Jio Air-Fiber क्या है? इसके Plans, Price क्या है ? 2023

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं Jio आज के समय में भारत की एक बहुत ही बड़ी Telecommunication Company है हाल ही में Reliance Company के अध्यक्ष आकाश अंबानी जी ने एक बैठक की और इस बैठक में Jio Air-Fiber 5G हॉटस्पॉट को लांच किया गया। अब बहुत सारे लोग के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर यह Jio Air-Fiber क्या है? यह कैसे काम करता है अगर आप इसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो आपको इस आर्टिकल Jio Air-Fiber क्या है? को अंत तक जरूर पढ़ें |

Jio Air-Fiber क्या है? इसके Plans, Price क्या है ?

Jio Air-Fiber क्या है?

Jio Air-Fiber रिलायंस जिओ के द्वारा डेवलप किया गया एक नया डिवाइस है दोस्तों JIO ने अपने कस्टमर की Slow internet कि समस्या को देखते हुए Jio Air-Fiber को लांच किया। दोस्तों JIO Company Jio Air-Fiber की मदद से अपने कस्टमर को High Speed Internet उपलब्ध कराता है। दोस्तों आप यह तो अच्छी तरीके से जानते होंगे रिलायंस में जब अपना 4G लांच किया था तो 4G भी अच्छा चलता था लेकिन 4G हाई स्पीड इंटरनेट नहीं दे पता था|

दोस्तों आज के समय में आप लोग जानते ही होंगे कि भारत में 5G की सर्विसेज को लांच कर दिया गया है ऐसे में अगर आपके पास 4G मोबाइल फोन है और उसमें आप 5G इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Jio Air-Fiber खरीदना पड़ेगा तभी जाकर आप अपने 4G मोबाइल में 5G इंटरनेट का आनंद ले पाएंगे तो अब आपको अच्छी तरीके से समझ में आ ही गया होगा कि Jio Air-Fiber क्या है?

Device Name Jio Air-Fiber
Annoucement Date Reliance AGM 2022
Technology Name Wireless
Jio Air-Fiber Founder Akash Ambani
Jio Air-Fiber price Not Confirm

Jio Air-Fiber price क्या है?

दोस्तों अब हम जानने वाले हैं कि Jio Air-Fiber price क्या है? दोस्तों Jio Air-Fiber price की कीमत का ऐलान अभी नहीं किया गया है लेकिन लिक रिपोर्ट की माने तो इसका Monthly Subscription 640 रुपए आ सकता है और इसका 6 महीने का मंथली प्लान 3650 रुपए में आ सकता है Jio Air-Fiber क्या है?

Also Read: Jio Fiber Installation Charges | Jio Fiber Kya Hai कैसे लगवाए? 2023

Jio Air-Fiber plan क्या है ?

दोस्तों अब हम जानने वाले हैं Jio Air-Fiber plan के बारे में कीJio Air-Fiber plan क्या है ? दोस्तों आपको यह पोस्ट पढ़कर कैसा लगा कि- Jio Air-Fiber क्या है?

01 ब्रॉन्ज प्लान (मंथली प्लान: 699 रुपये)
02सिल्वर प्लान (मंथली प्लान: 849 रुपये)
03गोल्ड प्लान (मंथली प्लान: 1299 रुपये)
04डायमंड प्लान (मंथली प्लान: 2499 रुपये)
05 प्लेटिनम प्लान(मंथली प्लान: 3999 रुपये)
06 टाइटेनियम प्लान (मंथली प्लान: 8499 रुपये)

ब्रॉन्ज प्लान (मंथली प्लान: 699 रुपये)-Jio Air-Fiber क्या है?

Speed100 MBPS 30 Days
Data100 GB + 50 GB Extra
Annual Plan8,388 Rupees
Welcome OfferBluetooth Speaker

सिल्वर प्लान (मंथली प्लान: 849 रुपये)

Speed100 MBPS 30 Days
Data200 GB + 200 GB Extra
Annual Plan 10,188 Rupees
Welcome Offer12W Bluetooth Speaker

गोल्ड प्लान (मंथली प्लान :1299 रूपए )

Speed250 MBPS 30 Days
Data500 GB + 250 GB Extra
Annual Plan 31,176 Rupees
Welcome Offer 24 Inch HD TV

डायमंड प्लान (मंथली प्लान :2499 रूपए )

Speed500 MBPS 30 Days
Data500 GB + 250 GB Extra
Annual Plan 31,176 Rupees
Welcome Offer 24 Inch HD TV

प्लेटिनम प्लान (मंथली प्लान :1299 रूपए )

Speed1 GBPS 30 Days
Data Unlimited 2500 GB
Annual Plan 47,988 Rupees
Welcome Offer 32 Inch HD TV

Jio Air-Fiber के फायदे क्या है?

दोस्तों Jio Air-Fiber रेडियो बेस्ट सॉल्यूशंस पर काम करता है और यह वायरलेस है यह फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की ही तरह High Speed Internet उपलब्ध कराएगी | दोस्तों इसकी मदद से आप घर या ऑफिस में बहुत सारे डिवाइस को एक साथ कनेक्ट करके High Speed Internet का आनंद ले सकते हैं – Jio Air-Fiber क्या है?

Jio Air-Fiber कैसे लगवाना होगा?

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि Jio Air-Fiber कैसे लगवाना होगा? तो दोस्तों इसकी भी प्रक्रिया बिल्कुल वैसे ही है जैसे आप WI-FI अपने घर में इंस्टॉल करवाते हैं दोस्तों इसके लिए आपको जिओ कंपनी के स्टोर पर जाकर आपको बात करनी होगी उसके बाद जिओ की एक टीम आकर आपके घर Jio Air-Fiber इंस्टॉल करके जाएगी इसके बाद आप Monthly Recharge करके आप Jio Air-Fiber का फायदा उठा सकते हैं Jio Air-Fiber price क्या है?

Jio Air-Fiber Recharge कैसे करेंगे?

दोस्तों अब आप जानना चाहेंगे कि Jio Air-Fiber Recharge कैसे करेंगे? तो दोस्तों जिस तरीके से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज करते हैं बिल्कुल उसी तरह से आप जिओ फाइबर का भी रिचार्ज कर पाएंगे Jio Air-Fiber का रिचार्ज करने के लिए आप My JIO App का इस्तेमाल कर सकते हैं Jio Air-Fiber क्या है?

Some FAQ About Jio Air-Fiber


क्या Jio Air-Fiber लॉन्च हो गया है?

रिलायंस जियो 19 सितंबर, 2023 को Jio Air-Fiber लॉन्च कर रहा है। Jio Air-Fiber 1.5 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड प्रदान करेगा।

Jio Air-Fiber लगवाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

रजिस्ट्रेशन के लिए www.jio.com पर जाएं या MyJio ऐप डाउनलोड करें। यहां Jio Fiber के पेज पर क्लिक करें। यूजर जहां पर जियो फाइबर सर्विस लेना चाहते हैं उस लोकेशन को डालकर कन्फर्म करें। अब यूजर को अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल की डिटेल देकर जनेरट OTP पर क्लिक करना है।

Jio Air-Fiber का सबसे सस्ता प्लान कौन सा है?

इस प्लान के साथ महज 198 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा. इस प्लान को खासतौर पर Tata IPL के लिए पेश किया गया है. अभी तक Jio Air-Fiber कनेक्शन के लिए न्यूनतम मूल्य 399 रुपये मासिक था. ग्राहकों को इस प्लान के साथ 10Mbps से लेकर 100Mbps तक की स्पीड का विकल्प चुनने का ऑप्शन मिलेगा.

भारत में Jio Air-Fiber की कीमत क्या है?

Jio Air-Fiber price की कीमत का ऐलान अभी नहीं किया गया है लेकिन लिक रिपोर्ट की माने तो इसका Monthly Subscription 640 रुपए आ सकता है और इसका 6 महीने का मंथली प्लान 3650 रुपए में आ सकता है

Conclusion

दोस्तों, आशा है कि आपको Jio Air-Fiber क्या है? के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो Comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें-Jio Air-Fiber क्या है?

Leave a Reply