Sms Pack Recharge Plans 2023

दोस्तों क्या आप Vodafone idea Vi Jio Airtel और Bsnl में से कोई सिम कार्ड चलाते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत काम का है क्योंकि यहां मैं आपको सभी टेलीकॉम कंपनी के Sms Pack Recharge Plans के बारे में बताऊंगा |

दोस्तों अभी कुछ दिनों पहले की बात है यहां पर एयरटेल और वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने अपने कुछ प्लान में बदलाव कर दिए हैं जिनमें से जो छोटे-छोटे प्लान थे उनमें से इन्होंने Sms Benefits हटा दिया और अब तो 49 वाला Plan भी बहुत से Circle में बंद कर दिया गया है|

Sms Pack Recharge Plans

यहां पर पहले क्या होता था कि हमें जब Sms Pack Recharge Plans की जरूरत होती थी तो हम यह छोटे वाले प्लान रिचार्ज करके अपना काम चला लेते थे चाहे हमें पोर्ट के लिए मैसेज भेजना हो या फिर बैंक से जुड़ी मैसेज अपने फोन से करना होता था तो इन छोटे रिचार्ज की मदद से मैसेज भेज सकते थे लेकिन अब वह भी बंद कर दिया क्या तो अब सवाल उठता है की एसएमएस पैक कौन सा है तो यहां मैं आपको सभी टेलीकॉम ऑपरेटर के s.m.s. प्लान के बारे में एक-एक करके बताऊंगा |

Jio Sms Pack Recharge Plans

अब बात आती है Jio sms pack के बारे में तो यहां पर मैं आपको बता दूं Jio में पहले से भी कोई Sms pack 1 Day के लिए भी न आता था और ना अभी आता है तो यहां पर जियो अपने यूजर को जितने भी इनके अनलिमिटेड प्लान है 119 से ऊपर के उनमें sms देते हैं और अलग से कोई Jio Sms Pack Recharge Plans इन्होंने लॉन्च नहीं किया है |

तो अगर आप Jio sim card smartphone में use करते हैं तो यहां पर आप कम से कम ₹119 से रिचार्ज कर सकते हैं जिसमें आपको 300 sms मिलेगा |

◆ Jio 149 Plan Details – इसमे आपको मिलेगा Unlimited Calling, 1gb daily data और 100 sms Daily पूरे 20 दिनों के लिए इसी के साथ आपको Jio Apps और कुछ Other Subscription भी मिलता है  |

◆ Jio 119 Plan Details – सबसे सस्ता रिचार्ज sms भेजने के लिए 119 रुपये मे आता है जिसमे हमे 1.5 gb  डाटा हर दिन मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 sms पूरे 14 दिनों के लिए मिलता है |

लेकिन अगर आप जियो का सिम कार्ड Jio Phone में Use करते हैं तो आपके लिए कम से कम ₹91 का रिचार्ज प्लान है जिसमें आपको 50 s.m.s भी मिलेगा जिससे आप Message भेज सकते हैं |

◆ Jio 91 Plan Details – यहा आपको मिलेगा  Unlimited Calling 100 mb हर दिन + 200 mb extra और 50 sms  पूरे 28 दिनों के लिए |

Vi Sms Pack Recharge Plans

दोस्तों Vi Sms pack जानने से पहले मैं आपको बता दूं कि अभी कुछ समय पहले की बात है vodafone-idea Vi ने अपने कुछ प्लान बंद कर दिए हैं जैसे कि ₹49 ₹79 इन सभी प्लान में पहले हमें s.m.s. मिलते थे|

लेकिन अब Vi के 155 से कम के प्लान में हमें कोई भी SMS देखने के लिए नहीं मिलता यहां तक की वोडाफोन आइडिया वी के पुराने Sms Plan ₹12 ₹26 और ₹36 भी बंद कर दिए गए हैं तो आपसे वी के अंदर कोई भी sms pack नहीं मिलता है |

अगर आपको मैसेज चाहिए तो आपको अनलिमिटेड रिचार्ज करना होगा यहां पर सबसे कम ₹155 का प्लान आता है जिसमें हमें एसएमएस पैक Unlimited Calling और डेटा मिलता है ₹155 के अलावा जितने भी इससे बड़े Unlimited Plans Vi में आते हैं उन सभी में हमें एसएमएस मिलता है अगर आप अपने नंबर को पोर्ट करने के लिए s.m.s. पैक खोज रहे हैं तो आप को कम से कम ₹155 से ही रिचार्ज करना होगा तब जाकर यहां से Port Message जाएगा |

लेकिन अगर आप सिर्फ Sim Port करने के लिए Sms भेजना चाहते है upc Code के लिए तो आप Vi मे 99 वाले रिचार्ज से upc कोड निकाल सकते है|

Bsnl Sms Pack Recharge Plans

सबसे पहले शुरुआत करते हैं Bsnl sms pack से तो यहां पर मैं आपको bsnl sms plan को बताने से पहले एक बात बता देता हूं बीएसएनएल के सभी Circle के लिए अलग-अलग प्लान आते हैं तो उसके लिए आपको BSNL के Official Portal पर जाकर अपने States से जुड़ी प्लान को पता कर सकते हैं लेकिन यहाँ पर मैं यूपी से हूं तो मैं आपको Up East के प्लान के बारे में बता देता हूं बाकी अगर आप किसी दूसरे राज्य से हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके bsnl के पोर्टल से आसानी से sms pack को देख सकते हैं |

इस समय bsnl के कोई भी sms रिचार्ज नहीं आते है और जादा जानकारी के लिए आप अपने फोन मे Bsnl Selfcare App को download करके देख सकते है|

Airtel Sms Pack Recharge Plans

Vi की तरह Airtel ने भी कुछ महीने पहले अपने प्लान में बदलाव किए हैं जैसे कि इनके जो ₹49 ₹79 ₹99 के प्लान को बंद कर दिया हैं और इसी के साथ Airtel ने ₹45 प्लान को पूरी तरह से बंद कर दिया है और Airtel 46 Sms Pack आता था जिसमें 1000 s.m.s. आपको मिलते थे पूरे 28 दिनों के लिए अब तो वह प्लान भी बंद कर दिया गया है |

तब से एयरटेल में यहाँ पर Sms plan नही आता हैं तो वोडाफोन आइडिया Vi की तरह यहां पर भी अगर आपको एसएमएस पैक चाहिए तो आपको अनलिमिटेड रिचार्ज करना होगा कम से कम ₹155 के प्लान में एसएमएस मिलता है या फिर आप उससे ऊपर के जितने भी अनलिमिटेड प्लान आते हैं उन्हें रिचार्ज करके s.m.s. भेज सकते हैं चाहे वह Port का हो या फिर bank sms verification हो सब कुछ ₹155 और इससे ऊपर वाले प्लान पर ही होगा |

इसे पढे –

Conclusion – Sms Pack Recharge Plans

दोस्तों हमने आपको सभी टेलीकॉम ऑपरेटर के Sms Pack Recharge Plans Jio Airtel Vi और Bsnl के बारे में काफी डिटेल में बताया और यह भी बताया कि कौन सा प्लान यहां पर बंद हो चुका है और किस में से s.m.s. बेनिफिट हटा दिए गए हैं उम्मीद है आपको पसंद आया होगा अगर हां तो इसे शेयर भी करिएगा अपने दोस्तों के साथ और हमारे Blog को फ्री में सब्सक्राइब कर लीजिएगा बाकी टेलीकॉम से जुड़ी और भी जानकारियां पाने के लिए आप हमारी यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं |

Himanshu

A Tech Enthusiastic Person Who Love to Read Book and Create Videos.

Leave a Reply