स्वागत है आपका आज के हमारे नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट हम आपको बताने वाले हैं कि sabse accha fiber plan kaun sa hai के बारे में । भारत में कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर हैं जैसे कि रिलायंस जिओ फाइबर , एयरटेल एक्सट्रीम और बीएसएनल भारत फाइबर आदि जो देश के लगभग सभी सर्किलों में ब्रांड बैंड प्लान ऑफर करते हैं |
इसके अलावा Excitel, टाटा स्काई ब्रॉडबैंड, यू ब्रॉडबैंड और हैथवे जैसे सर्विस प्रोवाइडर है जो केवल चुनिंदा क्षेत्रों में अपनी ब्रॉडबैंड सेवाएं देते हैं हम आज इस पोस्ट में आपको सबसे अच्छा फाइबर प्लान कौन सा है के बारे में बताने वाले हैं आईए जानते हैं इन Plans के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और उनकी कीमत के बारे में |
Sabse Accha Fiber Plan Kaun Sa Hai पूरी जानकारी ?
अगर आप भी यह जनना चाह्ते है कि sabse accha fiber plan kaun sa hai तो आप एकदम सहि जगह पर आये है आज के इस पोस्ट मे हम आपको इस बारे मे पुरी जानकारि देगे तो चलिये सुरु करते है –
जिओ फाइबर 399 प्लान
अगर हम सबसे अच्छे फाइबर प्लांट्स के बारे में बात कर रहे हैं तो उसमें सबसे पहले नंबर पर जिओ का 399 वाला फाइबर प्लान आता है |
इस प्लान के साथ 30 एमबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड इंटरनेट प्रदान किया जाता है यूजर्स को इस प्लान के साथ OTT बेनिफिट का फायदा नहीं मिलता है ।
लेकिन अगर आप इस फाइबर का आनंद ले रहे हैं तो आपको स्ट्रीमिंग के लिए पर्याप्त डाटा मिलता है |
आप लोगों की जानकारी के लिए यह बता दे की जिओ फाइबर का 6 महीने और 12 महीने का एक साथ प्लान लेने पर 15 दिन और 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है
इस प्लान के वार्षिक प्लान की कीमत 4788 रुपए है और 6 महीने के प्लान की कीमत 2394 है तो अगर आप जिओ फाइबर का वार्षिक प्लान लेना चाह्ते है तो आप इन Plans के साथ जा सकते है ।
जिओ फाइबर 699 प्लान
जिओ के इस फाइबर प्लान के साथ आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है साथ में अनलिमिटेड डाटा और वॉइस कॉलिंग ऑफर की जाती है |
इसमें देखने वाली बात यह है कि अनलिमिटेड डाटा प्लान मंथली केवल 3300 जीबी डाटा ऑफर करता है अगर आपको जिओ फाइबर का यह प्लान लेना चाह्ते है तो आप इन Plans के साथ जा सकते है ।
एयरटेल एक्सट्रीम 499 प्लान
अगर आप ₹100 से अधिक खर्च कर रहे हैं तो इस एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ आप लोगों को 40 एमबीपीएस की स्पीड मिल जाएगी |
इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल जाएगी इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको एयरटेल एक्सट्रीम विंक म्यूजिक तथा Shaw academy का एक्सेस दिया जाता है |
बीएसएनएल 449 फाइबर बेसिक प्लान
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के इस प्लान के साथ 30 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 3.3 टीवी या दूसरे शब्दों में कहें तो 3300 जीबी डाटा मिलता है |
देखा जाए तो यह प्लान फर्स्ट टाइम यूजर्स के लिए है इसके बाद यूजर्स को 599 रुपए फाइबर बेसिक प्लस ब्रॉडबैंड प्लान पर शिफ्ट होना पड़ेगा एयरटेल के इस प्लान के साथ 60 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 3300 जीबी डाटा मिलता है |
डाटा लिमिट समाप्त हो जाने पर स्पीड कम हो कर दो एमबीपीएस रह जाएगी तो अगर आप इस प्लान को लेना चाह्ते है तो आप इस प्लान के साथ जा सकते है ।
Excitel 399 ब्रॉडबैंड प्लान
कंपनी के पास 100 एमबीपीएस , 200 एमबीपीएस और 300 एमबीपीएस स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान मौजूद हैं 100 एमबीपीएस वाला प्लान आपको 399 में मिल सकता है लेकिन जब आप 12 महीने के लिए प्लान लेते हैं |
नहीं तो इस प्लान की मंथली कीमत ₹699 है । 399 के हिसाब से अगर देखा जाए तो आपके 12 महीने का खर्च 4788 रुपए के साथ आएगा साथ हि में इसमें 18 पर्सेंट जीएसटी भी शामिल रहेगा यह प्लान आपके बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड डाटा ऑफर करता है ।
Some FAQ About sabse accha fiber plan kaun sa Hai
कौन सी कंपनी का फाइबर सबसे सस्ता है ?
जिओ फाइबर भारत में सबसे सस्ती वाई-फाई कनेक्शन में से एक है जिओ फाइबर की शुरुआती कीमत 399 प्रति माह है इस पैकेज के साथ आपको 30 एमबीपीएस और अधिकतम 50 एमबीपीएस की स्पीड मिल सकती है ।
एयरटेल का वाई-फाई कनेक्शन कितने का है?
इसमें एक वक्त में 64 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकेगा एयरटेल एक्सट्रीम और फाइबर सर्विस की शुरुआती कीमत 799 है इस प्लान में यूजर्स को 100 एमबीपीएस तक की हाई स्पीड डाटा मिलता है इस प्लान का फायदा उठाने के लिए आपको ₹2500 सिक्योरिटी डिपाजिट देना होगा |
जिओ फाइबर का 399 प्लान क्या है ?
इस प्लान के साथ 30 एमबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड इंटरनेट प्रदान किया जाता है यूजर्स को इस प्लान के साथ OTT बेनिफिट का फायदा नहीं मिलता है ।
एयरटेल एक्सट्रीम 499 प्लान क्या है ?
इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल जाएगी इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको एयरटेल एक्सट्रीम विंक म्यूजिक तथा Shaw academy का एक्सेस दिया जाता है |
जिओ फाइबर का मंथली चार्ज कितना है?
Jio Broadband 1197 रुपए के फाइबर रिचार्ज में वैलिडिटी 90 दिनों की मिलती है। इसमें 30 Mbps की स्पीड मिलेगी। इसमें आपको रिचार्ज कराने का Tension नहीं होगा। जियो के इस प्लान का हर महीने का Cost 400 रुपये है।
Conclusion – sabse accha fiber plan kaun sa hai
आज के इस Article में हमने आपको बताने की कोशिश की है कि sabse accha fiber plan kaun sa hai अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों तो तरह से दारू के साथ शेयर अवश्य करें ।
आशा है कि आपको sabse accha fiber plan kaun sa hai के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!