my coupon airtel thanks app की पूरी जानकारी तो ऐसे में आप एयरटेल थैंक्स एप का इस्तेमाल तो करते ही होंगे तो इस लेख में हम बात करने वाले हैं Airtel Thanks App मैं जो My Coupon का Section है उसके बारे में वैसे मैं आपको पता ही होगा कि यहां पर अगर आप एयरटेल थैंक्स से कोई रिचार्ज करते हैं तो यहां पर एयरटेल आपको कई रिचार्ज पर आपको कूपन देता है |
जिसमें आपको Extra Data मिलता है यह सब Data Coupon तब काम में आता है जब आपका डाटा खत्म हो जाता है तो एयरटेल कंपनी में आपको हर रिचार्ज में यहां पर कुछ ऐसे डाटा कूपन दिए जाते हैं तोइन्होंने एक ऑफर निकाला था काफी पहले जो अभी भी चल रहा है जिसका नाम है “ Upto 6GB data Coupons “तो इसी वाले ऑफर में हम सभी को डाटा कूपन मिलता है |
कुछ समय पहले एयरटेल ने एक ऑफर लांच किया था जो कि आपको कुरकुरे और लेस अंकल चिप्स इन सभी पैकेट्स में आपको कुछ डाटा प्रोवाइडर जाता था तो अगर हमेंउन डाटा को Code Redeem या फिर Claim करना होगा तो भी हम यहां पर एयरटेल थैंक्स एप में My Coupon Sectionपर ही करेंगे |
तो अगर आपका कोई भी सवाल है तो आज के इस लेख को पूरा पढ़ते रहिए मैं आपको बताऊंगा कि My Coupon section कहां है या फिर My Coupon Option खोलते समय आपको Something Went Wrongका Interface देखने को मिल रहा होगा या फिर किसी भी डाटा कूपन को रीडिंग कैसे किया जाता है वह सब मैं आज के इस आर्टिकल में बताऊंगा |
my coupon airtel thanks app की पूरी जानकारी
सबसे ऊपर आपको एक बॉक्स देखने के लिए मिलेगा जहां पर आपका जो भी कूपन कोड है वह आप वहां पर डालकर Claim कर सकते हैं साइड में आपको Claim का बटन दिख रहा है तो Coupon Codeडालने के बाद उसी क्लेम पर आपको क्लिक करना होगा तब जाकर वह कूपन आपके एयरटेल नंबर में Save हो जाएगा |
जहां पर आपको कुछ चार ऐसे ऑप्शंस मिलेंगे जैसे कि All, Available, Expiring और Redeeming जिसमें आपका जितना भी सारा कूपन होगा वह All वाले सेक्शन पर देखने के लिए मिलेगा और जितने भी कूपन साहब के बचे हुए होंगे वह सब आपको Available वाले सेक्शन पर देखने के लिए मिल जाएंगे और जो भी कूपन Code का Expire हो चुका होगा मतलब वैलिडिटी उसकी खत्म हो चुकी होगी वह आपको Expiring वाले पर दिख जाएगा और इसी के साथ-साथ जो यहां पर फोर्थ वाला ऑप्शन है Redeemed का वहां पर आपने जो भी कूपंस को Redeem कर लिया होगा वह सब आपको वहां पर देखने के लिए मिल जाएगा |
- Airtel Black kya hai ? जनिए इसके फायदे
- Airtel Thanks App Kya Hai और एयरटेल free data कैसे मिलता है ?
- Airtel Safe Pay क्या है ?
where is the coupon section in airtel thanks app
जब भी आप एयरटेल थैंक्स एप ओपन करेंगे तो वहां पर आपको My Coupons ऑप्शन मिलेगा जब आप उसपर क्लिक करेंगे तब वहां पर ही आपको आपके नंबर पर जो भी कूपंस होगा वह सारी कूपन सबको वहीं पर देखने के लिए मिल जाएगा |
airtel my coupons something went wrong
यहां परबहुत लोगों के एयरटेल थैंक्स एप में जब वह अपना माइक कूपंस का ऑप्शन खोलते हैं तो वहां पर लिखा आता है कि something went wrong तो ऐसा क्यों होता है उसके बारे में हम बात करते हैं और उसके साथ साथ यहां पर कुछ तीन ऐसी गलतियां हैं जो कि आपको भूल कर भी नहीं करनी हैतो फिर आपको जानना है कि वह कौन सी ऐसी 3 गलतियां हैं तो आप नीचे का यह 4 पॉइंट जरूर पढ़िए |
- आपको एक कूपन को एक बार से ज्यादा ट्राई नहीं करना है अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका जो माइक ओपन सेक्शन है वह बैन कर दिया जाता है |
- अगर आपके पास बहुत सारे कूपंस है तो आप उसे एक ही दिन में सारा कूपन Redeem मत करिएऐसा करने से आपका अकाउंट बंद हो सकता है |
- जो कूपन कोड आपके पास है उसे एक बार ध्यान से देख कर आप वहां पर टाइप करिएगा क्योंकि कई बार क्या होता है कि हम कोई और अल्फाबेट या फिर लेटर टाइप कर देते हैं जो कि उस कूपन कोड में तो नहीं लिखा होता है तो ऐसे में वह बार-बार कहता है Try again या फिर यह कूपन कोड गलत हैतो मेरा कहने का यही मतलब है कि आप जो भी कूपन कोड को अपने एयरटेल थैंक्स एप में coupon section में डालने जा रहे हैं तो वहांडालने से पहले आप उसेएक पेपर पर लिख लीजिए उसके बाद ही वहां पर जाकर क्लेम करिए |
Airtel Thanks App My Coupon Option Not Available
काफी लोगों के एयरटेलऐप में My Coupon का ऑप्शन Available नहीं होता है तो ऐसा क्यों होता है क्या आपने कभी सोचा है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यहां पर एयरटेल कंपनी के तरफ से जितने भी एयरटेल के Prepaid User है उनको यह Coupon का लाभ दिया जाता है और जो भी लोग एयरटेल का Postpaid सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं |
उन्हें उनके Airtel thanks App में माय कूपंस का ऑप्शन देखने के लिए नहीं मिलेगाऔर हां अगर आप किसी Other टेलीकॉम ऑपरेटर का सिम इस्तेमाल करते हैं और एयरटेल थैंक्स एप में Login किए हुए हैं तो भी आपको यहां पर My Coupon का ऑप्शन देखने के लिए नहीं मिलेगा |
Conclusion – my coupon airtel thanks app की पूरी जानकारी
हमने आपको बताया Airtel Thanks App मे My Coupon से जुड़ी काफी जादा बाते जैसे की my coupon option not availableऔर something went wrong उम्मीद है दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे ब्लॉग को फ्री मे सबस्क्राइब कर लीजिए जिससे जब भी हम इस तरह के लेख डाले तो उसका Notification आपको सबसे पहले मिले इसी के साथ आप हमारे social media पर भी हमे फॉलो कर लीजिए |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!