Capped Talktime Meaning in Hindi | Capped tt Meaning क्या होता है? आज के समय में हम सभी के पास एक मोबाइल फोन या स्मार्टफोन है जिसमें हमको एक सिम कार्ड तो लगाना ही पड़ता है और उसमें कोई ना कोई रिचार्ज भी करवाना पड़ता है तो ऐसे में कुछ Recharge Plans में हमें Talktime मिलता है मतलब Balance मिलता है तो इसी तरह के कुछ रिचार्ज में लिखा होता है Capped Talktime तो ऐसे में Capped tt meaning क्या होता है इस तरह के सवाल हमारे पास आए थे तो चलिए आपको बताते हैं की Capped Talktime Meaning
Capped Talktime Meaning in Hindi | Capped tt Meaning क्या होता है?
पिछले साल नवंबर के महीने में सभी Telecom Company ने अपने सभी Recharge Plans को महंगा कर दिया जिसकी वजह से जो भी पुराने Plans आते थे वह बंद हो गए और इसी वजह से Capped Talktime का यह नया Term आया |
देखिए सभी टेलीकॉम कंपनी के अंदर हमें Talktime Recharge देखने के लिए मिलता है जिसमें हमें बैलेंस दिया जाता है अगर हम ₹10 का रिचार्ज करते हैं तो ₹7.47 मिलते हैं और इसी प्रकार ₹20 ₹50 और ₹500 से ज्यादा के भी रिचार्ज आते हैं जिसे हम इसलिए रिचार्ज करते हैं ताकि हमारे नंबर में कुछ मेन बैलेंस रहे |
लेकिन आज के समय में Unlimited Plans आने की वजह से लोग इन Plans को रिचार्ज नहीं करते हैं तो अब आप सोच रहे होंगे की तब यह Capped Talktime कहां से आ गया |
आमतौर पर हम सभी अपने नंबर पर हर महीने 3 महीने या फिर 1 साल के लिए रिचार्ज करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग अपने सिम को चालू रखने के लिए रिचार्ज करते हैं |
जिसके लिए वह एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जिसे Vi कहते हैं उसमें वह ₹99 का रिचार्ज करते हैं जिसमें उन्हें ₹99 का टॉकटाइम मिलता है और इसी के साथ 200 MB डाटा पूरे 28 दिनों के लिए
तो हमें ₹99 के रिचार्ज में Capped Talk time मिलता है जिसका मतलब यह है की आपको एक Time के अंदर इस Balance को खत्म कर देना है नहीं तो यह अपने आप खत्म हो जाएगा |
कहने का मतलब यह है की अगर आप ₹99 का रिचार्ज अपने नंबर में करते हैं तो इसमें जो ₹99 का टॉक टाइम आप को दिया जाता है वह आपको 28 दिनों के अंदर खत्म कर लेना है नहीं तो यह टॉकटाइम 28 दिनों के बाद पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगा |
Capped Talktime Recharge कोनसा आता है ?
Capped Talktime Recharge सभी टेलीकॉम कंपनी के अंदर आता है जैसे अगर हम Vodafone Idea Vi की बात करें तो यहां पर आपको ₹49 ₹79 और ₹99 के तीन Plans मिलते हैं जिसमें आप ऐसा ही टॉकटाइम दिया जाता है |
और इसी के साथ अगर अब Airtel की बात करें तो एयरटेल में सिर्फ और सिर्फ ₹99 का रिचार्ज आता है जिसमें हमें Capped Talktime मिलता है |
एयरटेल और वोडाफोन आइडिया Vi के अलावा Bsnl के भी कुछ रिचार्ज प्लांस आते हैं जिसमें हमें इसी तरह के Talktime Balance दिए जाते हैं जो एक Time तक Valid होता है |
जब जून 2021 में सभी टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपना रिचार्ज प्लान की कीमतें को बढ़ाया था तब इसी तरह के और भी कुछ Term हमारे सामने आए थे जैसे No Outgoing Sms और No Service Validity जिसके बारे में हमने वीडियो भी बनाया था जिसे आप देख सकते हैं |
Talktime Meaning In Hindi
हम सभी अपने नंबर मे रिचार्ज करते रहते है लेकिन काफी लोगों के मन मे सवाल उठता है की ये Talktime Recharge क्या होता है ? ऐसा सवाल उठना कोई नई बात नहीं है क्यूंकी आज के समय मे ज्यादातर लोग अनलिमिटेड रिचार्ज करते है जिसकी वजह से इन talktime रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ती |
जब भी आप रिचार्ज करने जाते है तो आपने देखा होगा की कुछ talktime recharge आते है जैसे 10, 20, 30, 50, 100 इत्यादि जिसमे हमे main balance मिलता है और आज के समय मे Famous Recharge Plan जो सिम चालू रखने के लिए होता है वो 99 रुपये का आता है जिसमे हमे 99 रुपये का talktime भी मिलता है तो ये सभी रिचार्ज प्लांस Talktime Recharge कहलाते है |
Talktime Recharge किस काम आता है ?
talktime recharge से हम बात कर सकते है sms भेज सकते है और इसी के साथ आप इसका इस्तेमाल सिम पोर्ट sms भेजने के लिए भी कर सकते है वैसे आज के समय मे कोई talktime रिचार्ज नहीं करता है क्यूंकी इससे बेहतर unlimited Recharge होते है |
Conclusion – Capped Talktime Meaning in Hindi
हमें उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल की मदद से Capped tt Meaning क्या होता है ? | Capped Talktime Meaning in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी अगर हां तो आप ही से अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेन्ट मे जरूर लिखे और हमारे Blog और यूट्यूब चैनल को भी फ्री में सब्सक्राइब करें जिससे आपको भविष्य मे भी ऐसे जानकारी मिल सके |
The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.