आज के इस लेख में मैं आपको बताता हूं की Airtel Distributor Kaise Bane क्या आप टेलीकॉम की दुनिया में दाखिल होना चाहते हैं एक एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर और महीने के 50 से 60 हजार की कमाई करना चाहते हैं तो चलिए
Airtel Distributor Kaise Bane – How to become Airtel Distributor
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि किसी भी कंपनी का रिटेलर बनाना काफी आसान काम है लेकिन Distributor Point बहुत कम लोगों को मिलता है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है हम आपको सभी चीजों के बारे में बताएंगे सबसे पहला काम आपको यह करना है कि आपको आपके एरिया में देखना है कि क्या कोई Airtel distributor है |
अगर हां तो आप एक एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर नहीं बन पाएंगे क्योंकि हर एरिया में सिर्फ एक ही डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आपको अपने एरिया के Airtel Tsm से मिलना होगा एयरटेल Tsm के पास बहुत ज्यादा areas होते हैं तो जिस भी एरिया में डिस्ट्रीब्यूटर की कमी होती है तो वह आपको उस एरिया में डिस्ट्रीब्यूटर बना देंगे तो tsm आपसे आपकी पूरी जानकारी लेंगे और आपके पिछले कुछ कामों को देखते हुए वह Decide करेंगे कि आपको एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर बनाना है या फिर नहीं एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर ज्यादातर वही लोग बनते हैं जो लोग पिछले कुछ सालों से एयरटेल पर रिटेलर हो या फिर किसी टेलीकॉम विभाग में उन्होंने काम किया है और उन्हें अच्छा खासा experience है |
क्योंकि जितने भी रिटेलर्स होते हैं उन सभी को डिस्ट्रीब्यूटर ही manage करते हैं इसी के साथ डिस्ट्रीब्यूटर FSE को भी बनाते हैं जिसका मतलब होता है Field Service Executive जिनका काम होता है की जगह जगह पर जो भी रिटेलर हैं उनको बैलेंस देना सिम कार्ड देना और जो उनको समस्याएं आ रही है उनका समाधान करना ।
एयरटेल डिस्ट्रिब्यटर बनने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए – Airtel Distributor Eligibility
एक बात और मैं आपको बताना चाहूंगा यहां पर आपकी योग्यता भी मांगी जाती है कि आपने पढ़ाई कहां तक की है तो यह सारी चीजें भी एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए मांगी जाती है क्योंकि आप सभी जानते हैं डिस्ट्रीब्यूटर मतलब बहुत सारे लोगों को मैनेज करना तो अगर कोई बंदा पढ़ा लिखा नहीं है |
तो वह इतने लोगों को कैसे सारी चीजें सिखाएगा और यहां पर अंग्रेजी मैं बहुत सारी चीजें होती हैं तो वह सब समझने में काफी मुश्किलें आती हैं तो इसीलिए एयरटेल कंपनी ने इसके लिए एक Criteria सेट किया है की जो भी लोग 10 पास है या फिर उससे आगे की पढ़ाई उन्होंने की है उन्हें ही एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट मिलता है |
एयरटेल डिस्ट्रिब्यटर बनने के लिए कितना पैसा लगता है ?
आज के समय में अगर आप कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको Investment तो करना ही पड़ेगा तभी जाकर आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार से अगर आप एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको पैसे लगाने पड़ेंगे तो यह सभी Depend करता है |
जिस एरिया में जितने ज्यादा लोग होते हैं उस एरिया में उतना ज्यादा पैसा एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर को लगाना पड़ता है तभी जाकर उस एरिया का Demand Fulfill करना होगा मतलब की लोगों का जरूरत पूरा होगा अगर आपको अभी भी समझ में नहीं आ रहा तो मैं आपको बता दु कि जिस एरिया में जितने ज्यादा लोग होंगे उतनी ज्यादा वहां पर सिम कार्ड बिकेगा उतना ज्यादा रिचार्ज होगा साथ ही साथ उस एरिया में ज्यादा रिटेलर का भी डिमांड होगा इसी हिसाब से डिस्ट्रीब्यूटर को ज्यादा पैसा लगाना पड़ेगा ।
वैसे डिस्ट्रीब्यूटर बनते समय 50000 का Security Deposit होता है यह जो ₹50000 है वह कंपनी सिक्योरिटी के तौर पर लेती है जिस का मेन उद्देश्य होता है कि आप मन लगाकर काम करें इस पैसे को कंपनी की तरफ से वापस कर दिया जाता है जब आप एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर का पद छोड़ देंगे तब सभी पैसे आपको वापस दे दिए जाएंगे इसे इसलिए लिया जाता है क्योंकि काफी लोग ऐसे होते हैं जो कि वाह वाही में काम ले लेते हैं लेकिन काम करते नहीं है तो ऐसे Situation में एयरटेल कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर को हटा देती है और सिक्योरिटी का पैसा जप्त कर लेती है अगर उसे घाटा होता है तो अगर नहीं तो वह आपको वापस कर देते हैं ऐसा मुझे लगता है बाकी आपका क्या विचार है आप बताइएगा कमेंट सेक्शन में बताइयेगा |
Airtel FSE कैसे बनाये
तो यहां पर आपको अपने एरिया के किसी ऐसे चालाक लड़के या फिर किसी ऐसे बंदे को खोजना है जो मार्केटिंग के काम से प्यार करता हो क्योंकि यहां पर जो भी लड़के को आप Airtel FSE बनाएंगे उसका काम होगा कि मार्केट में जाकर जितने भी रिटेलर्स आप से जुड़े हुए हैं उनको Balance देना सिम card देना और उनकी परेशानियों को समझ कर उसका समाधान करना तो जो भी बंदा इन सभी कामों में एक्सपर्ट हो या उसके अंदर सीखने की इच्छा हो उसे ही आपको Fse बनाना है |
क्योंकि fse ही आपकी तरक्की को निर्धारित करेगा जो भी कंपनी के तरफ से टारगेट होते हैं उन्हें पूरा इन्हीं के जरिए किया जा सकता है क्योंकि अगर यह Motivated रहेंगे तो यह रिटेलर को भी motivate करेंगे और रिटेलर मोटिवेट रहेंगे तो फिर वह अपने कस्टमर के साथ अच्छे से बातचीत करके उन्हें कंपनी के सर्विसेस को Provide करेंगे और अच्छा खासा Profit कमाएंगे और इसी के साथ आपका भी कमाई होता रहेगा |
और हां एक चीज और मैं आपको बता दूं कि किसी भी बंदे को आप Fse बना सकते हैं और fse का salary कंपनी की तरफ से आता है उसे आपको पैसे नहीं देना पड़ेगा वह कंपनी देगी जो कि काफी अच्छी बात है |
Airtel distributor कितना कमाते है ? – Airtel Distributor Income
अब बात कर लेते हैं कि यहां पर एक डिस्ट्रीब्यूटर कितना पैसा कमाते हैं ( Airtel Distributor income ) यह सभी Depend करता है कि वह कितना Service Provide कर पाते हैं क्योंकि वह जितना ज्यादा Balance बेचेंगे जितना ज्यादा वह सिम कार्ड बेचेंगे उसी से आपका कमाई होगा कई बार बीच में एमएनपी का ऑफर चलता है तो उससे भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो यहां पर सब कुछ डिपेंड करता है कि आप काम कितना कर रहे हैं कितना सर्विसेस प्रोवाइड कर रहे हैं |
अगर यहां पर हम बात करें तो वह ₹50000 से लेकर ₹60000 हर महीने कमा सकते हैं एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर को Plain Sim Card ₹4 में मिलता है वह रिटेलर को उसे ₹5 में बेचते हैं तो ₹1 यहां से कमाई हो जाती है और जब एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर लोड लेते हैं यानी कि जब वह बैलेंस डलवाते हैं तो उन्हें 1.5 % का कमीशन मिलता है |
तो कुछ इस तरह से एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं और एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर का ज्यादा कुछ काम भी नहीं होता है FSE और यहां पर Promoter की मदद से अच्छा पैसा बनाते हैं बस इन्हें वही Initial Investment करना होता है जो कि 50 – 60 हजार यानी कि अगर आप एक डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं तो करीब मान के चलिए कि आपके पास ₹100000 तो होना ही चाहिए |
Conclusion – Airtel Distributor Kaise Bane पूरी जानकारी – 2023
तो उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आप पता चला होंगे कि Airtel Distributor Kaise Bane तो इस लेख को शेयर करिएगा अपने दोस्तों के साथ और आप हमें यूट्यूब पर भी सब्सक्राइब कर सकते हैं साथ ही में हमारे blog को भी फ्री में Subscribe कर लीजिए ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!