Bsnl ka Number Kaise Nikalta Hai ?

Bsnl ka Number Kaise Nikalta Hai और Bsnl Ka Balance Kaise Check Kare जैसे की डांटा बैलेंस, बचा हुआ बैलेंस और sms जैसी कोई सारी चीजें तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं आज के इस लिख हम आपको आसानी से इस लेख के माद्यम से बताने वाले है |

Bsnl ka Number Kaise Nikalta Hai ? (Bsnl Ka Number Kaise Nikale )

आप अपने बीएसएनएल सिम का नंबर आसानी से *222# से देख सकते है जिसमे बिना इंटरनेट के आपका नंबर आपके फोन के स्क्रीन पर दिख जाएगा लेकिन अगर आप और भी तरीके के बारे मे जानना चाहते है तो नीचे आपको और अलग तरीके मिल जाएंगे |

1. USSD Code के जरिए Bsnl Ka Number Kaise Nikale

आप अपने बीएसएनएल का नंबर आसानी से ussd code के जरिए बिना इंटरनेट के देख सकते है तरीका बहुत आसान है नीचे दिए गए steps को फॉलो करे |

  • आपको अपने नंबर के call dialer app को ओपन करना है |
  • फिर आपको *222# पर कॉल करना है |
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका नंबर दिख जाएगा |

2. Bsnl Selfcare App के जरिए Bsnl Ka Number Kaise Nikale

बीएसएनएल selfcare एक ऐप्लकैशन है जो बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है जिसमे बीएसएनएल नंबर से जुड़ी सारी जनकारिया एक जगह पर मिल जाती है |

BSNL Selfcare App से अगर आप बीएसएनएल सिम का नंबर देखना चाहते है तो आपको इंटरनेट के साथ इस एप मे login करना पड़ेगा जिसके बाद आपको आपका नंबर वहा देखने के लिए मिल जाएगा साथ मे आपको आपके नंबर से जुड़ी सारी जनकारिया मिल जाएंगी |

Bsnl Ka Number Kaise Nikale

Bsnl Ka Balance Kaise Check Kare

BSNL का main balance जाने के लिए आप 1241# या *121# पर डायल करके जान सकते हैं इसके अलावा कई और ussd code नीचे बताएं गए हैं जिनकी मदद से आप अपना बचा हुआ बैलेंस, नेट बैलेंस जैसी कई और जानकारी ले सकते हैं।

Balance check करने के लिए bsnl द्वारा अपने ग्राहकों को कई तरीके दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपना बेलेंस चेक कर सकते हैं जैसे की USSD Code की मदद से, sms की मदद से, My BSNL Selfcare App की मदद से आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Bsnl sim का data Balance जानने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने मोबाइल इंटरनेट को चालू करके उसे कुछ समय बाद बंद कर दे जिसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपका इस्तेमाल इंटरनेट डाटा और बचे हुए डाटा की जानकारी मिलेगी।

अगर आपको इस तरीके से इंटरनेट डाटा बैलेंस नहीं दिखाई दे रहा है तो आप online bsnl balance check no कर सकते हैं जैसे की my BSNL Selfcare App के द्वारा लेकिन इन दोनों तरीकों में आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ती है आप बिना इंटरनेट के भी अपना internet balance चेक कर सकते हैं। वह भी अलग अलग BSNL balance check no ussd code की मदद से तो आइये जानती हैं bsnl का इंटरनेट डाटा बैलेंस चेक करने का ussd नंबर क्या-क्या है ।

BSNL Balance Checking and Activation USSD Codes

विवरण / जानकारीBSNL Balance check no / एक्टिवेशन USSD कोड
BSNL Main Balance चेक करे* 123 #
या * 124 * 1 #
Subscribed STV के लिए* 124 # 3 # 1 #
Internet Balance, Voice, sms और BSNL Net Balance जानने के लिए* 124 * 2 #
BSNL मोबाइल नंबर जानने के लिए* 1 #
* 2 #
* 888 #
* 999 #
* 100 #
अपना BSNL Net Offer जाने* 444 #
अपना BSNL plan voucher देखे* 124 # 5 #
स्क्रैच कार्ड के साथ दूसरे नंबर पर रिचार्ज करें* 124 # 2 # 2 #> 10digit मोबाइल नंबर दर्ज करें * 18 नंबर का स्क्रेच कोड #
स्क्रैच कार्ड के लिए TOP UP Recharge* 123 * pin code no #
प्रीपेड से जुडी जानकारी* 102 #
* 124 * 8 #
* 124 * 5 #
Prepaid FTTH bill payment*  666#
BSNL से बैलेंस क्रेडिट चेक करें* 518 #
अपना BSNL बैलेंस आसानी से ट्रांसफर के लिए* 543 * 99 #
FnF सुधार* 124 # 4 # 3 #
Bsnl ka Number Kaise Nikalta Hai

SMS से अपना bsnl balance check करें ?

USSD code के अलावा भी आप अपना बीएसएनल बैलेंस चेक कर सकते हैं यह भी काफी आसान तरीका है जिसमें आपको अपने बीएसएनएल नंबर से एक मैसेज करना होता है उसके बाद रिप्लाई में आपके नंबर पर जो भी activate plan होगा उसकी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी इस तरीके से आप अपना बैलेंस देख सकते हैं नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में s.m.s. ऐप को ओपन करना हैं।
  2. इसके बाद Capital लेटर में BAL टाइप करना है।
  3. उसके बाद 123 पर सेंड कर देना है।

इतना करते ही कुछ टाइम बाद ही आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके नंबर पर एक्टिवेट प्लान की सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

कस्टमर केयर से Bsnl ka Number Kaise Nikalta Hai ?

BSNL Sim में बैलेंस चेक करने का यह सबसे आखरी तरीका है अगर आप ऊपर बताए गए तरीकों से अपना बैलेंस नहीं देखना चाहते हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए आपको बीएसएनएल के कस्टमर केयर नंबर 1800-180-1503 या 1503 पर कॉल करना है।

कॉल करते ही उनके द्वारा बताए गए intruction को फॉलो करके जिस भी प्लान की जानकारी आप लेना चाहते हैं उस बटन को दबाना है इस तरीके से आप अपना बीएसएनल का बैलेंस जान सकते हैं।

इसके अलावा भी आप कस्टमर customer care executive से बात करने का भी ऑप्शन आपको देखने को मिल जाता है जिसमें आप बात करके उचित जानकारी और अपने नंबर से संबंधित जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

How To Check Internet Balance In Bsnl

Bsnl internet balance check number की मदद से आप अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर से डायल करके आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर अपना data Balance देख सकते हैं|

  • SMS Offers की बची हुई राशि जानने के लिए इस USSD कोड पर *124*3# डायल करें ।
  • *123*1# पर डायल करके आप अपना BSNL Balance Check कर सकते है।
  • Internet Balance Validity BSNL 3G के लिए *123*16# पर डायल करे।
  • Video Call Balance के लिए *123*9# पर आप डायल कर सकते है।
  • *123*5# डायल करें और जाने अपना मिनिमम बैलेंस।
  • FRC डायल करने के लिए नेट बैलेंस पर आप इस USSD  कोड पर *123*4#  डायल कर सकते है।
  • BSNL में GSM landline बैलेंस जानने के लिए *124*7#  USSD code डायल करें।
  • BSNL USSD  कोड *124*6# से आप ISD STV जान सकते है।
  • BSNL Customer  Care  Number 1503 यानि Toll-Free।
  • BSNL सिम के अलावा किसी दूसरे नंबर से कस्टमर केयर से बात करने के लिए आप 1800-180-1503  इसकी मदद से कॉल कर सकते है।

Bsnl ka Number Kaise Nikalta Hai

How To Check Bsnl Data Balance Online

आप ऑनलाइन से भी अपना bsnl sim का इंटरनेट डाटा बैलेंस जान सकते हैं ऑनलाइन इंटरनेट बैलेंस देखना बहुत ही आसान तरीका है।
सबसे पहले आपको bsnl official website पर जाना होगा।

  • जहां पर अपना मोबाइल नंबर भरना है
  • उसके बाद Request OTP पर क्लिक कर देना है
  • OTP भरने के बाद login पर क्लिक कर देना है

उसके बाद Account Section में जाकर आप अपना बैलेंस देख सकते हैं जो काफी आसान तरीका है।

Bsnl ka Number Kaise Nikalta Hai ? FAQS

Bsnl में mintue बैलेंस कैसे चेक करें ?

Bsnl में मिनट बैलेंस चेक करने के लिए आपको 1232# ussd code पर डायल करना है।

Bsnl में बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर डायल करें ?

Bsnl में बैलेंस चेक करने के लिए *123# पर डाल करें|

Bsnl का रिचार्ज कितने का है 2023 ?

अपने bsnl नंबर का रिचार्ज और ऑफर चेक करने के लिए *124*5# ussd codes को डायल करें।

Bsnl मे free मिनट बैलेंस कैसे चेक करें ?

BSNL free मिनट बैलेंस चेक करने के लिए आपको *124*5# पर डाल करना होगा।

Conclusion – Bsnl ka Number Kaise Nikalta Hai ?

आशा करता हूं आप सभी को Bsnl ka Number Kaise Nikalta Hai और Bsnl Ka Balance Kaise Check Kare और सभी रिचार्ज प्लान का बैलेंस चेक करने की जानकारी आप सभी को मिल गई होगी जिसे आप अपना मनपसंद प्लांट उन सकते हैं और अपना बैलेंस बहुत आसानी से देख सकते हैं।

Bsnl बैलेंस चेक की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने दोस्त रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों की साथ शेयर करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें अगर आपको bsnl बैलेंस चेक से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करते जरूर बताएं धन्यवाद।

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply