Kaise Kharide और इससे जुड़ी सारी जानकारियां आपको मिली होगी अगर फिर भी कोई सवाल हो तो कमेंट में लिखना मत भूलना हम आपकी पूरी मदद करेंगे बाकी इसी तरह की जानकारियां के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल और इस ब्लॉग को बिल्कुल फ्री में सब्सक्राइब कर सकते हैं जिससे आपको भविष्य में आने वाले ऐसी कमाल की जानकारियां मिलती रहे |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply