नया साल आते ही सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज महंगे कर दिए हैं जिससे ग्राहक थोड़ा परेशान दिख रहे हैं कि क्या अगर वह रिचार्ज नहीं करेंगे तो उनका इनकमिंग कॉल बंद हो जाएगा और हर महीने रिचार्ज करने की जरूरत ना पड़े और Free incoming calls Without Recharge मिलता रहे और साथ मे यह भी बताएंगे क्या जिओ में इनकमिंग फ्री है?
तो इसके लिए सभी ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों ने अच्छे और सस्ते Recharge Plan ग्राहकों के हित या फायदे के लिए बनाए गए हैं जिससे वह अपना एक बार रिचार्ज करके इनकमिंग कॉल चालू रख सकते हैं।
इससे नए ग्राहकों को यह फायदा मिलेगा कि उनके लिए कौन सा सिम कार्ड अच्छा है और कौन सा सिम कार्ड सस्ता और अच्छा प्लान दे रहा है Incoming और Outgoing Calls को जारी रखने के लिए।
वैसे तो अपने भारत देश में कई प्रकार के लोग रहते हैं और उन्हीं लोगों में से कुछ लोग निम्नलिखित चीजों को अपनी सिम कार्ड में चाहते हैं।
- उन्हीं लोगों में कई लोगों को सिर्फ Unlimited calling चाहिए होती है।
- कुछ लोगों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ रोज का data plan भी चाहिए रहता है।
- उसी में से हमें यह देखने को मिलता है कि कुछ लोगों को सिर्फ हर महीने Recharge करने से छुटकारा चाहते हैं और एक बार रिचार्ज करने के बाद उनका Incoming call चालू रहे यह सोचते हैं तो उनके लिए यह Blog फायदेमंद होने वाला है।
Free incoming calls Without Recharge किस Sim मे मिलता है ?
Airtel
एयरटेल की बात की जाए तो इसमें हमें ₹99 का रिचार्ज कराना पड़ता है जो इसका सबसे सस्ता प्लान है इनकमिंग कॉल के लिए इसके साथ-साथ हमें outgoing call की सुविधा और s.m.s. भेजने की सुविधा मिलती है।
आउटगोइंग कॉल 60 paisa पर मिनट के हिसाब से कटता है और यह रिचार्ज सिर्फ 28 दिन के लिए रहता है Recharge खत्म हो जाने के बाद इनकमिंग कॉल 6 से 7 दिन तक रहता है।
BSNL
बीएसएनएल में सबसे सस्ता Recharge ₹49 का होता है जिसमें हमें 100 मिनट मिलता है कॉलिंग के लिए और यह सिर्फ 24 दिनों के लिए रहता है।
वहीं अगर बात की जाए incoming call की तो रिचार्ज खत्म हो जाने के बाद इसमें हमें सिर्फ 6 से 7 दिन तक इनकमिंग कॉल आती है।
Vi
वहीं अगर हम वोडा-आइडिया या Vi सिम कार्ड में इनकमिंग कॉल के लिए सबसे सस्ता प्लान ₹99 का है जिसमें हमें s.m.s. भेजने की सुविधा और आउटगोइंग कॉल की सुविधा देखने को मिलती है।
आउटगोइंग कॉलिंग या किसी के पास जब हम फोन करते हैं तो 60 paisa पर मिनट के हिसाब से कटते हैं और यह Recharge सिर्फ 28 दिनों के लिए काम करता है।
रिचार्ज का 28 दिन पूरा हो जाने के बाद इसमें इनकमिंग कॉल की सुविधा 6 से 7 दिन तक रहती है।
Jio
Jio एक इकलौता सिम कार्ड है जिसमें हमें Free incoming calls के फायदे देखने को मिलते हैं बिना किसी रिचार्ज के अगर आपको Outgoing Calls के लिए रिचार्ज करना है तो चलिए जानते है।
जो कि निम्नलिखित हैं :-
- सबसे पहले बात की जाए तो इसमें सबसे सस्ता प्लान Android users के लिए ₹119 है जिसमें हमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 1.5 GB रोज का mobile data मिलता है और मैसेज भेजने की सुविधा भी मिलती है हम 300 sms भेज सकते हैं जो कि सिर्फ 14 दिनों के लिए Validity हुआ होता है यानी 14 दिनों का रिचार्ज हुआ होता है।
- वहीं अगर बात की जाए Jio keypad phone के users की तो उन्हें सबसे सस्ता प्लान ₹75 का होता है जिसमें उन्हें 100MB रोज का mobile data मिलता है और साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है उसके साथ-साथ 50 s.m.s. भेजने की सुविधा मिलती है जो सिर्फ 23 दिनों के लिए रहता है यानी 23 दिनों का रिचार्ज हुआ होता है।
सिर्फ Jio में मिलने वाले फ़ायदे जो निम्नलिखित हैं
- Jio में कभी कबार क्या होता है कि हमारे जिओ नंबर पर offer चलता है अगर हमने ₹119 वाला रिचार्ज करते हैं तो हमें ₹119 का एक और रिचार्ज फ्री में मिल जाता है जो सिर्फ जिओ कंपनी द्वारा ही अपने ग्राहकों को दिया जाता है।
- रिचार्ज खत्म होने के बाद हमें एक दिन grace plan unlimited calling के साथ दिया जाता है जिससे जिओ के ग्राहकों को दिक्कत ना हो वह अगले दिन अपना रिचार्ज कर ले यह सिर्फ हमें Jio में देखने को मिलता है वोडा-आइडिया, एयरटेल, बीएसएनएल में यह सुविधा में देखने को नहीं मिलती है।
- वहीं अगर बात की जाए एयरटेल आइडिया वोडा बीएसएनल में रिचार्ज खत्म हो जाने के बाद हमें incoming call की सुविधा 6 से 7 दिन तक मिलती है लेकिन वहीं अगर हम जिओ के ग्राहक या यूजर्स हैं तो हमें 1 साल तक incoming call की सुविधा मिलती है रिचार्ज खत्म हो जाने के बाद जो काफी अच्छा फीचर्स है जो सिर्फ जिओ में देखने को मिलती है और अन्य सिम कार्ड में यह सुविधा देखने को नहीं मिलती है।
FREE Incoming Calls Sim कौन सा है?
वैसे अगर बात की जाए Airtel, Vi, BSNL और Jio सिम कार्ड की अच्छाइयों की तो यह सब अपने-अपने क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहे हैं कहने का मतलब यह है कि यह आपस में टक्कर देते हुए अपने ग्राहकों को और अच्छी से अच्छी सुविधा देने की कोशिश एयरटेल, वोडा-आइडिया यानी Vi, बीएसएनल, जिओ सभी कर रहे हैं जिससे उनके ग्राहकों को और फायदा हो।
Airtel, Vi, BSNL और Jio में से किसका नेटवर्क अच्छा है ?
Airtel
वहीं अगर बात की जाए एयरटेल सिम कार्ड की तो ही है काफी पुरानी कंपनी है जिसका इस्तेमाल लगभग हम सभी के घरों में कोई ना कोई जरुर करता होगा क्योंकि इसकी खास बात यह है कि इसका नेटवर्क हर जगह पकड़ता है।
Vi
जिसे हम सभी वोडा-आइडिया सिम कार्ड के नाम से जानते हैं और इसे हम सरल भाषा में Vi के नाम से जानते हैं, इन दोनों कंपनियों को आपस में मिल जाने के बाद इनके नेटवर्क भी काफी मजबूती आई है जिससे ग्राहक अब Vi का सिम कार्ड इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं।
BSNL
Bharat Sanchar Nigam Limited ( BSNL ) जो भारत की सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी है वहीं अगर इसके नेटवर्क की बात की जाए तो इलाके इलाके के हिसाब से इसका नेटवर्क रहता है जिससे ग्राहक अपने BSNL नेटवर्क के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
Jio
Jio जो भारत की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनियों में से एक बड़ी कंपनी है जिसका नेटवर्क काफी मजबूत है जिससे ग्राहक इसका इस्तेमाल करना काफी पसंद करते हैं।
FAQs
क्या जिओ में इनकमिंग फ्री है?
हा बिल्कुल जैसा की आपको पता होगा रिचार्ज खतम होने के 7 दिनों बाद बाकी कंपनी के सिम कार्ड बंद हो जाते है वही पर जिओ मे हमारा सिम बिना रिचार्ज के भी चालू रहता है |
Conclusion – Free incoming calls Without Recharge किस Sim मे मिलता है ?
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह किस Sim मे Free incoming calls Without Recharge मिलता है ? जरूर पसंद आया होगा को अपने यार दोस्तों और सगे संबंधियों तक शेयर करें और टेलीकॉम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारे blog और Youtube Channel को Subscribe करें धन्यवाद।
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!
Very bed jio sim