Jio Retailer Kaise Bane 2024

  • Post author:
  • Post published:03/02/2024
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:03/02/2024

Jio Retailer Kaise Bane दोस्तो आज की दुनिया मे हर कोई आगे बढ़ना चाहता है और यही नही आगे बढ़ने वाली Company के साथ जुड़ने के साथ लोग पैसा कमाना चाहते है तो अगर हम अपने भारत की बात करे तो Telecom Sector में Reliance Jio पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से Grow हुआ और भारत का नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी बन गया है जिसमे इस समय कुल 445 million Subscribers है |

ऐसे में दोस्तो जिओ से जुड़कर काफी लोग पैसा कमा रहे है और कुछ लोग सोच रहे है कि आखिर जिओ से पैसे कैसे कमाये तो पैसे कमाने के बहुत ज्यादा तरीके है लेकिन आज हम जिओ रिटेलर कैसे बने और पैसे कमाये के बारे मे आपको बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है |

Jio Retailer Kaise Bane
Jio Retailer Kaise Bane

Jio Retailer Kaise Bane

अगर आप एक दुकनदार है तो आप भी जिओ से जुड़ना चाहते होंगे ताकि जो भी customers आपके पास Recharge या Sim Activation के लिए आते है वो घूम के ना जाये क्योंकि एक दुकनदार के लिए कस्टमर ही भगवान होता है और अगर आपके पास कोई दुकान नहीं है तो भी आप जिओ रिटेलर बन सकते है ? उसके बारे मे भी हम आपको बताएंगे |

देखिए रिटेलर बनाने के लिए आपको सबसे जरूरी है कि आप जिस किसी कंपनी से जुड़ रहे है तो उसके Business मे आपको अपना योगदान देना होगा क्यूंकी कोई भी कंपनी किसी को भी रिटेलर इसलिए बनाती है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा अपने Product और Services को मार्किट में पहुँचा सके और अपना ज्यादा Profit कर सके ।

देखिए अगर आपके पास दुकान है और आप एक जिओ की Retailer id लेना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी Jio Distributor से संपर्क करना पड़ेगा सिर्फ वही आपको Jio Retailer बना सकते है आज के समय मे काफी लोग कहते है की आप हमे 1000 रुपये दो और हम id दिला देंगे तो हम आपको बता दे की ऐसे चक्कर मे आप मत पड़ना |

क्यूंकी यह सब हम लोगों के साथ फ्रॉड करते है और इसे हम आपको इसलिए बता रहे है क्यूंकी काफी लोगों के साथ ऐसा हुआ है जिन्होंने हमे बताया बस हम आपसे यही कहना चाहते है की Jio Retailer Id सिर्फ और सिर्फ आपके नजदीकी Jio Distributor ही दे सकते है |

Jio Pos Lite मे Login कैसे करे ?

अगर आप कोई दुकान नहीं खोलना चाहते है लेकिन आप जिओ रिटेलर बनना चाहते है तो जिओ की तरफ से lockdown के समय मे Jio Pos Lite App लॉन्च किया गया था आप इसमे अपना id फ्री मे बना सकते है और लोगों का रिचार्ज करके पैसे कमा सकते है इसके बारे मे जादा जानने के लिए नीचे दिए गई विडिओ को देखे |

  • Download Jio Pos Lite App
  • App के अंदर आपको Permission को allow करना है।
  • फिर Sign Up बटन पर क्लिक करना है |
  • अपना email id और Jio Mobile Number डाले |
  • Generate Otp पर क्लिक करे
  • Otp डालकर Validate otp पर क्लिक करे
  • आपको अपने details को verify करना है
  • अपने work location और Term & Conditions पर क्लिक करके Continue करे |
  • फिर आपका अकाउंट बन जाएगा और आपको अपना id password डालकर Sign in कर लेना है |

Jio Retailer Registration

अब हम यह मान के चलता है कि आप इन सभी बातों को अच्छी तरह से समझ गए होंगे तो अब बात करते है कि कैसे Jio Retailer Registration कर सकते है Online सबसे पहले आपको Jio Official Website पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है या फिर अगर आपके नज़दीकी कोई भी Jio Store है तो वहाँ जा कर आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवा लीजिये उसके बाद अगर Jio Distributor को लगेगा कि आप रिटेलर बन के जिओ के प्रोडक्ट को बेच सकते है तो आपको वह Retailer Id दे देंगे ।

फिर आपने जो भी Mobile Number उनको दिया होगा उसपे 7 दिनों के अंदर एक SMS मिलेगा जिसमे आपको डिस्ट्रीब्यूटर की तरफ से PRM ID मिलेगा और उसका पासवर्ड भी मिलेगा जिसे आपको संभाल के रखना है क्योंकि जो भी काम होगा वो उसी id के द्वारा ही होगा आप कभी भी Password भूल जाते है तो कोई दिकत नही होगा क्योंकि उसे Reset किया जा सकता है लेकिन अगर आप PRM ID ही भूल जाएंगे तो दिक्कत हो सकता है ।

जिओ रिटेलर बनने के लिए कौन कौन सा Document लगेगा ?

आज के समय मे अगर हम कोई भी काम करने जाते है तो हमे Document तो देना ही पड़ता है चाहे वो School में Addmission करवाना हो या फिर जमीन ख़रीदना हो हर जगह पर डॉक्यूमेंट से ही हमारी पहचान होती है तो अब हम बात करते है अगर आप जिओ रिटेलर बनाना चाहते है तो आपको कोनसा id देना पड़ेगा |

  • AADHAR Card / Voter ID या कोई भी गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट
  • जिओ का Mobile Number
  • PAN CARD
  • और अपने दुकान का कोई भी डॉक्यूमेंट जो भी डिस्ट्रीब्यूटर आप से मांगे
  • आपका फ़ोटो

Jio Retailer App

हम रिटेलर बन गए अब बात आती है कि हम कैसे कस्टमर का Recharge, Sim Activation और Jio Phone Activation कैसे करेंगे तो जिओ ने इन सभी का एक Jio Retailer App निकाला है जो कि है Jio Pos Plus App जिससे आप कस्टमर का रिचार्ज बिल पेमेंट और सिम एक्टिवेशन से जुड़ी बहुत सारी चीज़ें आप कर सकते है ध्यान देने वाली बात यह है की Jio Pos Plus App आप तभी चला सकते जब आपको Jio Retailer id जिओ के डिस्ट्रिब्यटर के द्वारा मिला होगा |

Jio POS Plus एक ऐसा App है जो कि सिर्फ Retailer और Distributor ही इसका इस्तेमाल करते है और दोस्तो एक खास बात जो कि आपको जरूर जानना चाहिए वो यह है कि Jio POS Plus App आपको Google Play Store पर नहीं मिलता था लेकिन अब जिओ ने इसे प्ले स्टोर पर publish कर दिया तो अब आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है |

Jio Lapu Sim Price

देखिए Jio Lapu Sim के लिए आपको एक भी रुपए नहीं देना पड़ता है सिम बिल्कुल फ्री मे मिलता है बस जीतने रुपये का Balance लेते है आपको उतना ही देना पड़ता है बल्कि आपको उससे भी कम देना पड़ता है क्यूंकी उसपर आपको commission भी मिलता है कहने का मतलब साफ है आज कल आपको लपु सिम के लिए पैसे नहीं देने पड़ते है |

जिओ रिटेलर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

देखिए आम तौर पर हर काम के लिए उम्र 18 साल होना चाहिए तो ऐसे में आपका Age 18 या उससे ज्यादा होना चाहिए तभी आप जिओ रिटेलर बन सकते है क्यूंकी भारत मे 18 से कम उम्र के लोगों को सिम कार्ड नहीं मिलता है इससे हम आसानी से समझ सकते है की हमको जिओ retailer id नहीं मिल सकता है यह jio pos lite और jio pos plus दोनों apps के लिए मान्य होता है |

Jio Retailer Commission

दोस्तो अभी तक हमने बहुत सी बाते कर ली अब बात करते है कि जिओ रिटेलर कितना कमाते है और कितना कमीशन उनको मिलता है दोस्तो अगर पहले की बात करे तो यहाँ पहले 6.5 % का Commission मिलता था लेकिन अब के समय मे आपको सिर्फ और सिर्फ 4 % का ही कमीशन दिया जाता है और जो बचा हुआ 2.5 % आपको कुछ समय बाद दिये जाते है ।

तो अगर एक example से हम समझे तो अगर आप जिओ डिस्ट्रीब्यूटर से 1000 रुपये का बैलेंस लेते है तो आपको 1000 ₹ के 1040 रुपये मिलते है तो दोस्तो अगर हम बात करे कि एक जिओ रिटेलर कितना कमाई करते है तो इस सवाल का जवाब है जितना ज्यादा वह Sale करते है उतना ज्यादा वो कमाई करते है मतलब अगर वह 1000 रोज़ बेचते है तो महीने में 1200 रुपये उनका कमाई होगा |

अगर हम Jio pos lite के बारे मे बात करे तो वहा हमे 4% का कमिशन मिलता है जो सिर्फ और सिर्फ mobile recharge पर मिलता है |

Jio Retailer Customer Care Number

काफी बार हमसे किसी नंबर मे गलत रिचार्ज हो जाता है या फिर किसी नए ऑफर के बारे मे जानकारी प्राप्त करनी होती है तो ऐसे केस मे हमे Jio retailer customer care Number की जरूरत पड़ती है तो ऐसे समय मे आप 1299 पर कॉल कर सकते है और आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाएगा |

इसे भी पढ़े :-

Conclusion –  Jio Retailer Kaise Bane 2024

दोस्तो आज के इस आर्टिकल Jio Retailer Kaise Bane से आपको पूरी जानकारी मिली होगी और आप पूरी तरह से समझ पाये होंगे अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है और  अगर आपने अभी तक हमारे फेसबुक पेज को लाइक नही किया है तो आप उसे Like कर सकते है और हमारे Blog और Youtube Channel को सबस्क्राइब करे जिससे आपको इसी तरह के Articles मिलती रहे |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply