What happens if we recharge twice एक नंबर पर Double Recharge हो गया ? क्या करे – जिस तरह से दिन प्रतिदिन Technology आगे बढ़ रही है उसी तरह हम भी अपने अंदर परिवर्तन ला रहे हैं जो गेम हम पहले बाहर जाकर अपने दोस्तों के साथ खेलते थे वह आज अपने मोबाइल फोन पर खेलते हैं|
What happens If We Recharge Twice ?
पहले के समय मे हम रिचार्ज अपने आसपास की दुकानों से करवाते थे और अब अपने आप से ही कर लेते हैं तो ऐसे में काफी बार ऐसा होता है कि हम अपना Mobile Recharge करने के लिए Google Pay, Phone pe, Paytm और Amazon Pay जैसे Apps Use करके Recharge करते हैं|
तो यह पर कई बार क्या होता है कि हमारे एरिया में नेटवर्क बहुत खराब होता है जिसके कारण से Online Recharge नहीं होता है तो उस Situation में अगर हमें अपने नंबर को रिचार्ज करना होता है तो हम अपने दोस्तों या फिर घरवालों को कह देते हैं कि आप हमारे नंबर में रिचार्ज करवा दीजिएगा|
यहां पर होता क्या है काफी बार आपके दोस्त या फिर घरवाले भूल जाते हैं और वह थोड़ी देरी के बाद रिचार्ज करवाते हैं तो आपको क्या लगता है कि वह रिचार्ज नहीं करवाएंगे आपके नंबर पर इसीलिए आप अपने आप से ही एक बार फिर Try करके देखते हैं कि रिचार्ज हो रहा है कि नहीं तो आप रिचार्ज कर लेते हैं और फिर क्या होता है आपने जिस से कहा था वह भी आपके नंबर पर रिचार्ज करवा देते हैं|
इसका मतलब एक नंबर पर दो बार रिचार्ज हो जाता है तो ऐसे में अगर आपके नंबर में Double recharge ho jaaye to kya karen चलिए इस लेख के माध्यम से हम जानते हैं यहां पर अगर आप Jio Airtel Bsnl और vodafone-idea भी सभी के बारे में बात करेंगे|
Jio Me Double Recharge Hone Par Kya Kare
ज्यादातर लोग Jio का Sim Card चलाते हैं तो ऐसे मे अगर आप अपने जिओ के नंबर में दो बार Recharge करवा देते हैं या फिर अलग-अलग Amount का दो बार रिचार्ज हो जाता है तो ऐसे Case में आपके Jio के नंबर में भी वह Recharge Plan बर्बाद नहीं होगा|
पहला रिचार्ज आपने जो किया होगा वह एक्टिवेट हो जाएगा और दूसरा रिचार्ज Hold हो जाएगा Upcoming Plans नाम के Section पर जिसे अपने आप से भी एक्टिवेट किया जा सकता है और जिओ की तरफ से भी एक्टिवेट हो जाता है अपने आप से Upcoming Plans के बारे में जानकारी के लिए आप My Jio App का इस्तेमाल कर सकते हैं और वही पर Activate भी कर सकते हैं अगर आपको अपने पुराने प्लान को खत्म करना हो और New Plan को Activate करना हो तो आप वहां पर एक्टिवेट वाले बटन पर Click करके Activate कर सकते हैं|
Airtel Me Double Recharge Hone Par Kya Kare
यहां पर काफी लोग ऐसे भी होंगे जो Airtel का Sim Card चलाते हैं और वह अपने एयरटेल के नंबर में गलती से दो बार रिचार्ज कर लिया है वैसे आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि एयरटेल में Upcoming Plans नाम का एक Section होता है | जिसकी वजह से अगर आप दो रिचार्ज अपने नंबर में कर देते हैं तो जो दूसरा रिचार्ज होगा वह अगले महीने जाकर Activate हो जाएगा अपने आप से
कहने का मतलब यह है कि मान लीजिए आपने 199 का रिचार्ज दो बार कर दिया तो इस Case में आपके नंबर में पहले 199 का रिचार्ज Activate हो जाएगा और जो दूसरा वाला 199 का रिचार्ज होगा उसे Upcoming Plans पर Hold कर दिया जाएगा जिससे क्या होगा कि आपका जब पहला वाला 199 का रिचार्ज खत्म हो जाएगा तब बाद में अगले महीने दूसरे वाले 199 के रिचार्ज को एक्टिवेट किया जाएगा |
काफी लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि अगर हमारे नंबर में कोई रिचार्ज प्लान पहले से पड़ा है तो अगर हम रिचार्ज कर लेते हैं तो क्या होगा हमारा वह पहले वाला रिचार्ज खत्म हो जाएगा या फिर वह भी चलेगा और यह भी चलेगा तो ऐसे में मैं आपको बता दूं कि आपका जो पहले वाला रिचार्ज है जब वह खत्म हो जाएगा उसके बाद आपने जो रिचार्ज करवाया है उसे एक्टिवेट किया जाएगा |
और अगर आपका नंबर में Same Amount का रिचार्ज पड़ा था जो कि आपने फिर से एक बार करवा दिया तो ऐसे केस में वह पूरा वैलिडिटी आपस में जुड़ जाएगा और आपके प्लान की वैधता बढ़ जाएगी और वैलिडिटी को देखने के लिए आप Airtel Thanks App का इस्तेमाल कर सकते हैं|
Bsnl Double Recharge -What happens if we recharge twice in BSNL
अगर आप Bsnl का Sim Card चलाते हैं और आपके बीएसएनल के नंबर में डबल रिचार्ज हो गया है तो देखिए यहां से क्या होता है अगर आपने दो रिचार्ज किया Same Amount का तो आपके नंबर में जो पहला रिचार्ज पड़ा रहेगा वह Expire हो जाएगा जब आपका दूसरा रिचार्ज पड़ेगा कहने का मतलब यह है कि अगर आप बीएसएनल में रिचार्ज करते हैं 2 बार तो आप का रिचार्ज एक बार खराब हो जाएगा अगर आप एक ही कीमत के दो रिचार्ज अपने नंबर में कर लेते हैं तो आपने जो Last बार रिचार्ज किया था वही चलेगा |
और अगर आप दो अलग-अलग Amount का रिचार्ज एक साथ कर लेते हैं तो उसमें से जो रिचार्ज आपने सबसे बाद में किया था वह आपके नंबर पर चलेगा |
Vodafone idea Vi Double Recharge – What happens if we recharge twice in vi
अब बात आती है vodafone-idea Vi के बारे में तो यहां पर क्या होता है कि अगर गलती से आपसे Double Recharge हो गया या फिर आपने दो अलग-अलग रिचार्ज कर दिया तो यहां पर आप का रिचार्ज बिल्कुल Safe रहेगा |
मतलब अगर आप 1 महीने का रिचार्ज दो बार कर देते हैं तो वह रिचार्ज 2 महीने तक चलेगा और अगर आप दो अलग-अलग रिचार्ज एक नंबर पर कर देते हैं तो आपने जो पहला रिचार्ज किया होगा वह Activate हो जाएगा और दूसरा रिचार्ज Hold हो जाएगा तो फिर यहां पर क्या होगा कि जब आपका पहले महीने वाला रिचार्ज खत्म होगा तो दूसरे महीने का रिचार्ज अगले महीने से एक्टिवेट हो जाएगा |
What happens if we recharge before expiry date
अब देखिए काफी लोग यह पूछते हैं कि हमारे नंबर में पहले से ही रिचार्ज है तो क्या हम अगर फिर से रिचार्ज करने अगर उसकी Validity समाप्त ना हुई हो तो क्या हमारा जो पहले वाला रिचार्ज है |
वह खत्म हो जाएगा तो ऐसा नहीं है दोस्तों ऐसा सिर्फ Bsnl के Case में है अगर आप बाकी किसी भी कंपनी के रिचार्ज को दो बार करवा देते हैं या फिर Validity खत्म होने से पहले रिचार्ज करवा देते हैं तो उस केस में आपका जो पहले वाला प्लान है वह पहले खत्म हो जाएगा उसके बाद जो आपने प्लान रिचार्ज किया है उसके बाद वह काम करेगा जब आपके पहले प्लान की Validity पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी |
Conclusion – What happens If We Recharge Twice
उम्मीद है आपको इस लेख एक नंबर पर Double Recharge हो गया ? क्या करे ( What happens If We Recharge Twice )में दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर हां तो उसे अपने सभी दोस्तों के साथ Social Media पर Share करें और हमारे Blog को Subscribe करें Telecom के बारे में और भी जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी Subscribe कर लीजिए|
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!