You are currently viewing Jio Ki Sim Kitne Ki Hai 2023
Jio Ki Sim Kitne Ki Hai

Jio Ki Sim Kitne Ki Hai 2023

Jio Ki Sim Kitne Ki Hai जिओ सिम कैसे खरीदे अगर आप Jio New Sim खरीदना चाहते हैं तो इस लेख में आपका स्वागत है आज की इस लेख में हम बात करेंगे जिओ सिम कैसे खरीदें Jio Sim Price जिओ सिम लेने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए और इससे जुड़ी सभी जानकारियां आपको इसी लेख के अंदर देखने को मिलेंगी |

Jio Ki Sim Kitne Ki Hai

आमतौर पर हम सिम दो जगहों से खरीद सकते हैं पहले Offline दूसरा है Online ऑनलाइन के जरिए हम अपने घर बैठे ही सिम कार्ड मंगवा सकते हैं हमें कहीं जाने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन ऑनलाइन सिम Facility हर जगह पर नहीं है यह सिर्फ बड़े-बड़े शहरों तक ही सीमित है|

Jio Ki Sim Kitne Ki Hai
Jio Ki Sim Kitne Ki Hai

तो ज्यादातर लोग ऑफलाइन ही सिम कार्ड को Purchase करते हैं इसीलिए हम इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे आप जियो का सिम कार्ड ऑफलाइन तरीके से खरीद सकते हैं|

देखिए अब अगर बात करे की Jio Ki Sim Kitne Ki Hai तो इसका जवाब है जिओ का नया सिम कार्ड लेने के लिए आपको एक भी रुपए देने नहीं पड़ते हैं देखिए जिओ का सिम कार्ड तो फ्री में मिलता है लेकिन उसमें जो पहला रिचार्ज यानी कि FRC ( First Recharge Coupon ) पड़ता है बस उसी का पैसा आपको देना पड़ता है |

यहां पर जितने भी Jio FRC Plan है उन सभी के साथ आपको 99 का Prime Membership Recharge भी कराना होता है पहली बार जिससे यहां पर जिओ में Lifetime Incoming Validity और बहुत कुछ मिलता है |

Jio frc plan with 1 से 1.5GB

◆ Jio 149 + 99 FRC Plan – इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग 1GB डेली डाटा 300 sms पूरे 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ सिम कार्ड मिलेगा 149 + 99 कुल मिलाकर ₹248 होते हैं इस Frc Plan को लेने के लिए आपको कम से कम ₹250 दुकानदार को देने होते हैं |

◆ Jio 199 + 99 FRC Plan – यह Frc Plan बहुत ही Popular है क्योंकि हर कोई इसे ही लेता है जब वह New Sim Activate करवाता है तो इससे Frc Plan में आपको मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग 1.5 जीबी का डाटा रोज 100 Sms रोज पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ इस Frc Plan को लेने के लिए आपको ₹300 देने पड़ता हैं |

◆ Jio 399 + 99 FRC Plan – अगर आपको सिम के साथ 2 महीने का रिचार्ज चाहिए तो आप यह वाला Frc Plan ले सकते हैं जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग 1.5 Gb का डाटा रोज 100 Sms हर दिन मिलेगा पूरे 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ Prime Membership को लेकर इस Frc Plan की कीमत ₹500 है |

◆ Jio 555 + 99 FRC Plan – लेकिन अगर आप 3 महीने का रिचार्ज चाहते हैं अपने नए सिम कार्ड में तो आप यह वाला Frc Plan ले सकते हैं जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग 1.5Gb डाटा 100 Sms रोज मिलेगा पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ इस Frc Plan को लेने पर सिम की कीमत ₹650 के करीब पड़ेगा |

Jio frc plan with 2GB

अभी ऊपर हमने जितने भी Jio Frc Plan के बारे में बात किया उन सभी में आपको 1.5 जीबी डाटा रोज मिलता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको 2GB डाटा रोज मिले तो अब जो Frc Plan आपको बताऊंगा उन सभी में आपको 2GB डाटा हर रोज मिलेगा |

◆ Jio 249 + 99 FRC Plan – यहां पर आपको पूरे 28 दिनों के लिए 2GB डाटा रोज अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 s.m.s. हर दिन मिलेगा और सिम की जो कीमत है इस Frc Plan को लेने पर वह ₹350 है |

◆ Jio 444 + 99 FRC Plan – इसमें भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग 100 s.m.s. रोज और 2GB का डाटा हर दिन पूरे 56 दिनों के लिए मिलेगा सिम की Costing ₹545 होगी |

◆ Jio 599 + 99 FRC Plan – यहां पर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग 2GB डाटा रोज 100 s.m.s. रोज पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा इस Frc Plan को लेने पर सिम का कीमत ₹700 हो जाएगा |

Jio frc plan with 3GB

और अगर आप चाहते हैं की 3GB डाटा आपको हर दिन मिले तो चलिए मैं आपको उस Frc Plan के बारे में बताता हूं

◆ Jio 349 + 99 FRC Plan – इस प्लान की कीमत करीब ₹450 होगा जिसमें आपको 3GB डाटा हर दिन मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग होगी और 100 Sms रोज मिलेगा पूरे 28 दिनों के लिए |

अब आप लोग सोच रहे होंगे कि क्या यह Frc Plan हमें हमेशा रिचार्ज करना पड़ेगा जब हमारे नंबर में रिचार्ज प्लान खत्म हो जाएगा तो ऐसा नहीं है दोस्तों अगर आपने गौर किया हो तो यहां पर लगभग सभी प्लान इतने का ही आता है बस आपको ₹99 का Prime Membership Recharge लेना पड़ता है जब आप जिओ का नया सिम कार्ड लेते हैं |

New Jio Sim Kaise Milta Hai?

सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी जिओ स्टोर या फिर जिओ रिटेलर की दुकान पर जाना होगा और वहां पर जो भैया होते हैं उनसे कहना है कि भैया हमें एक जिओ का सिम कार्ड चाहिए उसके बाद वह आपसे आपका Document लेंगे और आपसे Alternate Mobile Number पूछेंगे और आपका Photo Capture करेंगे फिर वह आपसे पूछेंगे कि आपको कितने Frc Plan वाला सिम कार्ड चाहिए अभी आगे हम बात करेंगे कि जिओ सिम कार्ड कितने में मिलता है लेकिन अभी के लिए आप यह समझिए कि क्या Process होता है |

जियो सिम कार्ड लेने के 15 – 20 मिनट बाद आपका जिओ सिम कार्ड चालू हो जाएगा फिर आपके जिओ सिम के लिए Tele Verification का Process करना होगा उसके 10 मिनट बाद आपका सिम कार्ड पूरी तरह से चालू हो जाएगा |

Jio sim lene ke liye kya document chahiye

Jio Sim Card लेने के लिए हमें कौन सा Document देना पड़ेगा तो यहां पर मैं आपको बता दूं जिओ सिम कार्ड लेने के लिए आप कोई भी डॉक्यूमेंट दे सकते हैं जो Trai के द्वारा Approved हो लेकिन ज्यादातर लोग Aadhar Card और Voter ID Card इस्तेमाल करते हैं सिम कार्ड लेने के लिए तो अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपको जिओ का सिम कार्ड आसानी से मिल जाएगा |

jio sim lene ke liye age limit

किसी भी Telecom Company का सिम कार्ड लेने के लिए एक उम्र निर्धारित होता है जिस से पहले आपको सिम कार्ड नहीं दिया जाता है सभी Telecom Company का सिम कार्ड लेने के लिए जो Minimum Age होता है वह अलग अलग होता है यहां पर हम जिओ की बात कर रहे हैं तो jio sim lene ke liye age limit 18 वर्ष होनी चाहिए तब आपको जिओ का सिम कार्ड मिल जाएगा |

Jio सिम लेने से पहले यह बातें जरूर जाने

1) आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट है उसमें यह चेक करें कि आपकी उम्र 18 वर्ष है या फिर नहीं अगर 18 वर्ष है तो आपको जिओ का सिम कार्ड मिल जाएगा |

2) अगर आप किसी राज्य से हैं और किसी दूसरे राज्य में सिम कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको सिम लेने के लिए उस राज्य के किसी का Document देना पड़ता है जब आप नया सिम कार्ड लेने जाएंगे |

3) पूरे भारत में कहीं भी जिओ का सिम कार्ड एक ही कीमत में मिलता है |

4) जब आप जिओ सिम कार्ड Jio Store या फिर Jio Retailer के पास से खरीदेंगे तो आपको Alternate Mobile Number देना होता है तो इसलिए आप अपने घर में किसी भी Family Member का Mobile Number देकर नया सिम कार्ड Activate करवा सकते हैं |

Jio Ki Sim Kitne Ki Hai

Conclusion – Jio Ki Sim Kitne Ki Hai

उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख Jio Ki Sim Kitne Ki Hai पसंद आया होगा अगर आपको थोड़ी भी Value मिली हो तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर टेलीकॉम से जुड़ी जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजिए |

Himanshu

A Tech Enthusiastic Person Who Love to Read Book and Create Videos.

Leave a Reply