4 तरीके से Airtel Caller Tune Kaise Lagaye 2023

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Airtel Caller Tune Kaise Lagaye वह भी बिल्कुल फ्री वैसे तो एयरटेल का सिम भारत में कई लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कुछ लोगों को इस feature के बारे में पता नहीं होता है|

और वह लोग अपने नंबर पर hello tune नहीं लगा पाते हैं या डरते हैं कि कहीं इसका कोई charge ना कटे चलिए आज हम अपने एयरटेल सिम में free में कॉलर Tune लगाने का तरीका या How To Set Caller Tune In Airtel Without Wynk Music वह भी बिल्कुल फ्री में

अगर आप भी अपने एयरटेल नंबर पर अपने मन पसंदीदा गाने की Caller Tune लगाना चाहते हैं और caller tune change करना चाहती है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए जानकारी पूरी डिटेल के साथ शुरुआत करते हैं|

Table of Contents

Airtel Caller Tune Kaise Lagaye ( How To Set Caller Tune In Airtel Without Wynk Music )

यदि आप अपने Caller या फोन करने वाले व्यक्ति को बढ़िया music सुनना चाहते हैं तो caLLer TuNe लगाना का एक बढ़िया ऑप्शन है इस सर्विस की मदद से आप अपने किसी भी गाने को चुन या सिलेक्ट कर सकते हैं वैसे तो एयरटेल अपने यूजर्स को यह सेवा फ्री में दे रहा है|

लेकिन यह सुविधा आपको बिल्कुल फ्री में तभी मिलेगी जब आप अपने एयरटेल नंबर पर अनलिमिटेड पैक वाला रिचार्ज कर आते होंगे अन्यथा इसके लिए आपको 15 रूपये 90 दिन के लिए कंपनी को चार्ज के तौर पर लिया जाएगा और Hello Tune Service का 30 रूपये महीने के हिसाब से भी चार्ज लिया जाएगा|

 लेकिन आज के इस आधुनिक समय में लगभग सभी उपयोगकर्ता अपने एयरटेल नंबर पर अनलिमिटेड पैक का रिचार्ज जरूर करवाते हैं जिससे  उन्हें डाटा और कॉलिंग का लाभ बहुत ही अच्छे तरीके से उठाते हैं|

आज के इस लेख में एयरटेल सिम में कॉलर Tune लगाने के कुल 5 तरीके हैं जिससे आप अपने मनपसंद गाने को अपने नंबर पर CaLLer Tune सेट कर सकते हैं|

Call करके Airtel Caller Tune Kaise Lagaye 

अब हम कॉलर tune लगाने के सबसे पहले तरीके के बारे में जान जानेंगे. जिसमें आप Airtel CaLLer Tune Number या Airtel Hello Tune Number से caller tune set कर सकते हैं.अगर आप keypad mobile phone का भी इस्तेमाल करते हैं तो इस तरीके से आप अपने मोबाइल नंबर पर कॉलर tune लगा सकते हैं सबसे पहले आपको अपने फोन के dailler pad को ओपन कर लेना है और इस Toll Free Number 5787809 पर call करना है|


अब आपको एक लड़की की आवाज कस्टमर केयर की ओर से सुनाई देगी आपको अपने पसंदीदा hello tune या बेहतरीन हेलो tune के लिए जो भी अंक दबाने के लिए कहा जाएगा उसे दबाए जैसे ही हम बटन को दब आएंगे वैसे ही आपके सामने कई सारे Hello TuNE बजने लगेंगे इनमें से आपको जो भी हेलो tune पसंद आ रहा है उसके लिए जो भी अंक दबाने को बोला जाए उसे दबाकर सिलेक्ट या चयन कर ले|

 अगर आपको गाना पसंद में नहीं आ रहा है और आप बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको * ( STAR ) दबाना होगा जहां से आप गाने की कैटेगरी और सिंगर का नाम भी hello tune search कर सकते हैं इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने एयरटेल नंबर पर Caller TuNE Set कर सकते हैं|

SMS करके Airtel Caller Tune Kaise Lagaye

दोस्तों अगर आप अपने एयरटेल सिम में कॉल करने की जगह SMS करके Caller Tune या Hello TuNE लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में messaging ऐप को ओपन करना है जिसके बाद message box में SET या लिखकर 543215 पर send कर देना है|

उसके बाद रिप्लाई में उस गाने के अलग-अलग hello tune आएंगे इनमें से आपको जो भी पसंद आ रहा है उसके सीरियल नंबर को सेंड कर दें. इतना करते ही आपके नंबर पर Airtel CaLLer TuNe Set हो जाएगा और Caller Tune Activate होते ही आपके नंबर पर Confirmation भी आ जाएगा कि आपके एयरटेल नंबर पर कॉलर tune या हेलो tune एक्टिवेट हो गया है|

USSD Code से Airtel Caller Tune Kaise Lagaye

अब हम तीसरी तरीके के बारे में जानेंगे कि कैसे आप USSD Code से Airtel Sim में Caller TuNE Set कर सकते हैं सबसे पहले आपको अपने एयरटेल नंबर से *678# कोड डायल करना है जिसके बाद आपको तुरंत आपके सामने पॉपुलर गाने और उनके कोड लिखे हुए आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएंगे|

आप अपने पसंदीदा गाने के code को सिलेक्ट करके कंफर्म कर दें ऐसा करने से आपको कुछ ही समय में आपका पसंदीदा कॉलर tune  आपके एयरटेल नंबर पर सेट हो जाएगा और आपको कन्फर्मेशन के तौर पर मैसेज आएगा कि आपके एयरटेल नंबर पर Hello Tune या Caller Tune एक्टिवेट हो गया है|

 
Wynk Music App से Airtel Caller Tune Kaise Lagaye

अगर आप एक SmartPhone यूजर हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका है इसमें सिर्फ आपको एक एयरटेल का Wynk Music App Install करना पड़ेगा|

जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने एयरटेल नंबर पर Hello TuNE सेट कर सकते हैं तो चलिए इसके बारे में Step by Step जानते हैं और हां यह बिल्कुल ही फ्री है इसमें आपको किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है लेकिन आपके सिम कार्ड पर फ्री वाला रिचार्ज होना बहुत जरूरी है तभी जाकर आप अपने नंबर पर Hello Tune लगा सकते हैं|

Step 1 – सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Wynk Music App को इंस्टॉल करें और ओपन करें|

Airtel Caller Tune Kaise Lagaye
Airtel Caller Tune Kaise Lagaye

Step 2 – ओपन करते ही आपसे कुछ Permission Access मांगा जाएगा जिसे आपको Allow कर देना है|

  • Airtel Caller Tune Kaise Lagaye

Step 3 – अब आपके सामने continue with mobile number और airtel free premium benefits पर क्लिक करना हैं, अगर आप ऐप को पहली बार इंस्टॉल कर रहे हैं तो  आपको अपना नंबर भरना होगा और उसके बाद आपके नंबर पर OTP जाएगा जिसे भरकर Login करें|
       

  • continue with mobile number
  • airtel free premium benefits



Step 4 – अब आप select language song और artistsyou love ढंग के बटन पर क्लिक कर दें|

  • select language song
  • artists you love

Step 5 – App ओपन होते ही राइट साइड में सबसे ऊपर आपको Hello Tune का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आपको click देना है|

hellotune set
Airtel Caller Tune Kaise Lagaye

Step 6 – अब आपके सामने कई सारे Songs देखने को मिल रहे होंगे इनमें से आप जिसे भी अपना hello TuNE लगाना चाहते हैं उसे Play करें|

airtel hellotunes 2

अगर आप किसी दूसरे गाने को अपना हेलो ट्यून लगाना चाहते हैं तो उस गाने को सर्च भी कर सकते हैं|

Step 7 – अब आपको HeLLO TuNE का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है|

  • set hellotune
  • hellotune for all callers

Step 8 – क्लिक करने के बाद Song के अलग-अलग हेलो Tune आपके सामने आएंगे|
Step 9 – इनमें से आप जिसे भी अपना Hello TuNE लगाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके Activate For Free पर क्लिक कर दें| इतना करते ही आपका Hello Tune Successfully Activate आपके एयरटेल नंबर पर हो जाएगा|

Also Read

 
Airtel में दूसरे की Caller Tune Copy कैसे करें?

दोस्तों अगर आपको किसी दूसरे के नंबर का CaLLer TuNe अच्छा लग रहा है यानी दूसरे की कॉलर TuNe आप अपने एयरटेल नंबर पर लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले उस व्यक्ति को कॉल करना होगा जिसकी caller TuNe को आप copy करना चाहते हैं इसके बाद उस व्यक्ति के कॉल उठाने या रिसीव होने से पहले आप अपने मोबाइल में  *9  को दबाना होगा.

जिससे उस व्यक्ति की CaLLer Tune आपके एयरटेल नंबर पर अपने आप ही Caller TuNE में Activate हो जाएगा जिसके कुछ समय बाद ही आपको कन्फर्मेशन मैसेज आएगा कि आपके नंबर पर एयरटेल कॉलर Tune एक्टिवेट हो गया है.

Airtel Number में CaLLER Tune की Validity कैसे बढ़ाए?

अब तो आप एयरटेल में CaLLeR TuNe लगाना सीख गए होंगे अब हम Airtel Sim पर Activate Caller Tune की validity को कैसे बढ़ाएं या इसकी validity को कैसे extend करें इसके बारे में जानेंगे. सबसे पहले आपको अपने फोन में  Airtel Wynk Music App को ओपन करना है इसके बाद आपको APP में Hello TuNE के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

जिसके बाद जो भी HeLLO TuNE आपके नंबर पर Activate होगा वो आपको दिखाई देगा. जिसके नीचे आप को Extend का ऑप्शन भी दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

बस आप की कॉलर TUNE की validity इसके बाद 30 दिनों के लिए बढ़ जाएगी और 30 दिनों के बाद आप फिर से इसी तरीके से अपने airtel hello tune को बढ़ा ( extend ) कर सकते हैं.

एयरटेल में CaLLer TuNe Deactivate कैसे करें? ( How To Deactivate Caller Tune In Airtel )

एयरटेल सिम में CaLLeR Tune सेट कैसे करें यह जानने के बाद अब हम जानेंगे कि CaLLER TuNe को deactivate कैसे करें अगर आपके एयरटेल नंबर पर caller tune activate है और आप किसी कारण की वजह से बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए मैं आपके सामने 3 तरीके लेकर आया हूं जिसकी मदद से आप अपना CaLLER Tune deactivate अपने एयरटेल नंबर पर कर सकते हैं|

Phone करके Airtel CaLLer TuNe Deactivate कैसे करें?

सबसे पहले तरीके में आपको airtel customer care number 198 या 121 पर कॉल करना होगा इसमें आपको hello tune service बंद करने के लिए जो भी बटन दबाने के लिए बोला जाएगा उसे आप दबाएं|

जिसके बाद 30 मिनट के अंदर ही आपका यह सर्विस बंद कर दिया जाएगा या फिर आप कस्टमर केयर से बात करके भी कॉलर tune को बंद करवा सकते हैं|

SMS करके कॉलर Tune Deactivate कैसे करें?

दूसरे तरीके में आप SMS के द्वारा भी अपना कॉलर ट्यून बंद कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मैसेज बॉक्स में STOP लिखकर एयरटेल नंबर पर send कर देना है मैसेज भेजने की थोड़ी देर बाद ही आपको service deactivation का मैसेज आपके एयरटेल नंबर पर आएगा|

Wynk Music App से Caller TuNE कैसे deactivate करें?

इस तरीके में आपको सबसे पहले Airtel Wynk Music एप्लीकेशन को ओपन करना है इसके बाद आपको Menu में Hello Tune के ऑप्शन पर जाना है अब आपका जो भी hello tune activate होगा वह आपको दिखाई देगा जिसके पास वाली 3 dots line पर क्लिक करें|

अब आप को Stop Hello Tune का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जिसके बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे Change Hellotune और Stop Hellotune.

जिसमें से आपको Stop Hellotune पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक Pop-up खुलकर आएगा जिसमें आपको Deactivation Success दिखाई देगा कि आपका  Hello Tune सफलतापूर्वक बंद हो गया है|

Airtel Caller Tune Kaise Lagaye FAQs

एयरटेल नंबर पर Caller Tune कैसे लगाएं ?

आप अपने एयरटेल सिम पर Call, SMS या app से Caller Tune बड़ी आसानी से लगा सकते हैं. Wynk App से आप फ्री में भी कॉलर tune activate कर सकते हैं|

अपना मनपसंद Caller Tune कैसे लगाएं ?

Wynk Music की मदद से आप अपना मनपसंद कॉलर tUNE बहुत आसानी से लगा सकते हैं और आप कॉल करके भी caller tune लगा सकते हैं|

कैसे Wynk Music App के बिना भी एयरटेल में कॉलर Tune कैसे लगाएं ?

आप s.m.s. USSD Code और Call करके भी कॉलर tune लगा सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको *678# पर डायल करना होगा|

एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने का नंबर क्या है ?

एयरटेल में कॉलर tune लगाने का नंबर *678# है ज्यादा जानकारी पाने के लिए आपको मेरा यह पोस्ट पढ़ना चाहिए|

Caller Tune लगाने के लिए क्या करें ?

कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको कॉल, SMS और ussd कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं इन तरीकों से आप अपने नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें बिना Wynk म्यूजिक के फ्री ?

अगर आप अपने एयरटेल नंबर पर बिना विंक म्यूजिक की कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो आप कॉल s.m.s. और यूएसडी कोड का इस्तेमाल करके कर सकते हैं इन सब तरीकों को इस्तेमाल करने के लिए आपको मेरे इस पोस्ट को पढ़ना चाहिए|

Conclusion – Airtel Caller Tune Kaise Lagaye

आशा करता हूं आप सभी को Airtel Caller Tune Kaise Lagaye पूरी जानकारी आप सभी को मिल गई होगी इस पोस्ट को आप अपने दोस्त, रिश्तेदारों जान पहचान के लोगों के साथ share करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके और वह भी इसका लाभ उठा सकें धन्यवाद|

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply