हम सभी बाहर घूमने जाते हैं तो मार्केट में बहुत सारी चीजें देखते हैं बहुत से दुकान होते हैं वहां अलग-अलग तरह के सामान मिलते हैं कोई Mobile Recharge करता है कोई कपड़े बेचते है और कोई कुछ और तो ऐसे में हम सभी के मन में कोई ना कोई सवाल उठता है तो काफी लोगों ने मुझसे पूछा था की Mobile Recharge Business मे कितना Income होता है मतलब Recharge Dukaan वाले पैसे कैसे कमाते हैं एक रिचार्ज में कितने पैसे मिलते हैं तो इस सवाल का जवाब आपको इस लेख को पढ़ने के बाद मिल जाएगा |
क्यूँ मोबाइल रिचार्ज की दुकान बंद हो रही है ?
सबसे पहले मैं अपने स्टोरी से आपको यह चीजें समझाने की कोशिश करता हूं करीब 20 साल पहले की बात है उस टाइम पर हमारे Area में कोई भी Telecom Shop नहीं हुआ करता था उस टाइम पर मेरे पापा ने एक टेलीकॉम शॉप खोला था जो कि उस समय हमारे Area में पहला टेलीकॉम का दुकान था उसके बाद धीरे धीरे बहुत से दुकाने खोलें और खुलते रहे लेकिन अचानक से जिओ आता है मार्केट में और जिओ के आने के 4 साल बाद हमारे एरिया के ज्यादातर सभी दुकाने पूरी तरह से बंद होती चली जा रही है |
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों हुआ तो मैं आपको बता दूं जिओ के आने के बाद इंटरनेट भारत के अंदर काफी तेजी से फैलने लगा जिससे भारत के अंदर इंटरनेट काफी सस्ता हो गया उस वजह से यहां पर जिओ के आने के तीन चार साल बाद जितने भी लोग दुकानों से Recharge करवाते थे उनमें से करीब 60 परसेंट लोग Online Recharge कर लेते हैं जिसकी वजह से Mobile Recharge वाले दिन भर अपने दुकान पर ही बैठे रह जाते हैं और कस्टमर वहां ना जाकर खुद ही अपना रिचार्ज कर लेते हैं इस वजह से Recharge Business दिन पर दिन ठप होते जा रहा है और इसी तरह सभी मार्केट में Telecom Shop बंद होते जा रहे हैं जिसका कारण Online Recharge है |
Mobile Recharge Business मे कितना Income होता है ?
मैं आपको बता दूं की Mobile Shop पर जो भैया बैठे होते हैं वह ₹1000 बेचने पर ₹30 का कमीशन कमाते हैं यानी कि 3 Percent तो ऐसे में हो क्या रहा है यहां पर जितने भी Telecom Company है उन्होंने अपना खुद का Platform बना रखा है जहां पर लोग खुद ही रिचार्ज कर सकते हैं जैसे की Website या फिर Mobile App तो आप यहां से रिचार्ज कर सकते हैं |
सोचने वाली बात यह है की दुकान वाले भैया यानी कि रिटेलर को कंपनी ₹1000 बेचने पर ₹30 का कमीशन देती है लेकिन यह अपने वेबसाइट पर लोगों को 200 ₹250 का रिचार्ज करने पर 40 से ₹50 तक का कैशबैक देती है तो अब आप ही बताइए यहां पर जो रिटेलर है वह ₹1000 भेजेंगे तब ₹30 मिलेगा लेकिन जो कस्टमर है वहां पर कर 200 से 250₹ का भी रिचार्ज कर लेते हैं तो उन्हें 30₹ ₹40 का Commission मिल जाएगा तो इस वजह से लोग अपना रिचार्ज ऑनलाइन ही कर लेते हैं और यह जो रिटेलर है इनके पास कोई नहीं जाता इस वजह से इनका बिजनेस पूरी तरह से बंद होते चला जा रहा है |
अब बात करते हैं यह दुकान वाले भैया जो होते हैं वह किन-किन तरीकों से पैसा कमाते हैं और रिचार्ज करके कितना कमा लेते हैं तो मैं आपको बता दूं जितने भी टेलीकॉम शॉप होते हैं वहां पर मोबाइल मोबाइल रिपेयरिंग Mobile Accessories और Downloading जैसे भी काम होते हैं मतलब वह रिचार्ज के साथ-साथ यह सारे काम भी करते हैं तो इस हिसाब से यह ज्यादातर पैसा कमा लेते हैं |
लेकिन मैं अब उनकी बात कर रहा हूं जो सिर्फ रिचार्ज या सिम एक्टिवेशन करते हैं तो वह कितना कमाते हैं देखें इन्हें 3 प्रतिशत का कमीशन मिलता है लेकिन जब यह किसी कस्टमर का रिचार्ज करते हैं तो ऑफर के हिसाब से इन्हें अलग से भी कुछ कमीशन दिया जाता है और साथ ही साथ यह सिम एक्टिवेशन करके भी पैसा कमाते हैं |
जो दुकानदार सभी कंपनियों के अलग-अलग Lapu Sim Card से रिचार्ज करते हैं उन्हें ज्यादा कमीशन मिलता है कुछ लोग Multi Recharge App की मदद से कस्टमर का रिचार्ज करते हैं तो वहां पर बहुत कम कमीशन होता है मतलब ज्यादातर केस में अगर एक रिटेलर ₹400 का रिचार्ज करने पर Lalu Sim Card से ₹20 कमाता है तो Multi Recharge App से मात्र ₹8 ही कमा सकता है |
मोबाइल शॉप के दुकानदार सिम एक्टिवेशन से अच्छा खासा पैसा कमाते हैं और आजकल तो Mnp Offer चल रहा है जिससे और भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं अगर किसी कस्टमर का सिम गायब हो गया हो तो अगर वह उस सिम को यीशु करते हैं तो वहां पर भी उन्हें अच्छा खासा कमीशन मिलता है |
Conclusion
उम्मीद है आपको इस लेख Mobile Recharge Business मे कितना Income होता है से पूरी जानकारी मिली होगी अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें जिससे आपको इसी तरह के और Interesting Article मिलते रहे और अगर आप टेलीकॉम में ज्यादा Interest हैं तो आप हमारी यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर दीजिए जिससे आपको टेलीकॉम से जुड़ी सभी जानकारियां हिंदी भाषा में आसानी से मिल जाएगी |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!