YouTube par subscriber kaise badhaye (100% working)

YouTube par subscriber kaise badhaye :यूट्यूब वीडियो शेयर करने का सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है यह प्लेटफॉर्म दुनिया भर में मौजूद है जिसके चलते युटुब क्रिएटर अपने कंटेंट ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं |

इस प्लेटफार्म में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे दूसरे प्लेटफार्म से अलग बनाता है यूट्यूब पर क्रिएटर के लिए सब्सक्राइबर सबसे महत्वपूर्ण है इस प्लेटफार्म पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाना इतना आसान नहीं है |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel
technicohimanshu.com 2 1 1

ऐसे में आज हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं जिनकी मदद से आप यूट्यूब पर हम सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं कि YouTube par subscriber kaise badhaye और YouTube subscribe kaise badhaye

YouTube par subscriber kaise badhaye

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि YouTube par subscriber kaise badhaye तथा YouTube subscribe kaise badhaye साथ ही कुछ बातों को भी बताने वाले हैं जिनका ख्याल रखकर आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स को बढ़ा सकते हैं |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel
  • हाई क्वालिटी कंटेंट
  • ऑप्टिमाइज चैनल
  • कंसिस्टेंसी
  • चैनल प्रमोशन
  • शॉर्ट वीडियो
  • अट्रैक्टिव थंबनेल
  • युटुब ऐड

ऊपर बताए गए तरीकों का उपयोग करके आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते हैं | तो आइये विस्तार से इस Post के बारे मे जानते है कि YouTube par subscriber kaise badhaye

हाई क्वालिटी कंटेंट से Youtube पर Subscribers बढ़ाये

  • अगर आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स को बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि आप यूट्यूब पर मजेदार कंटेंट तैयार करें जिससे आपके यूजर्स इंजॉय करें |
  • अगर व्यूवर्स को आपका कंटेंट अच्छा लगेगा तो वह फिर से आपके चैनल पर visit करेंगे |
  • ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप हाई क्वालिटी कंटेंट तैयार करें |
  • आपका अच्छा कंटेंट यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है |

ऑप्टिमाइज चैनल से Youtube पर Subscribers बढ़ाये

यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करने से पहले अच्छे से अपने चैनल को ऑप्टिमाइज कर लें| इसके लिए आपको चैनल का डिस्क्रिप्शन और मटर डाटा को सर्च इंजन के मुताबिक ऑप्टिमाइज कर लें |

इसके साथ वीडियो पब्लिश करने से पहले टाइटल इस तरह रखें कि इसमें कीवर्ड मौजूद हो | वही कीवर्ड गाइड का इस्तेमाल करके यूट्यूब पर यूजर्स के बीच में ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में पता कर सकते हैं |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Trending टॉपिक पर वीडियो तैयार करने पर आपके चैनल की रिच बढ़ सकती है जिससे चैनल की ग्रोथ बढ़ सकती है ।

कंसिस्टेंसी से Youtube पर Subscribers बढ़ाये

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ग्रोथ के लिए कंसिस्टेंसी सबसे जरूरी है ऐसे में हर चैनल क्रिएटर को इस बात का ध्यान रखना है कि वह रोज एक वीडियो अपलोड करें |

अगर आप रोज वीडियो पब्लिश नहीं कर रहे हैं तो एक दिन छोड़कर या फिर हफ्ते में 2 दिन वीडियो कंसिस्टेंसी के साथ पब्लिश करें |

यूट्यूब पर यूजर्स हमेशा लेटेस्ट पब्लिक वीडियो देखना पसंद करते हैं अगर आप रेगुलर वीडियो अपलोड करते हैं तो इससे आपके सब्सक्राइबर्स में बढ़ोतरी हो सकती है ।

चैनल प्रमोशन से Youtube पर Subscribers बढ़ाये

चैनल को प्रमोट करने से आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते हैं इसके लिए आप फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम ,व्हाट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं |

दूसरे प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर करने के लिए आप नए यूजर्स के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इनमें से कुछ आपके युटुब सब्सक्राइबर्स भी शामिल हो सकते हैं ।

शॉर्ट वीडियो से Youtube पर Subscribers बढ़ाये

आजकल शॉर्ट वीडियो काफी पॉप्युलर हो रहा है यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो तैयार करके आप तेजी से सब्सक्राइबर्स को बढ़ा सकते हैं इसमें आपको 60 सेकंड तक के ड्यूरेशन का वीडियो तैयार करना होता है इसके साथ ही Trending गाने पर वीडियो तैयार करना होता है |

अट्रैक्टिव थंबनेल से Youtube पर Subscribers बढ़ाये

यूट्यूब पर यूजर्स की पहली नजर आपके थंबनेल पर ही पड़ती है ऐसे में यह जरूरी है कि अट्रैक्टिव थंबनेल होना चाहिए जिस पर नजर पढ़ते ही यूजर्स क्लिक करने पर मजबूर हो जाए |

थंबनेल बनाते वक्त ध्यान रखें कि आप हाई क्वालिटी इमेज का Use करें साथ ही अगर कुछ लिखना हो तो उसे आकर्षक तरीके से लिखें ।

युटुब एड से Youtube पर Subscribers बढ़ाये

यूट्यूब में ऐड देते हुए आप अपने चैनल की ग्रोथ कर सकते हैं यूट्यूब में एडवरटाइजिंग के जरिए आप अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं |

युटुब ऐड के जरिए न सिर्फ आपको नए व्यूवर्स मिलेंगे बल्कि आपके सब्सक्राइबर्स भी तेजी से बढ़ सकते हैं ।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है|


500 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

अब ह्म आपको बताने वाले है कि 500 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं? Youtube पर 500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर कम्युनिटी पोस्ट का फीचर मिल जाता है। इस फीचर से आप किसी भी तरह का पोस्ट कर सकते हैं। 

1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

अब ह्म आपको बताने वाले है कि 1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं? आपके 1000 सब्सक्राइबर होने के बाद आपको 1 रुपए भी नही मिलेंगे क्योंकि 1000 सब्सक्राइबर के साथ साथ आपको 4000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा करना होता है।

यूट्यूब पर 1 हजार सब्सक्राइबर्स के बाद क्या होता है?

जब आप YouTube पर 1,000 सब्सक्राइबर तक पहुंच जाते हैं तो क्या होता है? 1,000 सब्सक्राइबर होने से आप YouTube पार्टनर प्रोग्राम के लिए पात्र हो जाते हैं ताकि आप विज्ञापनों और प्रशंसक समर्थन से पैसा कमा सकें। अन्य आवश्यकता पिछले 365 दिनों में 4,000 घंटे का वॉच टाइम या पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन सार्वजनिक शॉर्ट्स व्यू प्राप्त करना है।

Conclusion –YouTube par subscriber kaise badhaye

हम आशा करते है की आपको आज का यह लेख YouTube par subscriber kaise badhaye बहुत उपयोगी रहा होगा जिसका Use आप अपने यूट्यूब चैनल पर कर सकते है यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करे और कुछ समस्या या सुझाव हो कमेंट में पूछ सकते है ।

आशा है कि आपको YouTube par subscriber kaise badhaye  के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply