जब आप एक सिम कार्ड खरीदने जाते हैं तो आपके मन में सबसे पहला सवाल आता है कि kis documents par sim milta hai भारत में ज्यादातर लोग आधार कार्ड पर ही सिम कार्ड लेते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसे 42 Documents है जिस पर आप सिम कार्ड खरीद सकते हैं चलिए हम आपको कुछ पॉपुलर ID के बारे में बताते हैं जिनसे आप एक नया सिम कार्ड ले सकते हैं या फिर अपने नंबर को किसी दूसरे कंपनी में Port कर सकते हैं |
वैसे तो आज के समय में ज्यादातर लोग सिम कार्ड खरीदने के बजाय अपने नंबर को दूसरी कंपनी में पोर्ट कर लेते हैं जिस से क्या होता है कि उनका नंबर वही रहता है लेकिन कंपनी बदल जाती है |
अगर आप एक नया सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी Telecom Shop पर जाना पड़ेगा या फिर आप जिस भी कंपनी का सिम कार्ड लेना चाहते हैं उसके स्टोर पर जा सकते हैं वहां पर भी आपको सिम कार्ड मिल जाएगा और उसके बाद आपको नीचे दिए गए Documents की List में से कोई एक डॉक्यूमेंट लेकर जाना है और एक Alternate Mobile Number भी लेकर जाना पड़ेगा जिससे आपको तुरंत एक नया सिम कार्ड मिल जाएगा और ठीक इसी तरह आप अपने सिम को पोर्ट भी कर सकते हैं |
Kis documents par sim milta hai
एक नया सिम कार्ड खरीदने के लिए सबसे महत्वपूर्ण Documents होता है और जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि भारत में ज्यादातर लोग आधार कार्ड से ही सिम कार्ड खरीदते हैं आधार कार्ड आने से पहले लोग अपने निर्वाचन कार्ड, राशन कार्ड और Driving License जैसे डॉक्यूमेंट से सिम लेते थे |
लेकिन जब से आधार कार्ड आया लोगों ने बाकी ID से सिम कार्ड खरीदना बंद कर दिया ऐसा होने का कारण यही है कि आप आधार कार्ड की मदद से बहुत सारी चीजें कर सकते हैं जैसे अगर आप अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकालना है तो आज के समय में आप आधार कार्ड से निकाल सकते हैं इसी के साथ ही साथ ऐसे बहुत से काम है जो बिना आधार कार्ड के हो ही नहीं सकता इसी वजह से आधार कार्ड हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है |
वैसे तो Department of Telecommunication के द्वारा कुछ 42 डाक्यूमेंट्स है जिस पर हम आसानी से सिम कार्ड खरीद सकते हैं तो आइए हम सभी के बारे में आपको बताते हैं |
- Aadhar Card
- Driving License
- Passport
- Voter ID Card
- Govt Employee ID Card
- Domicile Certificate
- Ration Card With Address
- Senior Citizen Card
- Photo Smart Card
- Photo Address Certificate
- Pensioners Card
- Medical Council Identity Card
- Health Service Card State Govt
- Health Service Card Central Govt
- Freedom Fighter Card
- Certificate From Embassy
- Arms License
- Electricity Bill
- Kissan Passbook
- Water Bill
- Photo Address Card – Post Office
- Refugee Card
- Telephone Bill Landline
- Vehicle Registration Certificate
सिम कितने उम्र पर मिलता है ?
जैसा कि हम सभी को पता है कि भारत में 18 वर्ष से कम की आयु में सिम कार्ड नहीं मिलता है कुछ समय पहले एयरटेल और vodafone-idea Vi अपने Customer को 16 साल की उम्र में भी सिम कार्ड दिया करते थे लेकिन आज का समय ऐसा है कि अगर आपकी उम्र 18 वर्ष नहीं है तो आपको सिम कार्ड नहीं मिल सकता |
किस Documents पर सिम कार्ड नही मिलता है ?
काफी लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा की अब आप हमें यह बता दो किस-किस डॉक्यूमेंट पर सिम कार्ड नहीं मिलता है देखिए हम आपको बता दें यहां पर अगर आप 18 साल से कम उम्र के हैं तो आपको कोई भी सिम नहीं मिल सकता चाहे कोई भी डॉक्यूमेंट आपके पास हो अगर आपके पास Student ID Card है या फिर Mark Sheet है तो उस पर भी सिम कार्ड नहीं मिल सकता और भारत में एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिस पर आपको सिम कार्ड नहीं मिल सकता वह है Pan Card ऐसा इसलिए है क्योंकि पैन कार्ड पर आपका नाम, पिता का नाम होता है लेकिन पैन कार्ड में आपका पूरा Address नहीं होता है जिसकी वजह से पैन कार्ड पर आप सिम कार्ड नहीं ले सकते |
Conclusion – Kis documents par sim milta hai
उम्मीद है आपको यह लेख यानि kis documents par sim milta hai पसंद आया होगा और आपको कुछ नया जानने को मिला होगा अगर हां तो आप अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करें और इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए हमारे Blog और Youtube Channel को Subscribe करें जिससे भविष्य में आने वाली ऐसी धमाकेदार जानकारी आपको मिलती रहे |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!