Jio Pos plus ki id kaise banaye

Jio Pos plus ki id kaise banaye दोस्तों क्या आप भी Jio Distributor का चक्कर लगा लगाकर थक चुके हैं लेकिन अभी तक आपको Jio Pos plus का ID और Password नहीं मिला तो आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की खुद से Jio Pos plus ki id kaise banaye आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है मतलब अब आपको जिओ डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आपको एक ऐसा Process बताऊंगा जिससे आप घर बैठे ही Jio Pos plus की आईडी खुद से ही बना सकते हैं |

Jio Pos plus ki id kaise banaye

तो यहां पर हम सबसे पहले बात कर लेते हैं की कैसे आप खुद से ही Jio Pos plus ki id kaise banaye यहां पर सबसे पहले दोस्तों आपको नीचे की तरफ एक लिंक देखने के लिए मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है |

Jio Official Website

तो उसके बाद आप एक ऐसे पेज पर Redirect हो जाएंगे जिस में लिखा होगा How to become a Retailer और जैसे ही आप Scroll करके नीचे आएंगे तो आपको नीचे एक बटन देखने के लिए मिल जाएगा जिस पर लिखा होगा I am Interested तो आपको उस पर क्लिक कर लेना है

उसके बाद आपके सामने एक ऐसा interface आएगा जिसमें आपको अपना डिटेल भरना है जैसे कि Name, Email, City, Pin code, address, mobile number और Firm Name में आपको अपने दुकान का नाम डाल देना है उसके बाद Text verification में ऊपर के तरफ में जो नंबर लिखा है वह नंबर आपको उस बॉक्स में Enter कर देना है फिर submit पर आपको क्लिक कर लेना है |

फिर कुछ दिनों तक आपको इंतजार करना है उसके बाद आपके एरिया के JC Manager आपसे संपर्क करेंगे कॉल के जरिए फिर वह आपसे कुछ सवाल और जवाब करेंगे जो कि आपको सही उत्तर देना है फिर जब jc manager को लगेगा कि आपको retailer बनाना चाहिए तब वह आपको रिटेलर आईडी और पासवर्ड दे देंगे |

Jio pos plus application download

उसके बाद आप उसके बाद आप Jio pos plus application download करके अपने कस्टमर को रिचार्ज और sim activation का Facility Provide कर पाएंगे लेकिन अब सवाल यह आता है कि अगर jc मैनेजर आपको आईडी नहीं देते हैं तो कैसे मिलेगा तू यहां पर आपको कुछ बातों का ध्यान देना पड़ेगा |

जैसे कि अगर आप जियो रिटेलर बनना चाहते हैं तो आपके पास एक android smartphone होना चाहिए साथ ही में एक दुकान भी होना चाहिए क्योंकि अगर आपके पास दुकान नहीं होगा तो आप अपने कस्टमर को कैसे सर्विस प्रोवाइड कर पाएंगे तो यह सारी चीजें jc manager देखते हैं तो इन बातों को आप को ध्यान देना है |

अगर आप एक जिओ कस्टमर है और आप चाहते हैं कि यहां पर जिओ पोस प्लस का आईडी हमें मिल जाए तो उसके लिए जियो ने ऑफिशियल एक एप्लीकेशन को लॉन्च किया है जिसका नाम है जिओ पोस लाइट जोकि जिओ पोस प्लस का छोटा भाई है ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जिओ पोस प्लस जैसे सर्विसेज आप जिओ पोस लाइट से भी दे सकते हैं जैसे कि सिम एक्टिवेशन मोबाइल रिचार्ज इत्यादि |

Jio Pos Lite App

यहां पर जिओ पोस लाइट एप्लीकेशन को लॉक डाउन के समय में लांच किया गया था और जिओ कंपनी ने इसे जिओ कस्टमर के लिए ही लांच किया था शुरुआती के दिनों में जिओ कस्टमर इससे दूसरों का रिचार्ज करके 4 पर्सेंट का कमीशन कमाते थे लेकिन कंपनी ने देखा कि जिओ कस्टमर काफी उत्साह पूर्वक इस ऐप को इस्तेमाल कर रहे थे तो इसीलिए जिओ कस्टमर के लिए रिलायंस जियो ने एक्टिवेशन का भी ऑप्शन दे दिया तो तब से जिओ पोस लाइट छोटा भाई है जिओ पोस प्लस का

मुझे पता है की आपने से काफी लोग जो इस लेख को पढ़ रहे हैं वह जिओ के कस्टमर है तो इसीलिए मैं आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करूंगा मैं आपके लिए भी एक समाधान लेकर आया हूं वह यह है कि कैसे आप जिओ पोस लाइट ऐप की मदद से जियो पोस प्लस का आईडी ले सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में तो इसका प्रोसेस बहुत लंबा है इसीलिए मैंने इसमें एक अलग से लिख लिख रखा है जो कि आपको नीचे लिंक देखने के लिए मिल जाएगा तो आप उसे पढ़िए और कोई जानकारी हासिल कर लीजिए |

वैसे दोस्तों जिओ पोस प्लस के ऊपर हमने बहुत से वीडियो बना रखे हैं और कुछ आर्टिकल भी लिख रखे हैं जो कि आपको नीचे की तरफ देखने के लिए मिल जाएगा |

आज आपने सिखा – खुद से Jio Pos Plus की ID कैसे बनाये

उम्मीद है यह लेख खुद से Jio Pos Plus की ID कैसे बनाये आपको पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन मैं लिखना मत भूलना और हां आप बताएगा कि jc manager ने आप से कांटेक्ट किया या फिर नहीं इसी के साथ आप हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं और हमारे ब्लॉक को भी फ्री में सब्सक्राइब कर लीजिएगा क्योंकि ऐसे ही आर्टिकल्स हम लाते रहते हैं तो इसलिए इसे शेयर करिए अपने सभी दोस्तों के साथ मैं मिलता हु किसी नए लेख के साथ धन्यवाद ।

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

This Post Has 7 Comments

  1. Golu saab

    Muje chahiye pr dukan nhi hai

Leave a Reply