Mobile Recharge Shop कैसे खोले ?

अगर आप Mobile Recharge Business शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं यानी कि Mobile Recharge Shop कैसे खोलें के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं यहां पर हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि कैसे आप मोबाइल रिचार्ज शॉप खोल सकते हैं कितना Commission मिलता है और क्या क्या चीजों की जरूरत पड़ती है |

Table of Contents

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Mobile Recharge Shop कैसे खोलें – How To Open Mobile Shop

आज के समय में मोबाइल रिचार्ज शॉप में बिल्कुल भी कोई फायदा नहीं है क्योंकि इंटरनेट के आ जाने के बाद से काफी ज्यादा लोग अपने मोबाइल फोन से अपना रिचार्ज कर लेते हैं तो ऐसे में Mobile Shop पर जाकर रिचार्ज करवाने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है |

मैं आपको अपनी कहानी बताता हूं हमारे Area में मोबाइल शॉप का पहला दुकान मेरा था लेकिन उसे हमने अभी जल्दी बंद कर दिया इसका रीजन तो मैं आपको बाद में बताऊंगा इससे पहले मैं आपको यह बता देता हूं कि पिछले 5 सालों में हमारे Location के बहुत से मोबाइल शॉप बंद हो चुके हैं जब से इंटरनेट तेजी से फैल रहा है तब से मोबाइल शॉप बिजनेस पूरी तरह से घाटे में चल रहा है इंटरनेट की वजह से जो लोग पहले दुकान पर आकर रिचार्ज करवाते थे वह अब Online Recharge कर लेते हैं यह संख्या 50 परसेंट है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में यह बढ़ेगा क्योंकि इंटरनेट का ज्ञान लोगों में तेजी से फैल रहा है यहां तक कि भारत सरकार Digital India को बढ़ावा दे रही है जिससे लोग आत्मनिर्भर बने और इंटरनेट का उपयोग करके अपने जीवन को आसान बनाएं |

अब बात आती है कि आखिर मैंने अपने शॉप को क्यों बंद कर दिया तो इसका भी रीजन है ऑनलाइन अगर आप मोबाइल शॉप खोलने की सोच रहे हैं तो आप अपनी शॉप पर सिर्फ और सिर्फ रिचार्ज ना करें रिचार्ज के साथ-साथ आप Mobile Repairing, Smartphone Selling जैसे काम भी करें जिससे आपकी दुकान पर कस्टमर का आना-जाना बना रहे बाकी आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जिसमें हमने मोबाइल रिचार्ज बिजनेस के बारे में बात किया है |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

अब देखिए मैं आपको Demotivate नहीं कर रहा हूं जो मार्केट में चल रहा है वह बता रहा हूं फिर भी अगर आपने मन बना ही लिया है तो मैं आपको बता देता हूं कि मोबाइल शॉप कैसे खोले |

मोबाइल रिचार्ज शॉप खोलने से पहले आपके पास अच्छा Shop Location होना चाहिए जहां कस्टमर का आना जाना लगा हो और आप कोशिश करिए की आप सड़क के आसपास ही अपनी दुकान खोले जिससे बाहरी ग्राहक भी आपके दुकान पर आएंगे |

और आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए और आपके पास PAN Card और Aadhar Card भी होना चाहिए |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

उसके बाद आपको अपने नजदीकी Distributor से संपर्क करना होगा जिससे आपको Lapu Sim Card मिल जाए तो फिर वहां से आप रिचार्ज और Sim Activation कर पाएंगे मतलब आपको Jio Airtel Vodafone idea Vi और BSNL सभी का रिटेलर बनना पड़ेगा जिससे आप सभी टेलीकॉम कंपनी का रिचार्ज कर पाएंगे वैसे हमने रिटेलर कैसे बने  के ऊपर लेख लिखे हैं जिससे आपको आसानी से पता चल जाएगा की Jio Airtel Vi Bsnl रिटेलर कैसे बने |

ऊपर दिए गए Article को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि Retailer Kaise Bane और जहां पर कई कंपनी के Multi Recharge App आते हैं आप उसका भी ID ले सकते हैं लेकिन अलग-अलग कंपनी के Lapu Sim लेकर रिचार्ज करने में ज्यादा फायदा है हमें ज्यादा कमीशन मिलता है फिर भी अगर आपको लापू सिम कार्ड लेने में दिक्कतें आ रही हैं तो आप Multi Recharge App का ID Password ले सकते हैं तो चलिए बात करते हैं की मोबाइल रिचार्ज करके कितना कमीशन कमाया जा सकता है |

Mobile Recharge Retailer Commission

अगर हम मोबाइल रिचार्ज कमिशन के बारे में बात करें तो देखिए यहां पर सभी कंपनी के लापू सिम कार्ड मे  अलग-अलग कमीशन मिलता है जैसे अगर हम एयरटेल की बात करें तो यहां पर हमें 3 परसेंट का कमीशन मिलता है जब हम अपने डिस्ट्रीब्यूटर से Balance Load लेते हैं लेकिन उसके साथ ही हम 6 परसेंट का अलग से कमीशन कमा सकते हैं जब हम Recharge Offers देखकर कस्टमर का ऑफर वाला रिचार्ज करके ज्यादा कमीशन कमा सकते हैं अब बाद आती है vodafone-idea Vi तो यहां पर आपको 3 पर्सेंट कमीशन मिलता है |

लेकिन अगर आप Smart Connect App के माध्यम से रिचार्ज करते हैं कस्टमर का तो वहां पर भी ऑफर पर कई सारे ऐसे रिचार्ज प्लांस होते हैं जिसमें आपको अच्छा खासा Cashback मिल जाता है काफी बार 20 पर्सेंट का कमीशन मिलता है |

और यही तक की Jio की बात कर ले तो यहां पर हमें 6.5 पर्सेंट का Commission मिलता है लेकिन यह सभी को नहीं मिलता है ज्यादातर मामले में 4 परसेंट का ही कमीशन सभी को मिलता है लेकिन 6.5 पर्सेंट कमीशन देने के लिए हमें Auto Refill On करवाना पड़ता है जो कि अपने Distributor से लेकिन Airtel और Vi की तरह यहां पर आपको हर रिचार्ज पर अलग से कमीशन नहीं मिलता है |

अगर हम Multi Recharge App की बात करें तो यहां पर आपको 3 परसेंट या 2.5 परसेंट का कमीशन मिलता है यह सब अलग-अलग कंपनी पर निर्भर करता है कि वह कंपनी कितना कमीशन आपको देती है ज्यादातर केस में ढाई परसेंट से लेकर 3 परसेंट के बीच में कमीशन होता है अब देखिए Multi Recharge App से रिचार्ज करके पैसे कमाने में घाटा यह है की जब आप Balance Add करवाएंगे अपने Wallet में तभी आपको Multi Recharge App में कमीशन मिलता है लेकिन अगर आपके पास लापू सिम कार्ड है और आप कंपनी के लापू सिम कार्ड से रिचार्ज करते हैं तो यहां आपको Lapu Balance पर भी कमीशन मिलेगा और साथ ही साथ हर रिचार्ज पर कमीशन मिलेगा |

Mobile Recharge Shop की जरूरी बात

जैसा कि मैंने आपको Starting में बताया कि आपको मोबाइल रिचार्ज शॉप खोलना है तो आपको रिचार्ज करने के साथ-साथ मोबाइल रिपेयरिंग डाउनलोडिंग ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग इत्यादि करना होगा तब जाके आप एक सक्सेसफुल मोबाइल रिचार्ज बिजनेस चला सकते हैं मोबाइल रिचार्ज साफ होने से फायदा यह है कि आपके दुकान पर काफी ज्यादा कस्टमर आते हैं जिससे वह आपके दुकान पर मिल रहे अलग-अलग चीजों को भी खरीदते हैं जिससे आपका अच्छा खासा फायदा होता है उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप की दुकान पर कोई कस्टमर आता है जिसे मोबाइल रिचार्ज करवाना है और उसने जब आपके शॉप पर कदम रखा तो उसने देखा कि आप मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ कवर भी बेचते हैं तो वहां से हो सकता है कवर भी ले ले या फिर अगर उसके मोबाइल में कोई दिक्कत होगा तो मोबाइल रिपेयरिंग भी करा सकता है या भविष्य में कभी उसके मोबाइल में कोई दिक्कत हो तो वह उस समय उसको याद रहेगा कि यहां आपके दुकान पर यह काम भी होता है तो वह आपके ही दुकान पर ही आएगा जिससे आप अच्छा Profit बना सकते हैं |

आसान शब्दों में कहने का मतलब यह है कि आपको सिर्फ मोबाइल रिचार्ज शॉप नहीं खोलना है आपको मोबाइल शॉप खोलना है जिसमें आप मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ बाकी सर्विसेज भी देखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकें |

Conclusion

उम्मीद है आपको यह लेख Mobile Recharge Shop कैसे खोलें ? कितना Commission मिलेगा पूरी जानकारी पसंद आया होगा अगर हां तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें यह बिल्कुल फ्री है जिससे क्या हुआ कि आपके पास समय-समय पर नोटिफिकेशन आती रहेंगी जब भी हम इसी तरह के लेख पोस्ट करते रहेंगे |

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply