Airtel Thanks App Kya Hai और एयरटेल free data कैसे मिलता है ?

  • Post author:
  • Post published:06/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:06/11/2022

Airtel Thanks App Kya hai आप भी मेरी तरह एयरटेल का सिम कार्ड चलाते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढे Airtel Thanks App जिसके बारे में तो आपने सुना ही होगा क्योंकि यह काफी पॉपुलर ऐप जिसे एयरटेल समय-समय पर प्रमोट करता रहता है क्योंकि यह है ही इतना खास तो आज हम इसी के बारे में पूरा जानकारी देंगे ।

Airtel Thanks App क्या है ? – What is Airtel Thanks App

आप में से काफी लोग एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते होंगे लेकिन अभी तक एयरटेल थैंक्स एप के बारे में नहीं जानते है तो उनके लिए बताना चाहूंगा की एयरटेल थैंक्स एप क्या है जिस प्रकार से Reliance Jio ने My Jio App को बनाया है ठीक उसी प्रकार vodafone-idea जो हाल ही में Vi बन चुका है उसका भी Vi App आता है तो एयरटेल के तरफ से भी Airtel Thanks App को लॉन्च किया गया है जिसका काम है लोगों का काम आसान करना जैसे कि अगर आप कोई Sim इस्तेमाल करते होंगे तो आपका कितना डाटा बचा है आपके नंबर में कितना बैलेंस है कितने दिनों की वैलिडिटी है जैसे हजारों सवाल है तो इन सारी चीजों को हम आसानी से एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से जान पाते हैं |

और यही नहीं एयरटेल थैंक्स एप से हम रिचार्ज भी कर सकते हैं जिसमें एयरटेल अच्छा खासा कैशबैक भी देता है इसी के साथ साथ एयरटेल अपने प्लेटफार्म एयरटेल थैंक्स एप पर समय-समय पर कुछ प्रमोशनल ऑफर भी लाता रहता है जिससे हम यूजर का काफी ज्यादा फायदा होता है यह Application आपको Play Store, App Store और Airtel की Official Website पर मिल जाएगा जहां से आप इस एप्लीकेशन को Download कर सकते हैं |

एयरटेल ने इतने सारे Features एयरटेल थैंक्स एप के अंदर डालने के साथ हम यूजर के मनोरंजन का भी खास ध्यान रखा है जिससे हम काम के साथ-साथ थोड़ा मनोरंजन भी कर सकें एयरटेल थैंक्स एप के अंदर Explore का ऑप्शन देखने के लिए मिलता है जिसमें सभी Entertainment Material मिल जाते हैं जैसे न्यूज़, सीरियल इत्यादि |

airtel thanks app के फायदे  – Benefits of Airtel Thanks App

काफी लोग सोच रहे होंगे एयरटेल थैंक्स एप के फायदे क्या है तो मैं आपको बता दूं अगर आप एयरटेल का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने सिम कार्ड में कोई ना कोई अनलिमिटेड प्लान या फिर कोई रिचार्ज करवाते होंगे तो अगर आप वह रिचार्ज अपनी एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से करते हैं तो आपको एयरटेल कंपनी के तरफ से काफी अच्छा कैशबैक मिलता है वहीं पर अगर आप दूसरे प्लेटफार्म से रिचार्ज करते हैं या फिर दुकान पर जाकर रिचार्ज करवाते हैं तो आपको अपने रिचार्ज का पूरा पैसा देना पड़ता है

Refer and Earn

लेकिन अगर आप एयरटेल थैंक्स अप्प यूज़ करते हैं तो आप का फायदा हो जाता है यहां पर इसी के साथ एयरटेल Refer and Earn स्कीम भी चलाता है जिससे हम जब भी अपने किसी दोस्त घरवाले या फिर रिश्तेदारों को एयरटेल थैंक्स एप को डाउनलोड करवाते हैं अपने लिंक से तो वहां पर हमें Rewards मिलता है |

अगर आप जानना चाहते हैं कि यहां पर एयरटेल थैंक्स एप में ऑफर कौन कौन सा है और कैसे देखते हैं तो आप हमारा नीचे वाला यह वीडियो देख सकते हैं

Airtel 4% Commission Recharge Offer

एयरटेल के तरफ से lockdown मे 4% कमिशन ऑफर को लॉन्च किया गया था जिसमे आप किसी भी एयरटेल कस्टमर का रिचार्ज करके 4% का commission कमा सकते है आप एक महीने मे 10 लोगों का रिचार्ज कर सकते है इस ऑफर से वैसे ऑफर का नाम है Airtel Superhero Offer इसके बारे मे पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विडिओ को देखे |

Airtel Thanks App Download कैसे करे ?

आप Airtel Thanks को आसानी से play store से download कर सकते है |

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर Open करे |
  • फिर Airtel Thanks App सर्च करे |
  • उसके बाद Install पर क्लिक करे |
  • एप डाउनलोड हो जाएगा |

Airtel Thanks App मे Account कैसे करे ?

App डाउनलोड करने के बाद आपको इसमे अकाउंट बनाना पड़ेगा नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करके आप इस एप मे अकाउंट बना सकते है |

  • App खोलने के बाद आपको Airtel Number डालना पड़ेगा |
  • फिर अपनी Language को चुने |
  • उसके बाद Not Now पर क्लिक करे क्यूंकी हम बाद मे Upi id बनयेंगे |
  • अपना नाम, Last Name और Dob डाले |
  • फिर otp डालकर Submit करना है |

Airtel Thanks App कैसे इस्तेमाल करे – How to use Airtel Thanks App

airtel app चलाना बहुत ही आसान है इसे हर कोई यूज़ कर सकता है इसके लिए एयरटेल आपसे कोई भी पैसा नहीं लेता इस ऐप के अंदर सभी चीजों के अलग-अलग ऑप्शन है जिसकी वजह से इसे चलाना आसान हो जाता है अगर आपको रिचार्ज करना है तो वहां पर रिचार्ज का ऑप्शन मिल जाएगा या फिर अगर आपको रिचार्ज ऑफर देखना है तो उसके लिए अलग ऑप्शन है और अगर आप अपने नंबर से जुड़ी सारी जानकारियां लेना चाहते हैं जैसे कि कितना डाटा बचा है कितने दिनों की वैलिडिटी है |

इत्यादि तो उसके लिए आपको इसके होम स्क्रीन पर ऊपर के साइड 1 Metre box देखने के लिए मिल जाएगा जिसमें सभी चीजें काफी आसानी से बताई गई है और अगर आपको डिटेल में जानना होगा तो आप उस पर क्लिक करके और भी जानकारियां ले सकते हैं कहने का यही मतलब है की जो भी आपको करना है उसका अलग अलग ऑप्शन है आपको उस पर क्लिक करना है फिर सभी चीजें आपको आसानी से समझ में आने लगेगी |

और फिर भी अगर आपको और इसके बारे में पूरा ऑप्शन समझना है तो आप हमारे वीडियो को देख सकते हैं

Airtel Thanks App Coupon Section

चलिए आप Coupon Section के बारे में बात कर लेते हैं अगर आप काफी पहले से एयरटेल थैंक्स एप को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसके बारे में पता होगा बीच में एक कुरकुरे ऑफर चल रहा था जिसमें कुरकुरे के पैकेट में हमें कोड मिलता था वह कोड हम एयरटेल थैंक्स एप के अंदर कूपन सेक्शन के अंदर डालते थे तो हमें 1GB और 2GB का डाटा प्राप्त होता था |

तो उसके लिए यह कूपन सेक्शन बना है जिसमें समय-समय पर Airtel Promotional Offers लाता रहता है तो यहीं से हम कूपन को Redeem कर पाते हैं और इसी के साथ जब हम Refer and earn से Reward पाते हैं तो वह हमें My Coupon section पर यह देखने के लिए मिलता है वैसे अगर आपको इसके बारे में और भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे वाला यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं इसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी या फिर वीडियो भी देख सकते हैं |

Airtel Thanks App से पैसे कैसे कमाए ?

जिस तरह से बाकी apps से पैसे कमाए जाते है ठीक उसी तरह एयरटेल थैंक्स से 2 तरह से पैसे कमा सकते है |

  • Recharge Offers – आपको रिचार्ज करने पर कैशबैक दिए जाते है जो भी CashBack यहाँ आपको दिखेगा वो आपको मिलेगा ।
  • Refer And Earn – यहाँ पर Refer program चलता है  जिसमे आपको रेफेर करने के लिए Recharge Coupon मिलेगा |

Airtel Thanks App से recharge कैसे करे ?

जिस प्रकार से एयरटेल थैंक्स एप चलाना आसान है ठीक उसी प्रकार एयरटेल थैंक्स एप से रिचार्ज करना भी आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एयरटेल थैंक्स एप ओपन करना है उसके बाद वहां पर आपको रिचार्ज का एक बटन मिल जाएगा वहां पर क्लिक करे |

  • मोबाईल रिचार्ज करने के लिए select करे अगर data card या dth रिचार्ज करना है तो वह क्लिक करे |
  • अपना Mobile Number डाले |
  • कितने का रिचार्ज करना है Amount डाले |
  • और फिर Payment कर देना है तब जाकर आपका रिचार्ज Successful हो जाएगा

इसके बारे में अगर आपको पूरी Process जानना है तो हमने इस पर भी एक लेख लिख रखा है जो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं |

Airtel Thanks App Free Data

एयरटेल की तरफ से हमें Airtel Thanks App Download करने का Reward भी मिलता है जैसे कि 2GB या 5gb डाटा तो अब आप भी सोच रहे होंगे की एयरटेल थैंक्स एप से 5gb डाटा कैसे पाएं यह बिल्कुल सही भी है क्योंकि फ्री डाटा कौन नहीं लेना चाहेगा लेकिन रुको जरा सब्र करो  क्योंकि एयरटेल यह सभी को नहीं देता है एयरटेल थैंक्स एप फ्री डाटा ऑफर सिर्फ उन्हीं को मिलता है |

जो एयरटेल थैंक्स एप को पहली बार डाउनलोड करके Login करते हैं उन्हीं को मिलता है लेकिन यहां पर 2GB और 5gb इस बात से Decide होता है अगर आपका सिम कार्ड 4G में है तब जाकर अगर आप एयरटेल थैंक्स एप को डाउनलोड करते हैं और Successfully Login करते हैं तो आपको 5gb का डाटा मिलेगा लेकिन अगर आपका सिम 4G में नहीं है और आप ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपको सिर्फ 2GB का ही डाटा मिलेगा |

और एक बात और मैं यही आपको बताना चाहूंगा की यह जो डाटा आपको मिलता है 2GB या 5gb यह सब कूपन के Form में मिलेगा जैसे अगर आपको 5gb मिलता है तो 1GB का 5 को पर मिलेगा या फिर अगर आपको 2gb मिलता है तो 1GB का 2 coupons मिलेगा जो कूपन आपको मिलेगा उसकी वैलिडिटी 90 दिनों की होगी लेकिन जब आप उस Coupon को Redeem कर लेंगे तो आपका जो डाटा है वह 3 दिनों के अंदर expire हो जाएगा |

Airtel Payment Bank मे Upi id कैसे बनाए ?

आप सभी को पता होगा कि एयरटेल ने अपने Airtel Payment Bank सर्विस को भी लॉन्च किया है तो इसका भी Support हमें एयरटेल थैंक्स एप के अंदर मिल जाता है जो कि काफी user-friendly है और हम आसानी से पैसा भेज सकते हैं पैसा मंगवा सकते हैं और इसी के साथ साथ हम वहां से भी रिचार्ज कर सकते हैं एयरटेल पेमेंट बैंक का Virtual Debit Card भी मिलता है जो कि हम कभी Online Transaction के वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं |

एयरटेल एप के अंदर ही आप एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट बना सकते है इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और इसी के साथ पैसे add करने के लिए एक बैंक अकाउंट को लिंक करना पड़ेगा |

  1. Airtel थैंक्स App के अंदर Payment Bank option पर जाए |
  2. अपना सिम चुने और Proceed करे |
  3. Bank Account खोजे और क्लिक करके Add करे |
  4. अपना m-Pin बनाए |
  5. आपका अकाउंट पूरी तरह से बन गया |

कुछ इस तरह आसानी से अकाउंट Successfully बन जाएगा और अब आप इस एप के माध्यम से पैसे भेज सकते है और इसी के साथ पैसे प्राप्त कर सकते है |

Conclusion – Airtel Thanks App Kya hai

अगर हम एयरटेल थैंक्स एप के बारे में और बात करें तो सुबह से शाम हो जाएगा क्योंकि यह App इतना कमाल का है जितनी भी टेलीकॉम कम्पनीज के अप्प है उन में से सबसे अच्छा जो एप्लीकेशन मुझे लगता है वो एयरटेल थैंक्स ऐप है क्योंकि यह काफी User Friendly है मैं सभी टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करता हूं तो मेरे हिसाब से एयरटेल थैंक्स एप नंबर 1 है और उसके बाद मैं जियो को दूसरा नंबर देना चाहूंगा |

हमे उम्मीद है आपको आज का लेख Airtel Thanks App Kya hai पसंद आया होगा अगर आपको इससे कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे ब्लॉग और Youtube Channel  को फ्री में सब्सक्राइब कर ले जिससे आपको इसी तरह के आर्टिकल भविष्य मे भी मिलता रहे |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply