Call Forwarding Kya Hai ? Call Divert कैसे करे

Call Forwarding Kya Hai– आज के इस  डिजिटल युग में हम सभी के पास स्मार्टफोन है जिससे और इसी स्मार्टफोन में  ऐसे बहुत सारे  फीचर है जो कि  हम में से  बहुत से लोगों को नहीं पता है  वैसे फीचर तो बहुत से हैं लेकिन आज हम जिस फीचर के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम है Call Forwarding  जिसे बहुत से लोग Call Divert  भी कहते हैं |

तो इस आर्टिकल की मदद से हम आपको बताएंगे की Call Forwarding Kya Hai और call forwarding service हम अपने नंबर पर कैसे लगा सकते हैं और फिर हम जानेंगे कि कैसे आप इसे Deactivate कर सकते हैं  तो चलिए शुरू करते हैं |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Call Forwarding Kya Hai ? Call Divert कैसे करे

यहां पर कॉल फॉरवर्डिंग ( Call Forwarding ) और कॉल डाइवर्ट ( Call Divert ) दोनों एक ही है | बहुत से लोग Call Forwading को Call Divert कहते है चलिए समझते हैं कि आखिर यह कॉल फॉरवर्डिंग क्या है तो आसान भाषा में हम समझे तो अगर आपके पास दो फोन है और आप चाहते हैं की हमारा जो पहला फोन है उस पर आने वाले सभी कॉल आपके दूसरे फोन पर आए तो ऐसी Situation में कॉल फॉरवर्डिंग काम में आता है |

जब भी हम अपने नंबर पर आने वाले सभी कॉल को किसी दूसरे नंबर पर Transfer करना चाहते हैं तो ऐसे मे हम कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन का मदद लेते हैं |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

आपकी जानकारी के लिए मैं आपको एक बात बता दूं की जब आप Call Forwarding Service  को Activate करेंगे तो  आप जिस भी ऑपरेटर का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं उनको Outgoing Charges देना पड़ेगा लेकिन अगर आपके पास अनलिमिटेड प्लान है तब कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर आप ₹49 वाला प्लान रिचार्ज करवा कर चलाते हैं तो कॉल आने का भी आपको पैसा देना पड़ेगा जो भी उनका चार्ज होगा उस हिसाब से |

कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों यूजर के लिए है तो मैं आपको यहां पर 2 तरीके से बताऊंगा कि कैसे आप कॉल फॉरवर्डिंग को अपने नंबर पर लगा सकते हैं |

Smartphone मे कॉल फॉरवर्डिंग कैसे लगाएं – call divert kaise karen

 आजकल हम जो भी स्मार्ट फोन यूज करते हैं उनमें सभी में कॉल फॉरवर्डिंग का जो सिस्टम है वह Same है |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन का Dialer App  खोल लेना है फिर आपको ऊपर के साइड में जाना है बहुत आपको एक सेटिंग का ऑप्शन  देखने के लिए मिल जाएगा जिस पर आप को क्लिक कर लेना है |

फिर वहां पर आपको call forwarding settings  का  ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है |

फिर अगर आप अपने स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर आपको उस सिम कार्ड को सेलेक्ट कर लेना है जिस सिम कार्ड का सारा कॉल ट्रांसफर करना है |

उसके बाद आपके सामने दो और ऑप्शन आएगा जिसमें वॉइस और वीडियो ऑप्शन मिलेगा तो यहां से आप वीडियो कॉल पर भी यह काम कर सकते हैं लेकिन यहां पर बात करते हैं वॉइस कॉल के बारे में तो यहां पर आपको वॉइस पर क्लिक करना है |

फिर आपके सामने पूरे 4 ऑप्शन मिलेंगे जिनके बारे में हम डिटेल में बात करने वाले हैं |

  • Always Forward 
    इससे आपके नंबर पर जो भी कॉल आते हैं  उन सभी को आप हमेशा के लिए दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं |
  • When Busy
    जब आपका नंबर बिजी बताएगा तो उस केस में जो भी कॉल आपके नंबर पर आएगा मुझसे आपके दूसरे वाले नंबर पर ट्रांसफर कर दिया जाता है अगर आप  इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं |
  • When Unanswered
    अगर आपके नंबर पर कोई कभी कॉल आता है और आप उसका जवाब नहीं देते हैं मतलब कि आप फोन उठाते ही नहीं हो तो वह डायरेक्टली ट्रांसफर हो जाएगा आपके दूसरे नंबर पर इस ऑप्शन के इस्तेमाल  से |
  • When Unreachable
    कई बार हम जहां भी रहते हैं वहां पर  Network Issue होता है तो ऐसे केस में हमारे नंबर पर कॉल ही नहीं आता है  तो अगर आप चाहते हैं की जब इसमें Network Issue हो तो हमारा कॉल हमारे दूसरे वाले नंबर पर ट्रांसफर हो जाए तो यह ऑप्शन काफी मददगार साबित हो सकता है |

ऊपर मैंने जितने भी ऑप्शन आपको बताए हैं आप जिस भी Category में कॉल फॉरवर्डिंग लगाना चाहते हैं उस Category को सेलेक्ट करिए उसके बाद आपसे उसमें नंबर डालने के लिए कहा जाएगा तो आप वहां पर आप ना वह नंबर दीजिए  जिस नंबर पर आप अपने कॉल को ट्रांसफर करना चाहते हैं |

Feature Phone मे Call Forwarding कैसे लगाए ?

अब हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में  बताएंगे जिससे Feature Phone मे कॉल फॉरवर्डिंग लगाया जाता है  इसे हम USSD Code  की मदद से लगाएंगे   तो अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपके लिए ऊपर वाला तरीका काम करेगा लेकिन अगर आप एक की  फीचर फोन चलाते हैं मतलब की जो बटन वाला फोन होता है वह चलाते हैं तो आपके लिए यह काम में आ जाएगा तो इसे हम स्टेप बाय स्टेप  बताने वाले हैं |

1. सबसे पहले आपको अपने फोन का डायलर ओपन करना है |

2. उसके बाद आपको उसके बाद आपको वहां पर टाइप करना है “ **62* अपना नंबर # “

फिर वहां पर  एक मेनू खुलेगा जिसमें  आप जिस भी तरह का कॉल फॉरवर्डिंग लगाना चाहते हैं उसे  सेलेक्ट करके अपना दूसरा नंबर डाल देना  है तो  इस तरह से आपके नंबर पर call divert हो जाएगा |

Call Forwarding Kaise Hataye

चलिए अब हम बात कर लेते हैं कि आखिर हम कॉल फॉरवर्डिंग को कैसे हटाते हैं  या फिर कॉल डाइवर्ट को कैसे अपने नंबर से हटा सकते हैं |

आपने ऊपर जो प्रोसेस फॉलो किया कॉल डाइवर्ट ( call forwading )  एक्टिवेट करने के लिए तो आपको वही काम फिर से करना है लेकिन बाद में जहां पर हमने नंबर को डाला था वहां से आपको उस नंबर को हटा देना है और सेव कर देना फिर कॉल फॉरवर्डिंग आपके नंबर से हट जाएगा |

 आज आपने सिखा – Call Forwarding Kya Hai

तो हमें यह उम्मीद है कि आज का यह लेख Call Forwarding kya hai ? Call Divert कैसे करे  आपको पसंद आया होगा और आप सीख पाए होंगे कि कैसे यह काम करता है और यह क्या है साथ ही  में हमने बताया कि कैसे आप इसे हटा सकते हैं तो अगर आपको अच्छा  लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा और हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजिएगा यूट्यूब पर बाकी मिलते हैं किसी  नए आर्टिकल के साथ धन्यवाद |

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply