अगर आप अपने Personal Use के लिए ट्रिमर लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 7 best trimmers under 1000 in hindi हमने रिसर्च करके यहां पर आपके लिए सस्ता और टिकाऊ trimmers की list बनाई है जो आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है |
आजकल Market में काफी ज्यादा Trimmer आते हैं तो ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या यह ट्रिमर अच्छा है या फिर कौनसा ट्रिमर अच्छा है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने Online Research किया है और आपके लिए ₹1000 के अंदर 7 सबसे बेहतर ट्रीमर्स के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में हम आपको देंगे |
यहां पर हम सभी Brand के Top Trimmers को लिया है जो 1000 के Range में है तो अगर आपको Philips, Nova, Syska इत्यादि जैसी कंपनियों से प्यार है तो हमने आपका भी ध्यान रखा है |
1. Mi 1C Cordless Trimmer
हमने best trimmers under 1000 के लिस्ट में नंबर वन पर Mi 1C को इसलिए रखा है क्योंकि बाकी ट्रिमर के मुताबिक इस ट्रीमर का Build Quality और Look दोनों काफी बेहतरीन है और कुछ Special Features भी हैं जैसे –
- यह ट्रिमर Stainless Steel Blades के साथ आता है |
- इसमें हमें 20 Length Settings देखने को मिलता है जिसमें आप अपने बालों को कम से कम 0.5 mm में trim कर सकते हैं |
- इस ट्रीमर को आप 1 घंटे तक बिना रुके आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं |
Box Contains – Protective Pouch, Trimmer, Micro USB Charging Cable, One Comb, Cleaning Brush
इस ट्रीमर का प्राइस आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं |
2. Philips BT1212/15
Philips का यह ट्रीमर हमने best trimmers under 1000 के लिस्ट में दूसरे नंबर पर इसलिए रखा है क्योंकि Amazon पर यह सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रिमर है ज्यादातर लोग इसी Trimmer को लेना पसंद करते है क्योंकि हमें यह जिस Price पर मिलता है उसमें बेस्ट है चलिए इसके Features के बारे में बात कर लेते हैं |
- यह Long Lasting Performance के साथ आता है मतलब इसकी बैटरी लंबे समय तक चलती है |
- इसके साथ हमें 1 mm, 5 mm और 7 mm के 3 Comb मिलते हैं और आप 0 mm पर Comb हटाकर Beard Trim कर सकते है |
- यह Skin Friendly Trimmer है |
- इस साफ करना भी आसान है ।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Price चेक करें |
3. Syska HT200
यह Trimmer बाकी सभी ट्रिमर से अलग है क्योंकि इसका Stylish Design इसे औरो से अलग बनाता है |
Features
- इसका Charging Time 6 घंटे और Run Time 45 मिनट है |
- बाकी ट्रिमर की तरह यहाँ हमे Usb Charging का support मिलता है |
- इसका Self Sharpening Blades Stainless Steel का है |
- और इसी के साथ 10 Lock Setting के साथ यह ट्रिमर आता है |
Box Contains – Trimmer, Changing Cable, Small Brush और Manual.
4. VGR V-055 Coreless Trimmer
यह Cordless और High Quality Trimmer है अगर आप अपने घर पर ही Haircuts करना चाहते है तो यह आपके लिए बेहतर है |
- यह Stainless Steel Material से बना हुआ है |
- इसके Blades काफी ज्यादा Skin Friendly है |
इसके बारे में अधिक जानने के लिए लिंक पर क्लिक करे |
5. Syska HT200U Beard Pro
- इसका इस्तेमाल Beard Trim के लिए होता है |
- यह 40 मिनट तक बिना रुके चल सकता है |
- यहां पर भी आपको stainless-steel Blade मिलते हैं जो काफी ज्यादा Durable है |
- Trimmer का Head Washable है |
- यह USB Charging और Charging Indicator के साथ आता है |
6. Nova NHT – 1071
जैसा कि हमने आपको बताया था कि हम यहां पर आपको सभी Brand के Trimmers के बारे में बताएंगे तो चलिए अब बात कर लेते हैं Nova के NHT 1071 trimmer के बारे में
- यह Titanium Cordless Trimmer है मतलब इसका Blade Titanium Steel का है |
- यह 9 Length Settings के साथ आता है और Safety Lock का Special Feature हमे इसमे देखने को मिलता है |
Box Contains – 1 Trimmer, 1 USB Cable, Cleaning Brush, Lubricant Oil, User Manual.
7. Vega T3
यह ट्रिमर भी एक तरह का Beard Trimmer है जो काफी Unique Look के साथ आता है और इसमें हमें Rotatory Wheel भी मिल जाता है जिससे हम Comb Length को Adjust कर सकते हैं |
- बिना रुके 90 मिनट तक आसानी से चल सकता है |
- यह Stainless Steel Blades के साथ आता है |
- इस ट्रिमर का Head Washable है |
जानिए पूरा Details – Vega T3 Beard Trimmer
हमने आपको 7 best trimmers under 1000 बताया तो अब आपको Idea मिल गया होगा कि आपको कौन सा ट्रिमर लेना चाहिए इसमें से सभी Trimmers अपने जगह पर बेहतर है |
अगर आप अभी भी डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं तो आप Mi 1C trimmer को ले सकते हैं क्योंकि यह हर मायने में बेहतर है Beard Trim और Hair Cutting दोनों के लिए बेहतर है |
हमें उम्मीद है आपको यह लेख 7 best trimmers under 1000 in hindi पसंद आया होगा और आपको पूरी जानकारी मिली होगी इन ट्रीमर्स के बारे में तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा और अगर इस ब्लॉग पर नए हैं तो हमारे Blog को फ्री में सब्सक्राइब कर लीजिए |
The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.