Jio Phone 3 5G Price, Online Booking पूरी जानकारी

  • Post author:
  • Post published:09/03/2023
  • Post category:News
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:10/03/2023

क्या आप भी जानना चाहते है Jio Phone 3 5g के बारे में आए दिन मार्केट में इस Jio 3 Phone की बाते काफी जोरो सोरों से चल रही है तो इस लेख में हम Jio Phone 3 5g Online Booking के साथ बात करेंगे की क्या Jio Phone 3 1500 में मिलेगा? तो चलिए शुरू करते है|

Jio Phone 3 5G Price, Online Booking पूरी जानकारी

जैसा कि आपको पता होगा की 2021 में जिओ ने जिओ फोन Next को लांच किया था जो इतना नहीं चला जितना लोगों ने उम्मीद लगाए थे और इसकी वजह थी ज्यादा कीमत में यह फोन मिल रहा था|

लेकिन फिलहाल के समय में यह फोन आपको ₹4500 के अंदर मिल जाएगा लेकिन एक दिक्कत यह भी है की मार्केट में 5जी आ रहा है और ऐसे में Jio Phone Next एक 4G स्मार्टफोन है|

तो बीते कुछ दिनों से मार्केट में काफी हलचल हो रही है कि जिओ फोन 3 5G जल्द आने वाला है क्योंकि जिओ ने अपनी तरफ से 5जी को काफी तेजी से हर शहर में लॉन्च कर रहे हैं इसी वजह से लोगों के अंदर यह जिज्ञासा उठ रही है कि आखिर Jio Phone 5G कब तक आएगा|

जैसा कि जिओ ने बताया था कि वह इस साल के अंदर अपना 5जी पूरे इंडिया में लॉन्च कर देंगे तो उसी तरह Jio Phone 3 भी इस साल के अंदर लॉन्च हो जाएगा|

एक चीज हमने हर साल देखा है जैसे जियो अपने Annual General Meeting में हर साल नए-नए प्रोडक्ट और सर्विसेस लॉन्च करता रहता है तो हो सकता है कि इस बार जिओ फोन 3 5G इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाए वैसे यह मीटिंग जून या जुलाई के महीने में होता है|

Also Read Jio Grace Plan Kya Hai | Jio Free Recharge Benefits

Jio 3 5g Phone Specification

Jio Phone 3 1500 दुनिया का सबसे सस्ता 5G फोन होने वाला है क्योंकि इसे जियो और गूगल की पार्टनरशिप के अंदर बनाया जा रहा है जिसमें हमें 3000 एमएच की बैटरी मिलेगी करीब 5 इंच का डिस्प्ले होगा और 13 मेगापिक्सल का कैमरा साथ में यह 4G 5G दोनों सपोर्ट करेगा लेकिन जिओ फोन नेस्ट की तरह हो सकता है कि इसमें भी एक सिम कार्ड ब्लॉक हो इसमें सिर्फ जिओ का ही सिम कार्ड चले|

बाकी अभी तक इस फोन से जुड़ी सारी जानकारियां सामने नहीं आई है जैसे ही आएगा इस आर्टिकल में हम अपडेट कर देंगे|

Jio Phone 3 5G Price

अब बात करते हैं कि जिओ फोन 3 5G Price क्या होगा वैसे काफी लोगों का सवाल यह भी है कि क्या Jio Phone 3 1500 में मिलेगा तो हम आपको बता देंगे जिओ फोन 3 5G  ₹1500 के अंदर तो नहीं मिलेगा क्योंकि जिस हिसाब से जिओ फोन नेक्स्ट आया था तो वह ₹6500 के अंदर मिल रहा था तुसी हिसाब से अगर देखा जाए तो जिओ फोन 3 5g का प्राइस 10000 के अंदर होगा|

अभी तक जिओ की तरफ से इसके विषय में कोई भी बातें सामने निकलकर नहीं आई है कि आखिर जिओ फोन 3 5जी की कीमत कितनी होगी यह सूत्रों से पता लगा है कि इस फोन की कीमत 10,000 से लेकर 15000 के अंदर ही होगी और 1500 रुपए में तो यह फोन बिल्कुल भी नहीं मिलेगा|

जिस तरह जिओ फोन नेक्स्ट EMI पर मिल रहा था उस हिसाब से हो सकता है कि Jio Phone 3 1500 में EMI पर मिल जाए|

Also Read खराब जिओ फोन बदले मिलेगा रुपए | Jio Phone Replacement Offer

Jio Phone 3 5G Online Booking कैसे करें?

देखिए जिओ फोन 3 5G ऑनलाइन बुकिंग लांच होने के बाद ही होगा और इसके बारे में हमें जिओ AGM में ही पता चलेगा लेकिन अगर हम पिछले कुछ Phone Booking को देखे तो यह भी आप Jio Official Website से Online Booking कर सकते है|

अगर हम Jio Phone Next Booking की बात करें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से कुछ इस तरीके से Jio Phone 3 5G Online Booking कर सकते हैं|

  • सबसे पहले Jio Official Website पर जाए|
  • वहा पर आपको Jio Phone 3 का बैनर मिल जाएगा आपको उसपे क्लिक करना है|
  • फिर आपको अपना पूरा डिटेल्स भर देना है
  • उसके बाद आपका फोन आपके नजदीकी Jio Store पे मिल जाएगा|

एक बार आपने अपना पूरा डिटेल डाल कर फोन को बुक किया तो उसके बाद आपके नजदीकी जिओ स्टोर पर जाकर आप अपना फोन प्राप्त कर सकते हैं|

Conclusion

हमें उम्मीद है कि आपको Jio Phone 3 5G Price, Online Booking के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी फिर भी अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनको भी इसके बारे में पता लगे धन्यवाद|

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply