198 Kiska Number Hai और इसका क्या Use करे?

  • Post author:
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:13/03/2023

क्या आप भी सर्च कर रहे हैं 198 Kiska Number Hai तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं आज के इस लेख में आप जानेंगे कि 198 किस कंपनी का नंबर है और यह नंबर किस सुविधा के लिए लाया गया है। वही आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि जिओ कस्टमर से बात करने के लिए कौन सा नंबर इस्तेमाल करें, बीएसएनल कस्टमर केयर से बात करने के लिए कौन सा नंबर इस्तेमाल करें? एयरटेल कस्टमर से बात करने के लिए कौन सा नंबर इस्तेमाल करें? Vi कस्टमर से बात करने के लिए कौन सा नंबर इस्तेमाल करें?

तो इन सारे सवालों का जवाब लगभग सभी के मन में आता है कि 198 किस कंपनी का नंबर है और 198 Vi, Airtel, Jio, BSNL समेत सभी टेलीकॉम कंपनियां कैसे अपने कस्टमर को 198 Number से। सर्विस देती हैं।

198 Kiska Number Hai

आप 198 नंबर पर डायल करके आप अपने टेलीकॉम कंपनी पर complaint कर सकते हैं चाहे आप Vi, BSNL, Airtel, Jio किसी का भी सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं। 198 Number आपको यह सुविधा देता है कि आप अपने सिम से जुड़ी शिकायत इस नंबर से करें।

198 Kiska Number Hai
198 Kiska Number Hai

198 हुकुम का ऐसा नंबर है जो सभी टेलीकॉम कंपनियों Jio, BSNL, Airtel और Vi के लिए काम करता है। 198 Customer Number आप इस नंबर की मदद से शिकायत कर सकते हैं चाहे आप जिस भी कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हो। आपको किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो आप इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। यह नंबर एक 198 toll-free number है जिसमें आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता है।

198 Number का यूज़ क्या है?

खास तौर पर 198 नंबर का यूज़. के लिए किया जाता है या आपको किसी प्रकार की समस्या या शिकायत करने के लिए 198 को लांच किया गया है। आप चाहे किसी भी कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं आप 198 नंबर को डायल करके शिकायत कर सकते हैं। मान लीजिए आपको जिओ नंबर से संबंधित कोई कंप्लेन करना चाहते हैं तो आप अपने जिओ नंबर से 198 को डायल करें और आपकी यह कॉल jio complaint officer के पास चली जाएगी जिनसे आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

198 Number पर कॉल कब करना चाहिए?

जैसे कि हमने आपको बताया है कि। यह एक टोल फ्री शिकायत या कंप्लेंट नंबर है जिसका इस्तेमाल केवल आप शिकायत करने के लिए ही कर सकते हैं। अगर आपको अपने सिम कार्ड से संबंधित कोई भी शिकायत करनी हो तो आप 198 का इस्तेमाल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं। अगर आपको शिकायत के अलावा किसी प्रकार की मदद चाहिए तो आप केवल टेलीकॉम कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर ही कॉल करना चाहिए।

रिलायंस जिओ की शिकायत कैसे करें?

रिलायंस जियो सिम से जुड़ी शिकायत करने के लिए आपको जिओ नंबर से 198 पर डायल करना है जिसके बाद आपको अधिकारी से कुछ ऑप्शन सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। अधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए आप आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और साथ में आपको यह भी बता दिया जाएगा कि कब तक आपकी प्रॉब्लम या समस्या ठीक हो जाएगी।

एयरटेल कंपनी में शिकायत कैसे करें?

यदि आपको अपने एयरटेल सिम में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो रही हो तो आप अपने एयरटेल नंबर से 198 पर डायल करके शिकायत कर सकते हैं। 198 पर डायल करने के बाद आपको कंप्लेंट ऑफिसर द्वारा कुछ ऑप्शन सिलेक्ट करने को कहा जाएगा जिसको सिलेक्ट करके आप अपने airtel sim से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और साथ में आपको यह भी बता दिया जाएगा कि कितने समय बाद आपके शिकायत से जुड़ी प्रॉब्लम कब तक ठीक हो जाएगी।

बीएसएनएल सिम की शिकायत कैसे करें?

यदि अगर आपको बीएसएनल सिम पर हो रही नेटवर्क प्रॉब्लम कॉल, कॉल कनेक्ट नहीं हो रहा है मैसेज नहीं जा रहा है, OTP नहीं आ रहा है और कई प्रकार की दिक्कतें आपको अपने बीएसएनएल सिम पर देखने को मिल रही है तो आप 198 पर डायल करके अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिसके बाद आपको कंप्लेन ऑफिसर द्वारा कुछ ऑप्शन सेलेक्ट करने को कहा जाएगा। जिसको सेलेक्ट के बाद बीएसएनएल अधिकारी द्वारा बता दिया जाएगा कि आपकी समस्या कितने समय में ठीक कर दी जाएगी।

Vi Sim की शिकायत कैसे करें?

जैसे आप सभी को पता है कि Vi का फुल फॉर्म vodafone-idea है। यदि आपको अपने Vi से जुड़ी किसी समस्या पर सॉल्यूशन जानना है तो आप अपने Vi सिम से 198 पर डायल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

जब आप अपने Vi सिम से जुड़ी समस्या पर कंप्लेंट करते हैं तो आपको vodafone-idea अधिकारी के द्वारा कुछ सवाल पूछे जाते हैं और कुछ ऑप्शन चुनने को कहा जाता है और उसके बाद आपको यह बता दिया जाता है कि कब तक आपकी समस्या ठीक हो जाएगी।

198 नंबर एयरटेल, जिओ, बीएसएनएल, Vi कैसे हो सकता है?

क्योंकि 198 Number एक Golden Number है जो complaint number के लिए बनाया गया है चाहे आप किसी भी कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं चाहे वह एयरटेल, जिओ, बीएसएनएल, Vi हो आप अपनी शिकायत इसी नंबर से दर्ज करा सकते हैं और साथ में 198 को एक टोल फ्री नंबर के तौर पर बनाया गया है जिससे आप फ्री में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Also Read

Conclusion – 198 Kiska Number Hai

वैसे तो आप यह जान गए होंगे कि 198 Kiska Number Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें और साथ में किसी भी सिम में शिकायत के लिए कैसे यूज़ किया जाता है? आप इस नंबर की मदद से मोबाइल नेटवर्क, प्रॉब्लम कॉल डिस्कनेक्ट नहीं हो रहा है, OTP नहीं आ रहा है या आपके सिम से जुड़ी कोई भी समस्या या दिक्कत हो |

आशा करता हूं आप सभी को यह लेख जरूर पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, जान पहचान लोगों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके कैसे 198 number का इस्तेमाल आप शिकायत करने के लिए किसी की सिम कार्ड में इस्तेमाल कर सकते हैं धन्यवाद|

Leave a Reply