No Outgoing SMS Meaning In Hindi पूरी जानकारी 2023

No Outgoing Sms Meaning In Hindi दोस्तों आपने देखा होगा आज के टाइम पर जितने भी टेलीकॉम कंपनी है जैसे एयरटेल वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज में बदलाव किये हैं इसी के साथ  Jio और Bsnl सभी अपने रिचार्ज प्लान में समय-समय पर बदलाव करते रहते हैं |

हाल ही में सभी टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतो मैं भारी बढ़ोतरी कर दिया है अब सभी प्लान 20 से 25 % तक बढ़ चुके हैं |

तो ऐसे में आज के समय में हम सभी लोग जब भी रिचार्ज करने जाते हैं तो हमें उनके वेबसाइट पर कुछ No Outgoing SMS Plans देखने को मिलता है और अगर हम यह रिचार्ज कर लेते हैं तो क्या हमें s.m.s. मिलेगा या फिर नहीं सब कुछ जानने वाले हैं इस लेख में आपको पूरा डिटेल में No Outgoing SMS Meaning In Hindi के बारे में बताने वाले हैं तो आप इस लेख को आगे पढ़ते रहिए हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं |

दोस्तों अगर आपको याद हो तो मैं आपको बता दूं जून 2021 के महीने में वोडाफोन आईडिया Vi और Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान में भारी बदलाव किए थे जिसकी वजह से यह No Outgoing SMS आया पहले ऐसा नहीं होता था |

No Outgoing Sms Meaning In Hindi पूरी जानकारी

No आउटगोइंग Sms को जानने से पहले हम Outgoing Sms के बारे में समझ लेते हैं देखिए आउटगोइंग s.m.s. का मतलब यह होता है की अगर आप अपनी तरफ से किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं तो उसे ही Outgoing Sms कहते हैं मतलब आप अपने मोबाइल से अगर किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं तो वह जो मैसेज आप किसी को भेजेंगे वह Outgoing Sms होगा |

No Outgoing Sms Meaning In Hindi
No Outgoing Sms Meaning In Hindi

No Outgoing Sms क्या है ?

No Outgoing Sms का मतलब होता है कि आप अपने नंबर से किसी को भी s.m.s. नहीं भेज पाएंगे जैसा कि आपने देखा होगा बहुत सारे ऐसे प्लान आते हैं जिसमें हमें यह No आउटगोइंग एसएमएस देखने को मिलता है तो इसका आसान सा मतलब यही है कि आप अगर वह प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपको उस प्लान में कोई भी s.m.s. भेजने की Facility नहीं मिलेगी |

उदाहरण के तौर से vodafone-idea ( Vi ) ने अपने ₹99 का एक रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है तो जब आप उस प्लान को देखेंगे,

तो वहां पर भी आपको No आउटगोइंग Sms देखने को मिलेगा इसका मतलब यह है कि अगर आप यह रिचार्ज प्लान अपने नंबर में रिचार्ज करते हैं तो आपको s.m.s. भेजने की Facility नहीं मिलेगी और यहीं पर अगर हम बात करें 179 वाले प्लान के बारे में तो इस रिचार्ज प्लान में आप Message भेज सकते हैं |

No Outgoing Sms के फायदे

देखिए No आउटगोइंग एसएमएस के फायदे तो नहीं है क्योंकि हम सभी कभी ना कभी तो अपने नंबर से कोई Message भेजते ही होंगे देखिए जब भी हम कोई Banking काम करते हैं तो वहां पर भी हमारे फोन से Automatically Sms भेजा जाता है |

इसी के साथ ही साथ अगर हम अपने नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं तब भी हमें एक SMS भेजना पड़ता है जिसके लिए हमारे नंबर मे आउटगोइंग s.m.s. वाले रिचार्ज होने चाहिए |

No आउटगोइंग sms Plan उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो लोग अपने नंबर से कोई भी s.m.s. करते ही नहीं है |लेकिन अगर आप अपने नंबर को पोर्ट कराना चाहते हैं या फिर अपने नंबर से UPI Verification करवाना चाहते हैं उसके लिए आपको Outgoing Sms वाले रिचार्ज करवाने पड़ेंगे |

Outgoing Sms Recharge Plans

अब मैं आपको बता देता हूं कि Jio Airtel Bsnl और Vodafone Idea Vi में कौन से Outgoing Sms वाले Recharge Plans आते हैं |

Jio Outgoing Sms Recharge Plan

Jio ने अभी अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी किया है जिसकी वजह से अभी जिओ के सबसे सबसे सस्ता आउटगोइंग sms रिचार्ज ₹155 का है यह एक Unlimited Plan है जिसमें आपको 2GB का डाटा मिलता है और 300 s.m.s. पूरे 28 दिनों के लिए पहले यही प्लान ₹129 में आया करता था लेकिन 1 दिसंबर से इस प्लान की कीमत बढ़कर 155 हो गई है |

Airtel Outgoing Sms Recharge

अगर यहीं पर हम एयरटेल की बात करें तो एयरटेल में Outgoing Sms रिचार्ज 155 का है जिसमें यहां पर आपको 1GB का डाटा मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 s.m.s. मिलेगा पूरे 24 दिनों के लिए एयरटेल का यह सबसे सस्ता रिचार्ज है जिसमें आपको आउटगोइंग s.m.s. मिलता है |

Bsnl Outgoing Sms Recharge

बीएसएनएल ने अपनी Website पर Mention कर रखा है कि अगर आप एक Bsnl Prepaid User है तो आपको कम से कम ₹147 का रिचार्ज करना पड़ेगा |

जिसमें आपको Unlimited Voice Calling के साथ-साथ 2GB का डाटा मिलेगा पूरे 30 दिनों के लिए लेकिन Bsnl में इसमें भेजने के लिए आपके नंबर में टॉकटाइम बैलेंस होना चाहिए तभी आप s.m.s. कर सकते हैं तो इसलिए आपको ₹10 का अलग से रिचार्ज करना पड़ेगा जिसमें ₹7.47 मिलता है |

Vodafone Idea Vi Outgoing Sms Recharge

Jio और Airtel की तरह vodafone-idea Vi ने भी अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है अब यहां पर अगर आपको अपने Vi नंबर से s.m.s. करना होगा तो आपको कम से कम 179 का रिचार्ज करना होगा,

जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB का डाटा पूरे 28 दिनों के लिए मिलेगा यह सबसे सस्ता रिचार्ज है जिससे आप Vodafone Idea Vi में Sms भेज सकते हैं बाकी इससे ऊपर के जितने भी रिचार्ज Plans हैं उन सभी को रिचार्ज करके आप Sms भेज सकते हैं |

Conclusion – No Outgoing SMS Meaning In Hindi

उम्मीद है आपने इस लेख से सीखा होगा कि No Outgoing SMS Meaning In Hindi और इससे जुड़ी सारी जानकारियां तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चले और अगर आप हमारे Blog पर नए है तो सब्सक्राइब कर लीजिए और टेलीकॉम की दुनिया से जुड़ने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें |

No Outgoing SMS Meaning In Hindi
Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply