Sabse Sasta Mobile Recharge Plan Kiska Hai : दोस्तों इस समय टेलीकॉम कंपनियों के लगातार महंगे होते रिचार्ज प्लान स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बहुत बड़ी समस्या हो गई है परंतु महंगे रिचार्ज प्लान के बीच आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर भी आई है, और वह खबर यह है कि वोडाफोन आइडिया , एयरटेल, जियो और बीएसएनएल ने अपने रिचार्ज प्लान मे अभी जल्द ही कुछ सस्ते प्लान भी एड किये है |
जिनके फोन रिचार्ज की कीमत ₹100 से भी बहुत कम है यदि आप भी कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं या फिर कम कीमत में लंबी वैलिडिटी की तलाश में है तो यह Post आपके लिए ही है |
इस Post में हम बताने वाले हैं कि Sabse Sasta Mobile Recharge Plan Kiska Hai और जिओ , एयरटेल और बीएसएनएल के कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे मे तो चलिये सुरु करते है |
Sabse Sasta Mobile Recharge Plan Kiska Hai 2024
दोस्तों अगर बात करें सस्ते रिचार्ज प्लान की तो सस्ते रिचार्ज प्लान के मामले में जिओ सबसे कम कीमत में प्लान ऑफर करता रहता है |
Jio Sabse Sasta Mobile Recharge Plan
जिओ में सबसे सस्ता प्लान ₹25 का है और इस प्लान में Base Plan तक की वैलिडिटी के साथ 2GB का इंटरनेट डाटा दिया जाता है परंतु आपको बता दे कि इस प्लान में कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है
Base Plan तक की वैलिडिटी के साथ आने वाले ₹61 का रिचार्ज प्लान भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है इस प्लान में आपको 6GB का इंटरनेट डाटा दिया जाता है और कॉलिंग वाले प्लान की बात करें तो जिओ में 749 रुपए में पूरे 90 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB का डाटा दिया जाता है और इस प्लान के साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा भी मिलती है ।
₹25 रिचार्ज Plan
Pack validity | Active Plan |
Total data | 2 GB |
Data at high speed* | 2 GB |
₹ 749 रिचार्ज Plan
Pack validity | 90 days |
Total data | 180 GB |
Data at high speed* | 2 GB/day |
Voice | Unlimited |
SMS | 100 SMS/day |
Airtel Sabse Sasta Mobile Recharge Plan
अब हम जानने वाले हैं एयरटेल के सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में, यदि एयरटेल के सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात करें तो ₹99 में मिलने वाला प्लान आपकी सेकेंडरी सिम के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है |
इस 99 रुपए वाले प्लान के साथ आपको पूरे 2 दिन की वैलिडिटी के साथ Unlimited Data दिया जाता है और यदि आपके मन में है कि आपको 3 महीने का रिचार्ज करना है वह भी सस्ता तो यदि 3 महीने के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान की बात करें तो एयरटेल में 455 रुपए का रिचार्ज सबसे सस्ता ऑप्शन है |
इस 455 के प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 6GB का डाटा दिया जाता है साथ ही 84 दिन के लिए 900 एसएमएस भी दिए जाते हैं ।
₹ 99 रिचार्ज Plan
Data | Unlimited |
Validity | 2 Day |
₹ 455 रिचार्ज Plan
Data | 6 GB |
Validity | Unlimited Calling |
Call | 84 Days |
SMS | 900 |
VI Sabse Sasta Mobile Recharge Plan
अगर बात किया जाए VI के सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में तो VI यूजर्स के लिए 98 रुपए का रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता है इस प्लान में 15 दिन की वैलिडिटी के साथ Call Charges Apply at 2.5 p/sec और 200 MB का इंटरनेट डाटा दिया जाता है परंतु इस प्लान में एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है |
VI के अनलिमिटेड कॉलिंग वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें तो इनमें 459 रुपए वाला प्लान सबसे अच्छा होता है इस इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ Unlimited calling और 600 MB का इंटरनेट उपलब्ध कराया जाता है |
₹ 98 रिचार्ज Plan
calls | truly unlimited |
data | 200 mb |
sms | no outgoing sms |
validity | 15 Days |
service validity | 15 Days |
₹ 459 रिचार्ज Plan
calls | truly unlimited |
data | 6 gb |
sms | 1000 sms |
validity | 84 Days |
service validity | 84 Days |
BSNL Sabse Sasta Mobile Recharge Plan
दोस्तों यदि बात की जाए बीएसएनएल के सबसे सस्ते प्लान के बारे में तो बीएसएनल का सबसे रिचार्ज आपको ₹49 वाले प्रीपेड रिचार्ज में मिल जाएगा जिसमें 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 मिनट की वॉयस कॉलिंग दी जाती है |
यदि आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी के साथ वॉइस कॉलिंग और इंटरनेट प्रयोग करना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है 1GB वाले प्लान के मामले में बीएसएनल का 87 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान सबसे अच्छा है और इस प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 1GB का इंटरनेट डाटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस उपलब्ध कराया जाता है ।
Also Read
- Vi me SMS Pack Recharge Kitne Ka Hai ?
- Bsnl Recharge Offer Kaise Check Kare
- Jio ka Sabse Sasta Recharge Kitne ka Hai
Some FAQ About Sabse Sasta Mobile Recharge Plan Kiska Hai
कौन से Sim का सबसे सस्ता Recharge है ?
Airtel का सस्ता Recharge , Airtel का 84 दिन का सबसे सस्ता Recharge 455 रुपये का है और Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज , रिलायंस जियो का 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे सस्ता Recharge Plan 749 रुपये का है और Vi का 84 दिन की वैलिडिटी में सस्ता Recharge 459 रुपये है |
365 दिनों के लिए Jio का कौन सा Plan सबसे अच्छा है?
Jio 2999 रुपये का Recharge , Jio के इस Recharge में यूजर्स को पूरे 1 Year यानी 365 Days की Validity मिलती है. इसमें डेली 2.5GB Data , Unlimited Voice Calling और डेली 100 SMS मिलते हैं |
3 महीने के लिए कौन सा जिओ प्लान बेस्ट है?
जियो के ऐप-Exclusive Effortable प्रीपेड प्लान की कीमत 395 रुपये है। इस कीमत में यूजर्स को 84 Days की Validity मिल जाती है। साथ ही यह Plan पूरे 90 Days की Validity के लिए 6GB Hi-Speed Data ऑफर करता है।
Conclusion – Sabse Sasta Mobile Recharge Plan Kiska Hai
आज के इस Article में हमने आपको बताने की कोशिश की है कि आपो Sabse Sasta Mobile Recharge Plan Kiska Hai अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों तो तरह से दारू के साथ शेयर अवश्य करें ।
आशा है कि आपको Sabse Sasta Mobile Recharge Plan Kiska Hai के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!